Sunday, November 1, 2020

Movie

'बिग बॉस 14' में जहां घर के अंदर हर दिन समीकरण बदल रहे हैं, वहीं घर के बाहर भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। बीते दिनों शो में जान कुमार सानू के एक कॉमेंट पर खूब शोर मचा। जान के बयान को मराठी समुदाय का अपमान माना गया। चैनल वालों ने मुख्‍यमंत्री को चिट्ठी लिखकर माफी मांगी। खुद जान को बिग बॉस ने कंफेक्‍शन रूम में बुलाया और माफी मांगने को कहा। घर के बाहर जान कुमार सानू के पिता दिग्‍गज सिंगर कुमार सानू ने भी माफी मांगी। लेकिन इसके साथ ही उन्‍होंने जान की परवरिश पर सवाल उठाए। कहा कि पता नहीं, मां ने उन्‍हें कैसे संस्‍कार दिए हैं। लकिन वही कुमार सानू अब अपने बयान से पलट गए हैं।

Kumar Sanu advices Rahul Vaidya on nepotism praises Jaan and his mother: कुमार सानू ने जहां पहले बेटे जान कुमार सानू के मराठ‍ियों के अपमान पर माफीनामा जारी किया था और उनकी मां की परवरिश पर सवाल उठाए थे, वहीं अब वह बयान से पलट गए हैं। उन्‍होंने इस बार न‍ सिर्फ जान और उनकी मां की तारीफ की है, बल्‍क‍ि राहुल वैद्य को भी नसीहत दी है।


Bigg Boss 14: जान और उनकी मां पर बयान से पलटे कुमार सानू, राहुल वैद्य को दी तगड़ी नसीहत

'बिग बॉस 14' में जहां घर के अंदर हर दिन समीकरण बदल रहे हैं, वहीं घर के बाहर भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। बीते दिनों शो में जान कुमार सानू के एक कॉमेंट पर खूब शोर मचा। जान के बयान को मराठी समुदाय का अपमान माना गया। चैनल वालों ने मुख्‍यमंत्री को चिट्ठी लिखकर माफी मांगी। खुद जान को बिग बॉस ने कंफेक्‍शन रूम में बुलाया और माफी मांगने को कहा। घर के बाहर जान कुमार सानू के पिता दिग्‍गज सिंगर कुमार सानू ने भी माफी मांगी। लेकिन इसके साथ ही उन्‍होंने जान की परवरिश पर सवाल उठाए। कहा कि पता नहीं, मां ने उन्‍हें कैसे संस्‍कार दिए हैं। लकिन वही कुमार सानू अब अपने बयान से पलट गए हैं।



इस बार पूर्व पत्‍नी रीटा की भी की तारीफ
इस बार पूर्व पत्‍नी रीटा की भी की तारीफ

कुमार सानू ने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो पोस्‍ट किया है। इस वीडियो में वह जान कुमार सानू और उनकी मां व अपनी पूर्व पत्‍नी रीटा भट्टाचार्य की खूब तारीफ कर रहे हैं। कुमार सानू का इस तरह बयान से पलटना जहां एक और हर किसी को हैरान कर रहा है, वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि देर से ही सही कुमार सानू ने एक पिता होने का फर्ज तो निभाया। कम से कम वह अपने बेटे के साथ खड़े तो हुए।



कहा- पहले यही वीडियो बनाना चाहता था
कहा- पहले यही वीडियो बनाना चाहता था

वीडियो शेयर करते हुए कुमार सानू ने लिखा है, 'हाय फ्रेंड्स, सॉरी मैं ये वीडियो आपके लिए पहले बनाना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्‍य से माफीनामा पहले बनाना पड़ा, आशा है आप समझेंगे। आप सभी के प्‍यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्‍यवाद।'



'जान अच्‍छा लड़का, मां ने अच्‍छी श‍िक्षा दी है'
'जान अच्‍छा लड़का, मां ने अच्‍छी श‍िक्षा दी है'

वीडियो में कुमार सानू कहते हैं, 'आप सबको मेरा प्रणाम। आप लोग हैं तो मैं हूं। वर्ना कुछ भी नहीं। जान जो है मेरा बेटा जान, नॉर्मल लाइफ में वह एक बहुत ही अच्‍छा लड़का है। वह सब की मदद भी करता है। लेकिन बिग बॉस में जाने के बाद वहां का जो महौल है, वह प्रेशर में है और कभी कभी मुंह से कुछ न‍िकल जाता है, क्‍योंकि उम्र भी कम है। लेकिन एक चीज तो है कि उनके मम्‍मी ने उनको अच्‍छी श‍िक्षा दी है, अच्‍छे संस्‍कार दिए है। मैं कभी भी खुश नहीं था कि वह बिग बॉस में जाए। वहां जाना उनका खुद का चॉइस था। वह बिग बॉस देखते थे। वह बिग बॉस के फैन हैं। खुद ही ऑडिशन दिया, खुद ही सेलेक्‍ट हुआ। खुद ही गया अंदर। मैंने इसमें उसका कोई हेल्‍प नहीं किया।'



'राहुल आप बेटे जैसे हो, मुझे अपमान महसूस हुआ है'
'राहुल आप बेटे जैसे हो, मुझे अपमान महसूस हुआ है'

कुमार सानू ने आगे राहुल वैद्य को बेटा बोलते हुए नसीहत भी दी है और प्रहार भी किया है। कुमार सानू कहते हैं, 'राहुल जी आप मेरे बेटे जैसे हो। अच्‍छे सिंगर हो। हमने आपको सुना बहुत बार। बहुत जबरदस्‍त गाते हो। लेकिन एक बात है कि यदि कोई मां-बाप सेपरेटेड हो और यदि आपको उनको बार-बार यह बात याद दिलाओगे तो भावनाओं में कभी कभी कुछ निकल जाता है मुंह से। मुझे लगता है कि आपको यह बात ध्‍यान रखनी चाहिए। एक सिंगर होने के नाते मुझे बहुत अपमान महसूस होता है, जब ऐसी बातें होती हैं।'



'राहुल, आप खेल में रहो जान से दोस्‍ती करो'
'राहुल, आप खेल में रहो जान से दोस्‍ती करो'

यह नॉर्मल प्रोसेस है। जब दो लोगों में बनती नहीं है तो आपस में बात कर के दो लोग अलग हो जाते हैं। यह कोई नई बात नहीं है। लेकिन क्‍या है कि आप इस चीज को बार बार हैमर करते रहोगे तो यह अच्‍छी बात नहीं है। आप मेरे बेटे जैसे हो। मैं चाहता हूं कि आप दोनों उस खेल में रहो और साथ मिलकर रहो। एक-दूसरे को समझो। मेरे बेटे से भी कुछ गलती हुई है। लेकिन 40 साल बाद मुझे भी जब ऐसा सुनने को मिला तो मुझे अपमान महसूस हुआ। ऐसे मत बोला करो। खेल पर ध्‍यान दो।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mKRBiz
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment