पॉप्युलर कमीडियन और डॉक्टर संकेत भोसले (Dr. Sanket Bhosale) ने हाल ही 'द कपिल शर्मा शो' () फेम सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) से शादी कर ली। दोनों काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और शादी भी 2-3 तीन टल चुकी थी। पर आखिरकार संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा ने 26 अप्रैल (Sanket Bhosale marriage) को जालंधर में सात फेरे ले ही लिए। शादी के बाद से ही सुगंधा और संकेत भोसले सोशल मीडिया पर अपनी मेहंदी और हल्दी से लेकर सगाई और () शादी तक की तस्वीरें व वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो चर्चा में हैं। हाल ही सुगंधा मिश्रा ने अपनी सगाई का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें संकेत भोसले रोते हुए दिख रहे हैं। दरअसल वीडियो में संकेत भोसले, वाइफ सुगंधा मिश्रा के बारे में दिल छू लेने वाली स्पीच देते हैं और बोलते-बोलते ही उनका गला रुंध जाता है। वह रोने लगते हैं। सुगंधा तुरंत उनके आंसू पोंछती हैं और चुप करवाती हैं। पढ़ें: वीडियो में संकेत भोसले कह रहे हैं, 'सुगंधा के लिए तो मैं एक चीज शुरू से ही कहता हूं कि तू बहुत खतरनाक है। मेरे हिसाब से तो सभी लड़कियों को खतरनाक ही होना चाहिए। लेकिन कोई लड़की सुगंधा जितनी खतरनाक नहीं हो सकती कि उसके प्यार में ही गिर जाओ आप। बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं....' इतना कहते ही संकेत भोसले रोने लगते हैं। सुगंधा मिश्रा तब प्यार से संकेत भोसले के आंसू पोंछती हैं और गले लगा लेती हैं। इस वीडियो को सुगंधा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sugandha Mishra Instagram) पर शेयर किया है और प्यारा कैप्शन लिखा है। वहीं इस वीडियो को देख संकेत भोसले हैरान रह गए और कॉमेंट किया, 'ये वाला वीडियो नहीं पोस्ट करना था।' पढ़ें: शादी में 20-25 लोग हुए शामिल, यूं शुरू हुई थी लव स्टोरी कोरोना महामारी के कारण सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की शादी में सिर्फ 20-25 लोग ही शामिल हुए थे और सभी का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। लव स्टोरी की बात करें तो हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में सुगंधा ने बताया था कि वह और संकेत अच्छे दोस्त थे। उन दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग तब आई जब डेटिंग की खबरें आने लगीं। डेटिंग की खबरें आने के बाद उनके परिवार वाले उनके पीछे पड़ गए और कहा कि वो दोनों जल्दी शादी कर लें।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vxiP0D
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment