Thursday, September 2, 2021

Movie

सिद्धार्थ शुक्ला () के लिए इस वक्त उनके सभी फैन्स दुखी हैं। उनके निधन की खबर से उनके घरवाले, पूरी इंडस्ट्री और फैन्स सदमे में हैं। किसी के लिए यकीन कर पाना यह मुश्किल है कि उनके चहेते सितारे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिद्धार्थ ने अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी और अपने लिए उन्होंने अनगिनत फैन्स बनाए थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने भले ही इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया में कदम रख दिया था, लेकिन उस दौरान वह ग्लैमर की दुनिया की तरफ भी खिंचे चले जा रहे थे। ऐक्टिंग में डेब्यू से पहले उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो () में काम किया था, जिसमें उनके साथ नजर आई थीं भोजपुरी ऐक्ट्रेस मोनालिसा। बता दें कि सिद्धार्थ ने साल 2008 में सिद्धार्थ ने ऐक्टिंग की दुनिया में कदम बढ़ाया था। सिद्धार्थ को पहला टीवी सीरियल मिला 'बाबुल का आंगन छूटे न', जिसमें उन्होंने शुभ राणावत की भूमिका निभाई थी और उनके ऑपोजिट नजर आई थीं आस्था चौधरी। लेकिन, सिद्धार्थ के कैमरे के सामने काम करने की बात करें तो वह था एक म्यूजिक ऐल्बम, जो काफी हिट हुआ था। सिद्धार्थ साल 2004 में 'रेशम का रूमाल' म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे, जिसे ईला अरुण ने अपनी दमदार आवाज में गाया था। इस वीडियो में सिद्धार्थ के साथ भोजपुरी और टीवी की दुनिया की मशहूर ऐक्ट्रेस मोनालिसा नजर आई थीं। वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया और सिद्धार्थ अपनी पर्सनैलिटी और अपने अंदाज से दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे। इसके बाद सिद्धार्थ ने कई टीवी शोज़ और फिल्मों में काम किया। सिद्धार्थ को 'बालिका वधू' के बाद 'बिग बॉस 13' में काफी पसंद किया गया। इस शो में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी के लोग दीवाने थे। दोनों ने अपनी खूबसूरत केमिस्ट्री से दर्शकों के दिलों पर जमकर राज किया। रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक (Sidharth Shukla heart attack) की वजह से हुई है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले दवाई खाई थी। लेकिन दवाई कौन सी ली थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि रात को सोने के बाद सिद्धार्थ फिर सुबह उठ नहीं पाए। सिद्धार्थ के निधन की खबर से पूरा देश इस वक्त शोक में है और हैरान भी। 'आजतक' की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी फिलहाल मुंबई के कूपर अस्पताल में है, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाना है। कहा जा रहा है कि अस्पताल ने इस बात पर पुष्टि की है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक से हुई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kOhsqM
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment