Sunday, December 1, 2019

Movie

डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर इन दिनों कई सारे प्रॉजेक्‍ट्स में बिजी हैं। जहां उनकी 'गुड न्‍यूज' इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है, वहीं उन्‍होंने अपनी मल्‍टीस्‍टार फिल्‍म 'तख्‍त' के शूटिंग शेड्यूल की भी प्‍लानिंग कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'तख्‍त' अगले साल फरवरी में फ्लोर पर जाएगी। इस प्रॉजेक्‍ट से करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे बड़े नाम जुड़े हैं। कहा जा रहा है कि फिल्‍म के लिए करण ने 170 दिनों का शेड्यूल बनाया है। प्रॉडक्‍शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि करण तख्‍त की कहानी को फाइनल एडिट कर रहे हैं। इस बीच टीम स्‍टारकास्‍ट की डेट्स को लेकर काम कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई ऐक्‍टर्स अपने सीन्‍स को व्यक्तिगत रूप से शूट कर सकते हैं, वहीं रणवीर, विकी और करीना के कई शॉट्स साथ में हैं और ऐसे में इनका साथ में रहना जरूरी है। बता दें, फिल्‍म में अनिल कपूर शाहजहां के रोल में नजर आएंगे। यह उनकी पहली पीरियड ड्रामा फिल्‍म होगी। बात करें रणवीर की तो वह '83' में नजर आएंगे। वहीं, करीना कपूर अब 'गुड न्‍यूज' में दिखेंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35YLOOl
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment