मिथुन चक्रवर्ती की बहू () और ऐक्ट्रेस मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों सिर्फ 'अनुपमां' () शो को लेकर ही चर्चा में नहीं रहतीं, बल्कि वह अपने डांस ( dance) के लिए भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। 'अनुपमां' में काव्या का रोल प्ले करने वालीं मदालसा आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं। नियॉन ट्विन के साथ मदालसा का डांस मदालसा शर्मा ने अब अपना एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी जुड़वां के (Madalsa Sharma dance with neon twin) साथ एक अंग्रेजी सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनकी यह जुड़वां नियॉन लाइट्स के जरिए क्रिएट की गई। मदालसा के अपनी नियॉन ट्विन (neon twin) के साथ डांस मूव्स फैन्स को बहुत पसंद आ रहे हैं और वो खूब तारीफें कर रहे हैं। इस वीडियो को मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम () अकाउंट पर शेयर किया है। ऐक्ट्रेस शीला शर्मा की बेटी हैं मदालसा, फिल्मों में भी किया काम मदालसा शर्मा मशहूर फिल्म डायरेक्टर सुभाष शर्मा (Subhash Sharma) और ऐक्ट्रेस शीला शर्मा (Sheela Sharma) की बेटी हैं। उन्होंने 2009 में तेलुगु फिल्म से अपना ऐक्टिंग डेब्यू किया था। तेलुगु के अलावा मदालसा ने कन्नड़ और बॉलिवुड फिल्मों में भी काम किया। कई साल फिल्मों में किस्मत आजमान के बाद मदालसा शर्मा ने अपने ससुर मिथुन चक्रवर्ती की सलाह पर 2020 में टीवी की दुनिया में कदम रखा। मदालसा शर्मा ने तब 'अनुपमां' से टीवी पर डेब्यू किया और छा गईं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vqbRKV
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment