Tuesday, April 27, 2021

Movie

आखिरकार सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और डॉ. संकेत भोसले (Dr. Sanket Bhosale) ने शादी कर ही ली। 'द कपिल शर्मा शो' () में नजर आईं सुगंधा और संकेत भोसले ने 26 अप्रैल को शादी के () सात फेरे लिए। शादी जालंधर में हुई, जिसमे परिवार और करीबी लोग व दोस्त शामिल हुए। प्रड्यूसर और सुगंधा की दोस्त प्रीति सिमोस () ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram पर न्यूली वेड कपल की तस्वीर शेयर कर शादी की बधाई दी। देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया ( Sanket Bhosale wedding photo) पर वायरल हो गई है। तस्वीर में दूल्हा बने संकेत भोसले ने येलो और वाइट कलर का आउटफिट पहना था, जबकि सुगंधा मिश्रा ने येलो कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज और पिंक लहंगा पहना। पढ़ें: मेहमानों का हुआ कोविड टेस्ट शादी में शामिल हुए सभी मेहमानों का एंट्री से पहले कोविड टेस्ट करवाया गया था और कोरोना से बचाव के सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए गए। हाल ही सुगंधा और संकेत की मेहंदी सेरिमनी से भी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जो सोशल मीडिया पर अब तक छाई हुई हैं। ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की लव स्टोरी एक अफवाह से शुरू हुई थी, पर उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कुछ दिन पहले ही ऑफिशल किया था। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में सुगंधा मिश्रा ने बताया था, 'संकेत और मैं अच्छे दोस्त थे। हमारे मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग तब आई जब डेटिंग की खबरें आने लगीं। तब तक हम एक-दूसरे को डेट भी नहीं कर रहे थे। मुझे अभी भी याद है कि जब पहली बार 3 साल पहले हमारी डेटिंग की खबर आई तो हमारे परिवार पीछे पड़ गए कि अगर ये अफवाहें सच हैं तो फिर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vmfBwR
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment