Monday, August 3, 2020

Movie

एक दिन पहले ही के शव को ले जाने वाली ऐम्बुलेंस के ड्राइवर ने दावा किया था कि उसे इंटरनैशनल नंबरों से धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। ड्राइवर शहनवाज़ अब्दुल करीम ही अपने साथियों के साथ सुशांत के घर पहुंचे थे और उसके शव को कूपर हॉस्पिटल में लेकर गए थे। अब शहनवाज ने एक और चौंकाने वाला दावा किया है। यह दावा एक हिडन कैमरा इंटरव्यू में सामने आया है जो हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाऊ ने किया है। शहनवाज ने इस वीडियो में बताया है कि जब वह पहुंचे थे तो सुशांत की बॉडी लटकी हुई नहीं थी बल्कि नीचे उतार ली गई थी और उसे एक सफेद कपड़े में लपेट कर रखी हुई थी। इसके अलावा शहनवाज ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि सुशांत के शव की तस्वीरें के लोगों ने लेकर फेसबुक पर अपलोड की थीं। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस ने उनसे कहा था कि नानावटी हॉस्पिटल जाना है लेकिन बाद में कहा गया कि शव को कूपर हॉस्पिटल लेकर जाना है। बता दें कि पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि मुंबई पुलिस का कहना है कि उसकी जांच पूरी तरह प्रफेशनल है लेकिन लगातार उन पर जांच में ढिलाई बरतने का आरोप है। बिहार पुलिस के डीजीपी ने सीधे मुंबई पुलिस पर ठीक से जांच नहीं करने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा एक दिन पहले ही सुशांत के पिता ने भी एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि उन्होंने 25 फरवरी को मुंबई पुलिस से अपने बेटे की जान को खतरे का अंदेशा जताया था लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XnfPpa
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment