Wednesday, December 25, 2019

Movie

पिछले कुछ समय से मीडिया में महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप की खबरें सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों हैदराबाद और उन्नाव में युवतियों को रेप के बाद जिंदा जलाने की घटनाओं से लोगों में काफी गुस्सा है। अब इस मुद्दे पर बॉलिवुड की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस ने भी अपनी राय जाहिर की है। उनका कहना है कि यह अच्छी बात है कि अब कम से कम रेप की घटनाओं को रिपोर्ट किया जा रहा है और लोग उसपर बात भी कर रहे हैं। काजोल ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि अब ऐसे काफी मामले सामने आ रहे हैं। अब इस मुद्दे पर काफी चर्चा की जा रही है। मुझे लगता है कि चर्चा करना अच्छी बात है क्योंकि इससे देश और समाज का माइंडसेट बदलता है। यह नया नहीं है बल्कि सदियों से होता चला आ रहा है लेकिन अब हम इस मुद्दे पर बात करते हैं वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि रेप के ऐसे मामलों को रिपोर्ट किया जा रहा है और यह अच्छी बात है।' उन्होंने कहा कि जहां तक रेप और यौन उत्पीड़न पीड़ितों की बात है तो हमारे समाज में अहम बदलाव आया है। जो लड़कियां पीड़ित हैं उन्हें अब ज्यादातर अपने माता-पिता से समर्थन मिलता है। काजोल ने कहा, 'अब हमें एहसास हो गया है कि ऐसी घटनाए पीड़िता नहीं बल्कि मुजरिम के लिए शर्म की बात हैं।' अपनी आने वाली फिल्म के बारे में काजोल ने बताया कि '' में वह मराठी योद्धा तानाजी मालसुरे की पत्नी सावित्रीबाई की भूमिका में नजर आएंगी। 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में और काजोल के अलावा सैफ अली खान, शरद केलकर और ल्यूक केनी अहम भूमिकाओं में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/379afsH
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment