ऐक्ट्रेस और चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद पिछले दिनों ब्लड कैंसर होने के कारण खबरों में थीं। अब वह एक अलग ही कारण से सुर्खियों में आ गई हैं। किरण खेर और उनके पति ने एक लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिस पर यूजर्स इन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल किरण ने यह लेटर पीजीआई चंडीगढ़ में वेंटिलेटर की खरीद पर लिखा है। किरण खेर ने अपना एक लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने चंडीगढ़ के डेप्युटी कमिश्नर मंदीप सिंह बराड़ को के 1 करोड़ रुपये से पीजीआई चंडीगढ़ में COVID-19 के मरीजों के लिए वेंटिलेटर खरीदे जाने की गुजारिश की है। इस लेटर को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'अपने दिल में पूरी उम्मीद और प्रार्थनाओं के साथ, मैं अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये पीजीआई चंडीगढ़ को दान दे रही हूं ताकि COVID-19 के मरीजों के लिए तुरंत वेंटिलेटर खरीदे जा सकें। मैं अपने शहर चंडीगढ़ और उसके लोगों के साथ मजबूती से खड़ी हूं।' हालांकि किरण खेर के इस ट्वीट की भाषा लोगों को पसंद नहीं आई। खासतौर पर उन्होंने सांसद निधि को दान किए जाने की बात लिखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा अपने सिर ले लिया। लोग जमकर नाराजगी जताते हुए अनुपम खेर और किरण खेर से कह रहे हैं कि जनता का पैसा जनता पर ही खर्च किए जाने को दान नहीं कहा जाता। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने किरण और अनुपम से यह भी सवाल उठाया है कि आखिर उन्होंने अपनी जेब से कितना रुपया दान दिया है। देखें, कुछ यूजर्स के कॉमेंट्स: किरण खेर के अलावा अनुपम खेर ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट करने के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। यहां पर भी लोग अनुपम खेर और उनकी पत्नी पर जनता के पैसे को खर्च करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का जरिया बता रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xu1E1H
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment