Thursday, September 2, 2021

Movie

ऐक्‍टर सिद्धार्थ शुक्‍ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर से फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री को तगड़ा झटका लगा है। 40 वर्ष की उम्र में उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। 'बालिका वधू' समेत तमाम शोज में नजर आ चुके सिद्धार्थ की पॉप्‍युलैरिटी एकदम से तब बढ़ गई, जब 'बिग बॉस 13' की ट्रोफी उन्‍होंने अपने नाम की। सीजन के दौरान वह को-कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के काफी करीब आ गए थे और उनकी लव स्‍टोरी की काफी चर्चा होने लगी। कैसी थी दोनों की केमिस्‍ट्री, इस स्‍टोरी में हम आपको बता रहे हैं...

सिद्धार्थ शुक्‍ला (Sidharth Shukla) को हार्ट अटैक की खबर ने फैंस को तोड़ दिया है। वह फैमिली के साथ-साथ अपनी खास दोस्‍त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के भी काफी करीब थे।


Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill का ऐसा था रिश्‍ता, तस्‍वीरों में देखें पूरी 'लव स्‍टोरी'

ऐक्‍टर सिद्धार्थ शुक्‍ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर से फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री को तगड़ा झटका लगा है। 40 वर्ष की उम्र में उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। 'बालिका वधू' समेत तमाम शोज में नजर आ चुके सिद्धार्थ की पॉप्‍युलैरिटी एकदम से तब बढ़ गई, जब 'बिग बॉस 13' की ट्रोफी उन्‍होंने अपने नाम की। सीजन के दौरान वह को-कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के काफी करीब आ गए थे और उनकी लव स्‍टोरी की काफी चर्चा होने लगी। कैसी थी दोनों की केमिस्‍ट्री, इस स्‍टोरी में हम आपको बता रहे हैं...



फैंस ने दिया #SidNaaz नाम
फैंस ने दिया #SidNaaz नाम

सिद्धार्थ और शहनाज एक-दूसरे से 'बिग बॉस 13' के घर में मिले थे। दोनों के बीच नोकझोंक होती रहती थी लेकिन समय के साथ वे करीब आने लगे। ट्विटर पर फैंस ने दोनों का नाम मिलाकर #SidNaaz रख दिया और यह आए दिन ट्रेंड होने लगा। शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए अपना प्‍यार कबूल किया लेकिन सिद्धार्थ उन्‍हें दोस्‍त ही बताते रहे।



जब सिद्धार्थ बोले- घर पर गर्लफ्रेंड है
जब सिद्धार्थ बोले- घर पर गर्लफ्रेंड है

हालांकि, अलग-अलग मौको पर दोनों इशारा देते रहे कि उनके बीच कुछ तो है। 'बिग बॉस 14' में सिद्धार्थ, गौहर खान और हिना खान 'तूफानी सीनियर्स' बनकर पहुंचे थे। इस दौरान गौहर जब सिद्धार्थ के करीब आ रही थीं तो उन्‍होंने मस्‍ती भरे अंदाज में कहा, 'घर पर मेरी गर्लफ्रेंड है।' इस पर गौहर ने कहा, 'तुम्‍हारे लिए अच्‍छा है। मैं तुम्‍हारे लिए खुश हूं।'



शहनाज ने माना प्‍यार
शहनाज ने माना प्‍यार

वहीं, शहनाज ने भी स्‍वीकार किया था कि वह 'बिग बॉस 14' सिद्धार्थ की वजह से ही देख रही हैं। उन्‍होंने कहा था, 'जितनी देर वो घर में है, शो देखूंगी। बाद में नहीं देखूंगी। बिग बॉस में ये सीनियर्स किसी वजह से ही हैं। सिद्धार्थ टीआरपी किंग है। शो थोड़ा चल रहा है उसको डालने से।'



सिद्धार्थ ने साथ में मनाया था बर्थडे
सिद्धार्थ ने साथ में मनाया था बर्थडे

यही नहीं, सिद्धार्थ और शहनाज ने एक साथ नए साल (2021) का वेलकम किया था। उनके सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके अलावा सिद्धार्थ ने 12 दिसंबर 2020 को अपना बर्थडे भी शहनाज के साथ मनाया था।



जब रिलेशनशिप स्‍टेटस पर दिया जवाब
जब रिलेशनशिप स्‍टेटस पर दिया जवाब

हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी' में सिद्धार्थ और शहनाज एकसाथ पहुंचे थे। दोनों ने 'कुछ कुछ होता है' के आइकॉनिक सीन पर परफॉर्म किया था। शहनाज के वायरल हुए 'त्‍वाडा कुत्‍ता टॉमी' पर भी कपल ने होस्‍ट करण जौहर के साथ डांस किया था। जब करण ने उनके रिलेशनशिप स्‍टेटस के बारे में पूछा तो कपल ने कहा कि जो खबरें चल रही हैं कि हमारा ब्रेकअप हो गया या हम लिव-इन में हैं, वे सब अफवाह हैं।



शादी की आईं खबरें
शादी की आईं खबरें

दिसंबर 2020 में ऐसी भी खबरें आई थीं कि दोनों ने शादी कर ली है। हालांकि, बाद में एक फैन से बातचीत के दौरान ट्विटर पर सिद्धार्थ ने कहा था कि वह कुंवारे हैं और कुछ लोगों ने जबरदस्‍ती उनकी शादी करा दी है। सिद्धार्थ और शहनाज एकसाथ म्‍यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा' में नजर आए थे जिसे फैंस का खूब प्‍यार मिला था। इसमें दोनों की केमिस्‍ट्री देखने के बाद लोग और भी कयास लगाने लगे कि वे रिलेशनशिप में हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38yI9tF
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment