Tuesday, April 27, 2021

Movie

'बिग बॉस 14' फेम अली गोनी (Aly Goni) और जैस्‍म‍िन भसीन (Jasmin Bhasin) का नया म्‍यूजिक वीडियो 'तू भी ताया जाएगा' (Tu Bhi Sataya Jayega) रिलीज हो गया है। मंगलवार को रिलीज होते ही यह सॉन्‍ग फैन्‍स और संगीत के कद्रदानों की जुबान पर चढ़ गया है। लेकिन असल जिंदगी से उलट इस गाने में अली और जैस्‍म‍िन के रिश्‍तों में सब ठीक नहीं है। यह गाना प्‍यार, दर्द और धोखे की दास्‍तान है। हालांकि, अली और जैस्‍म‍िन को पर्दे पर साथ देखकर उनके फैन्‍स फूले नहीं समा रहे हैं। नशे में धुत अली गोनी ने जैस्‍म‍िन को दिया धोखाविशाल मिश्रा (Vishal Mishra) ने इस गाने को गाया भी है और कंपोज भी किया है। म्‍यूजिक वीडियो की शुरुआत शराब के नशे में धुत अली गोनी से होती है, जो अपनी शादी की पहली रात को कमरे में दाख‍िल होते हैं। वह अपनी पत्‍नी यानी जैस्‍म‍िन भसीन के साथ बुरा बर्ताव करते हैं। करीब साढ़े चार मिनट के गाने में हम अली गोनी के किरदार को अपनी पत्‍नी को नरजअंदाज कर दूसरी लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते हुए देखते हैं। वीडियो में अंत में शादी से दुखी और लगातार धोखा खा रही जैस्‍म‍िन भसीन रिश्‍ते को तोड़ने का फैसला करती है। यही नहीं, वह अपने बेहूदा पति को सबक भी सिखाती है। दर्द, प्‍यार की चाह और धोखे की कहानीविशाल मिश्रा का यह गाना टूटे दिल वाले आश‍िकों को नई सौगात है। गाने के बोल इमोशनल करने वाले हैं, जबकि संगीत भी दिल को छूता है। अली गोनी और जैस्‍म‍िन भसीन ने म्‍यूजिक वीडियो में अपने किरदारों में जान डाल दी है। जैस्मि‍न का किरदार एक नई शादीशुदा लड़की के दर्द को बयां करता है, जो अपने पति से सिर्फ प्‍यार चाहती है। जबकि अली गोनी एक खलनायक की तरह उसके साथ बर्ताव करते हैं। 'बिग बॉस' में हुआ दोनों का प्‍यार और इजहारअली गोनी और जैस्‍म‍िन भसीन असल जिंदगी में लंबे समय से दोस्‍त थे। लेकिन 'बिग बॉस 14' में दोनों को एक-दूसरे से प्‍यार हुआ। शो में ही प्‍यार का इजहार हुआ और अब दोनों साथ-साथ जिंदगी बसर करने की तमन्‍ना रखते हैं। हालांकि दोनों ने शादी कब करेंगे? के सवाल हो फिलहाल होल्‍ड पर रखा हुआ है। दोनों का कहना है कि अभी वह एक-दूसरे के साथ को एंजॉय कर रहे हैं, शादी भी कर लेंगे। लेकिन फिलहाल ऐसा इरादा नहीं है। जैस्‍म‍िन के साथ म्‍यूजिक वीडियो पर क्‍या बोले अली'तू भी सताया जाएगा' गाने की शूटिंग को लेकर बीते दिनों अली गोनी ने कहा था, 'यह VYRL ओरिजिनल के साथ मेरा पहला म्‍यूजिक वीडियो है। यह एक खूबसूरत सॉन्‍ग है और विशाल मिश्रा सच में 'दिल तोड़ने वाले सॉन्‍ग्‍स' के राजा हैं।' अली बताते हैं कि जैस्मि‍न के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए बहुत आसान था, क्‍योंकि असल जिंदगी में उनकी केमिस्‍ट्री बहुत अच्‍छी है। इससे पहले अली और जैस्‍म‍िन टोनी कक्‍कड़ के सॉन्‍ग 'तेरा सूट' में भी साथ नजर आ चुके हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QCjVJN
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment