Friday, September 3, 2021

Movie

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी अपने आपमें कयामत थी। ऐसा शायद ही कोई हो, जो उन्हें साथ देखकर उनके बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग को महसूस न कर पाता हो। शहनाज और सिद्धार्थ की इस जोड़ी का जन्म 'बिग बॉस 13' में हुआ था। शो के अंदर शहनाज से सिद्धार्थ पर जिस तरह से खुलकर प्यार लुटाया, वह हर पल जैसे लोगों के दिलों में बस गया था। कैमरे पर शहनाज सिद्धार्थ से रोमांस का कोई मौका नहीं छोड़ती थीं। हाल ही में आखिरी बार कैमरे के सामने एक बार फिर दोनों के रोमांस ने अपना जादू दिखाया था। शहनाज और सिद्धार्थ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक थी। 'बिग बॉस13' में बात-बात पर सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार लुटाने वाली शहनाज को इस शो के बाद भी उनके साथ काम करने के कई मौके मिले। 'बिग बॉस' के साथ ही सिद्धार्थ और शहनाज गिल रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। शहनाज गिल और सिद्धार्थ शो के बाद कई म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए, जिसमें दोनों की रोमांटिक जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। सिडनाज का रोमांस हाल ही में आखिरी बार पर्दे पर तब दिखा जब दोनों 'डांस दीवाने 3' के सेट पर पहुंचे थे। दोनों ने 'एक हो गए हम और तुम' गाने पर दिल छू जाने वाला परफॉर्मेंस दिया था। सिद्धार्थ की बांहों में सना खूब नाची थी और जब माधुरी दीक्षित ने उनसे पूछा कि उनके लिए आइडल कौन है? तो सना ने सिद्धार्थ की तरफ दिखाते हुए कहा था- मुझे ये अच्छा लगता है। सना के इसी अंदाज पर सभी हंस पड़े थे। इस वीडियो के अंत में एक चूड़ी वाला सीन है, जिसे दोनों अपना फेवरेट बताते हैं और सिद्धार्थ सना से उसे पास आकर लेने को कहते हैं। यह रोमांस भले कैमरे पर दोनों दिखा रहे थे, लेकिन सिडनाज फैन्स की दिलें तब भी खूब धड़की थीं। बता दें कि सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज का इस वक्त बुरा हाल है। अली गोनी सिद्धार्थ के घर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जिस शहनाज को उन्होंने हमेशा हंसते देखा था, अब उनका हाल देखकर दिल टूट गया है। यहां यह भी बता दें कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ के आखिरी समय में शहनाज उनके पास ही थीं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शहनाज की गोद में सिद्धार्थ ने आखिरी सांस ली। शहनाज गिल इस वक्त सदमे में हैं। बताया गया है कि सिद्धार्थ शुक्ला असहज महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने शहनाज से वहीं पास रुकने को कहा और पीठ थपथपाने को कहा। बताया गया है कि जैसे-तैसे शहनाज की गोद में उन्हें नींद आ गई और फिर शहनाज की भी आंख लग गई। सुबह 7 बजे के आसपास जब शहनाज की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि सिद्धार्थ के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही है। यह देख शहनाज ने सिद्धार्थ को जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। कैमरे में कैद हुआ था सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज का आखिरी रोमांस, वीडियो का एक-एक पल दिल को छू जाने वाला इसके बाद शहनाज बुरी तरह से घबरा गईं और चिल्लाते हुए 15वे फ्लोर से 5वें फ्लोर पर आईं, जहां सिद्धार्थ की फैमिली रह रही थी। उन्होंने सिद्धार्थ की बहनों को बुलाया, जिन्होंने तुरंत ही फैमिली डॉक्टर को कॉल किया। फैमिली डॉक्टर जब घर आए तो उन्होंने सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38RIRmd
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment