में सीबीआई की जांच जारी है। सीबीआई की टीम 8वें दिन जांच के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुकी है। सीबीआई ने आज रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है। इस बीच सैमुअल मिरांडा डीआरडीओ पहुंच चुके हैं। इस मामले में कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। सीबीआई के अलावा ईडी भी इस मामले की जांच कर रहा है। साथ ही इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ नारकोटिक्स ब्यूरो ने भी केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को रिया के भाई शौविक से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ की गई थी। इस बीच फरेंंसिक टीम सुबूत इकट्ठे करके इनकी जांच के लिए दिल्ली लौट गई है। रिया चक्रवर्ती डीआरडीओ गेस्ट हाउस के लिए रवाना सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से आज सीबीआई की पूछताछ करेगी। समन मिलने के बाद रिया डीआरडीओ के लिए रवाना हो चुकी हैं। इस बीच सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी भी सीबीआई के पास पहुंच चुके हैं। सैमुअल मिरांडा पहुंचे गेस्ट हाउस इसी बीच रिया के साथ काम करने सैमुअल मिरांडा डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं। सैमुअल से पहले भी पूछताछ हो चुकी है। रिया को समन भेजा गया है उनसे आज पूछताछ हो सकती है। सीबीआई केस के मुख्य गवाह सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से कई राउंड पूछताछ कर चुकी है। मुंबई में है नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम सुशांत की ऑटोप्सी में कई गड़बड़ियां नजर आई थीं। इस पर सीबीआई ने एम्स की मदद भी मांगी थी। फरेंसिक टीम सबूत इकट्ठे करके उनकी जांच के लिए दिल्ली वापस लौट गई है। रिया चक्रवर्ती के कुछ ड्रग चैट्स सामने आने के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो भी ऐक्शन में आ चुका है। शुक्रवार को जांच टीम मुंबई पहुंच चुकी है। जल्द ही रिया का ब्लड सैंपल लिया जा सकता है। एनसीबी ने रिया के अलावा उनके भाई शौविक और उनके दोस्तों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। इससे पहले रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनेशिंदे ने बयान दिया था, 'रिया ने अपनी लाइफ में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया है। वह किसी भी समय ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं।' रिया ने लगाई सुरक्षा देने की गुहार रिया चक्रवर्ती ने कल अपनी बिल्डिंग का वीडियो पोस्ट करके सुरक्षा की गुहार लगाई थी। हाई वोल्टेज ड्रामे के बा मुंबई पुलिस की सुरक्षा के बीच रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। रिया ने अपनी बिल्डिंग के गार्ड का वीडियो भी पोस्ट किया था। गार्ड का आरोप था कि मीडिया उनके साथ भी मारपीट कर रही है। रिया ने सुरक्षा की गुहार लगाई थी। ईडी ने रिया के फोन का डेटा किया क्लोन प्रवर्तन निदेशालय इस केस में PMLA के सेक्शन 66 के तहत जांच कर रहा है। ईडी ने रिया के दो मोबाइल फोन को क्लोन कर लिए हैं। इनके डेटा से पता चला है कि रिया सुशांत के पैसों का इस्तेमाल कर रही थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34Fv6WM
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment