ऐक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह () तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के 4 साल पुराने ड्रग्स केस (South film industry drugs case) में पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस पहुंच चुकी हैं। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने हाल ही इस मामले में 12 लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा था। इनमें रकुलप्रीत सिंह के अलावा डायरेक्टर जगन्नाथ पुरी (Jagannath Puri), राणा दग्गुबाती (), रवि तेजा (Ravi Teja), चार्मी कौर, नवदीप और मुमैत खान जैसे लोगों को पूछताछ के लिए 31 अगस्त से 22 सितंबर तक पेश होने के लिए कहा था। जहां कुछ दिन पहले डायरेक्टर जगन्नाथ पुरी से ईडी ने पूछताछ की, वहीं 3 सितंबर को रकुलप्रीत सिंह पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचीं। 8 सितंबर को राणा डग्गूबाती और 9 को रवि तेजा से पूछताछ ईडी ने रकुलप्रीत को 6 सितंबर को पेश होने के लिए कहा था और वह आज सुबह पूछताछ के लिए पहुंचीं। वहीं राणा दग्गुबाती को 8 सितंबर को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा गया है। जबकि ऐक्टर रवि तेजा को 9 सितंबर और मुमैत खान को 15 सितंबर को पेश होने के लिए समन मिला है। पढ़ें: यह है पूरा मामला ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ साल 2017 में हुआ था और उस वक्त 12 मामले दर्ज किए गए थे। उस वक्त कस्टम्स के अधिकारियों ने एक म्यूजिशन और दो अन्य को 30 लाख रुपये की कीमत की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह स्कूल-कॉलेजों में ड्रग्स सप्लाई करते हैं। पूछताछ में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कुछ बड़ी हस्तियों के भी नाम सामने आए थे। बताया जा रहा है कि इस ड्रग्स मामले में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 62 अन्य लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WSM9Tu
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment