दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पिछले साल 14 जून को मौत हो गई थी। एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' से पॉप्युलर हुए सुशांत की मौत को लेकर अब तक तमाम बातें सामने आ चुकी हैं। अब सुशांत को लेकर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे ने बात की है जो उनके साथ 7 साल तक रिलेशनशिप में थीं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने जब उनसे पूछा कि सुशांत की मौत के बाद से ही वह ट्रोल हो रही हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं कुछ नहीं कर सकती हूं। मेरे हाथ में कुछ नहीं है। लोगों को लगता है तब मुझे देवी बना देते हैं, लोगों को लगता है तब मुझे उतार देते हैं।' हर किसी को किया गया टार्गेट अंकिता ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि मैं पिछले 4 वर्षों में सुशांत की जिंदगी में कहीं थी। किसी और का गुस्सा मुझ पर निकालने का कोई मतलब नहीं है। मुझे लगता है कि इस प्रॉसेस के दौरान हर कोई टार्गेट किया गया और यह ठीक है। मुझे मालूम है कि मैं किसलिए खड़ी हुई और मुझे पता है कि मुझे क्या महसूस होता है। मुझे मालूम है कि मैं कहां से गुजरी हूं तो ठीक है।' 'बिग बॉस 15' का हिस्सा नहीं जब ऐक्ट्रेस से रिया चक्रवर्ती के साथ 'बिग बॉस 15' में जाने को लेकर चल रही रही खबरों पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका खंडन किया। अंकिता ने कहा, 'मैं पूरी तरह से इसे खारिज करती हूं। मैं कभी इसका हिस्सा नहीं रही हूं। सच कहूं तो मुझे बिग बॉस देखना पसंद है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैं इसका हिस्सा बन सकती हूं।' क्या रिया के खिलाफ बोलने से बिगड़े संबंध? सुशांत की मौत के बाद अंकिता ने ट्वीट किया किया था और दिवंगत ऐक्टर के सपॉर्ट में आवाज उठाई थी। जब यह पूछा गया कि दिवंगत ऐक्टर के बचाव में उतरने और रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बोलने से क्या उन्होंने इंडस्ट्री में बाकियों के साथ अपने संबंध खराब कर लिए तो ऐक्ट्रेस ने इससे भी इनकार किया। उन्होंने कहा, 'मैं इस लड़की को नहीं जानती हूं तो मैं क्या कहूं? मुझे सुशांत और रिया के रिलेशनशिप के बारे में भी नहीं मालूम था।' जिसके लिए स्टैंड लेना था, लिया अंकिता के मुताबिक, 'मैं रिया को लेकर कभी नहीं बोला। वह जहां भी रहे, भगवान उसे खुश रखें। मैंने किसी से कोई रिलेशन नहीं बिगाड़ा है क्योंकि मेरे किसी से रिलेशन थे ही नहीं। मेरा जिससे था, मैंने उसके लिए स्टैंड लिया। मुझे कोई पछतावा नहीं है।' वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता इन दिनों 'पवित्र रिश्ता 2' को लेकर बिजी हैं। इसके अलावा भी उनकी झोली में कुछ प्रॉजेक्ट्स हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WSZ8Ve
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment