यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) शुक्रवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश हुए। उनके खिलाफ पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। हनी सिंह सुनवाई के लिए अपने वकीलों के साथ पहुंचे। शालिनी तलवार का आरोप है कि उनका शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़न हुआ है और इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं। उन्होंने मुआवजे के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है। कोर्ट में रो पड़ी थीं शालिनी इससे पहले हुई मामले की सुनवाई के दौरान शालिनी तलवार कोर्ट में रो पड़ी थीं और मजिस्ट्रेट तानिया सिंह को बताया था कि उन्होंने अपने पति हनी सिंह को 10 साल दिए और हमेशा उनके लिए खड़ी रहीं लेकिन उन्होंने उनको छोड़ दिया। इस सुनवाई के दौरान हनी कोर्ट में पेश नहीं हुए और उनके काउंसिल ने बताया कि सिंगर की तबीयत ठीक नहीं है। घरेलू हिंसा के मामले को देखते हुए कोर्ट ने हनी से अपने मेडिकल रेकॉर्ड्स और इनकम टैक्स रिपोर्ट्स सबमिट करने को कहा गया। पत्नी के आरोपों से दुखी हनी इसके बाद हनी ने पत्नी के आरोपों पर अपना बयान जारी किया था। उन्होंने आरोपों को निंदनीय बताया और उन्हें बदनाम करने की साजिश बताई। हनी ने कहा, 'मैं पत्नी शलिनी तलवार के झूठे आरोपों से दर्द में हूं और दुखी हूं। घिनौने आरोप लगाए गए हैं। मैं इंडस्ट्री में 15 साल से हूं और देशभर के कलाकारों के साथ काम किया है।' हनी ने कहा- जूडिशल सिस्टम पर पूरा भरोसा हनी ने आगे कहा, 'सभी को पत्नी के साथ मेरे रिश्ते के बारे में पता है जो कि 10 साल से ऊपर तक मेरी क्रू का हिस्सा रही हैं। वह हमेशा मेरे शूट्स, इवेंट्स और मीटिंग्स में साथ जाती रहीं। मैं इन आरोपों का खंडन करता हूं लेकिन और कुछ नहीं बोलूंगा क्योंकि मामला कोर्ट में है। मुझे देश के जूडिशल सिस्टम पर पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि सच जल्द ही सामने होगा।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jGL75H
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment