'बिग बॉस 13' विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का जाना हर किसी को सदमा दे गया है। अब उनके जिम के ट्रेनर ने ऐक्टर से जुड़ी कई अहम बातें बताई हैं।
ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। किसी को यकीन नहीं हो पा रहा है कि अब सिद्धार्थ उनके बीच नहीं हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ऐक्टर के पुराने फोटोज और वीडियोज शेयर कर उन्हें याद कर रहे हैं। इस बीच उनके ट्रेनर ने बताया कि कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। इस वजह से वह अच्छी तरह एक्सर्साइज नहीं कर पा रहे थे। ट्रेनर ने और क्या कहा, आइए जानते हैं...
दो घंटे करते थे वर्कआउट
सिद्धार्थ के ट्रेनर ने बताया, 'सिद्धार्थ वर्कआउट तो दो घंटे के लिए ही करते थे लेकिन बीच में ब्रेक और रेस्ट करते-करते तीन से चार घंटे हो जाते थे। सिद्धार्थ मेरे केवल क्लाइंट ही नहीं थे बल्कि हमारे बीच एक गहरी दोस्ती थी। वह अक्सर अपने एक्सपीरियंस शेयर किया करते थे। मैंने उन्हें दोस्त से भी बढ़कर भाई का दर्जा दिया था। हम दोनों एक अलग तरह की बॉन्डिंग शेयर करते थे।'
बर्थडे के दिन हुई आखिरी मुलाकात
ट्रेनर के मुताबिक, 'मेरी आखिरी मुलाकात मेरे बर्थडे के दिन हुई थी। 24 अगस्त को मेरा जन्मदिन था और सिद्धार्थ जिम आए थे। उन्होंने मुझे विश किया, ट्रेनिंग की, फिर चले गए। मैं ट्रेनिंग के साथ-साथ ऐक्टिंग भी किया करता था और इसके लिए मैं 25 को शूटिंग के लिए भोपाल निकल रहा था। सिद्धार्थ ने मेरी खूब खिंचाई करते हुए कहा था कि तुम तो ऐक्टर बन जाओगे और मुझे टक्कर दोगे, मत जाओ शूटिंग, छोड़ो ऐक्टिंग। 24 अगस्त को ही हमारा आखिरी वर्कआउट था। मैंने उनसे कहा कि मैं 30 को वापस आ जाऊंगा तो सिद्धार्थ बोले कि मैं आपके असिस्टेंट की हेल्प से वर्कआउट कर लूंगा।'
सिद्धार्थ को नहीं लग रहा था अच्छा
ट्रेनर बताते हैं, '25 की सुबह सिद्धार्थ जिम आए। मैं तो था नहीं लेकिन मेरा असिस्टेंट था। हालांकि, उस दिन सिद्धार्थ ने महज 20 मिनट के लिए ही वर्कआउट किया। वह यह कहकर निकल गए कि अच्छा नहीं लग रहा है और मन नहीं है। यह भी कहा कि सोनू आएगा तो उसी के साथ करूंगा। बस 25 को ही वह आखिरी बार मेरे जिम आए थे।'
कॉल करना था मगर कर नहीं पाया
ट्रेनर ने बताया, 'मैं तीन दिन पहले ही लौटा हूं। सोच रहा था कि सिद्धार्थ को कॉल कर लेता हूं लेकिन नहीं कर पाया। कल रात को वाकई दो तीन बार ख्याल आया कि कॉल करके बोल दूं कि परसों से एक्सर्साइज करते हैं। बहुत मन था बात करने का लेकिन उन्हीं के डर से कॉल नहीं किया क्योंकि अगर आज नहीं मिल पाऊंगा तो वह गुस्सा करने लगेंगे।'
सिद्धार्थ गुस्से को भी कर देते थे जाहिर
ट्रेनर के मुताबिक, 'सिद्धार्थ बहुत ही स्ट्रेट फॉरवर्ड रहे थे। अगर उन्हें गुस्सा आता था तो वह मुझसे जाहिर करते थे। वह मुझसे बहुत प्यार करते थे। उन्होंने कभी मेरा नाम नहीं लिया, हमेशा सर कहकर ही बुलाया। हम रोजाना चार घंटे साथ गुजारते रहते थे। सुबह वह जिम के लिए आता थे और शाम को रनिंग के लिए मैं उनके कंपाउंड जाया करता था।'
सिद्धार्थ ने रनिंग के बारे में सुझाया
ट्रेनर ने बताया, 'लॉकडाउन के दौरान मेरा पेट निकल आया था। उसे कम करने के लिए ही सिद्धार्थ ने रनिंग का सुझाया था। हम उन्हीं की सोसायटी के गार्डन में दौड़ा करते थे। मैं अब भी विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि वह हमारे बीच नहीं हैं।'
सिद्धार्थ को देखने की नहीं हुई हिम्मत
ट्रेनर बताते हैं, 'मैं अस्पताल गया था। मेरी सिद्धार्थ को देखने की हिम्मत नहीं हुई। वहां उनके जीजाजी और छोटी बहन थे। जांच अब भी जारी है। दीदी ने अस्पताल से मुझे सिद्धार्थ के घर जाने को कहा। दीदी ने घर जाकर मां की देखभाल करने को बोला। मैं मम्मी के पास दो घंटे बैठा रहा।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DI2Qlo
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment