दिल्ली में इस समय टाइम्स लिटफेस्ट का आयोजन हो रहा है। इसके पहले दिन मशहूर फिल्म अभिनेता फंक्शन में शामिल हुए। गुलशन की फिल्म '' की काफी तारीफ हुई थी और इसे काफी अवॉर्ड भी मिले थे। उन्होंने ऑडियंस को बताया कि शुरू में उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। गुलशन ने बताया कि फिल्म की स्टोरीलाइन सुनने के बाद उन्हें यह काफी पसंद आई और उन्होंने इस फिल्म को फ्री में करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, 'जब मुझे 'आई एम कलाम' ऑफर हुई थी तो मैंने इस फिल्म से इनकार कर दिया था क्योंकि फिल्म का बजट मेरी फी के बराबर था। हालांकि जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी तो मुझे बहुत अच्छी लगी और मैंने फ्री में इस फिल्म को करने का निर्णय लिया।' गुलशन के निगेटिव रोल की ओर झुकाव के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे कई बार हीरो के रोल भी ऑफर हुए हैं लेकिन मैंने हमेशा उन्हें निभाने से इनकार कर दिया। मैं कभी हीरो बनना ही नहीं चाहता था। जब में फिल्म इंडस्ट्री में आया तो लोग फिल्म के लिए अपना लुक नहीं बदलना चाहते थे। यहां तक कि लोग अपने चेहरे पर मूंछें भी नहीं लगाना चाहते थे। उस समय पर मैंने अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया। अब देखिए, आमिर खान जैसे ऐक्टर्स भी अपने कैरक्टर को रियल दिखाने के लिए अपना लुक चेंज करते हैं।' विदेशी सिनेमा में काम करने के बारे में गुलशन ने कहा, 'जब मैं हॉलिवुड में गया तो हमारी फिल्में फिल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित की जाती थीं। उन लोगों को बॉलिवुड के बारे में बहुत कम जानकारी थी फिर चाहे फिल्म अमिताभ बच्चन की हो या दिलीप कुमार की। लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं और बॉलिवुड की अपनी एक अलग पहचान है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37Y2yXK
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment