शहनाज गिल () ने कभी सोचा भी नहीं था कि जिस सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) पर वह इतनी जान छिड़कती थीं, जिसे वह अपना 'कुल्लू' बुलाती थीं, वह उन्हें यूं अचानक ही छोड़कर चला जाएगा। 'बिग बॉस' () के घर में सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज से वादा किया था कि वह हमेशा उनका साथ निभाएंगे। जब भी जरूरत होगी, हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। लेकिन अब सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं हैं। गुरुवार को सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक (Sidharth Shukla death) के कारण मौत हो गई और उसी के बाद से शहनाज सदमे में हैं। राहुल महाजन बोले- पीली पड़ गई हैं शहनाज राहुल महाजन (Rahul Mahajan) को जैसे ही सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर मिली, वह तुरंत उनके घर पहुंचे। वहां वह सिद्धार्थ की मां के साथ-साथ शहनाज गिल से भी मिले। शहनाज उस वक्त पुलिस को अपना बयान दे रही थीं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि शहनाज एकदम पीली पड़ी हुई थीं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानो कोई बहुत बड़ा तूफान आया हो और सबकुछ बहाकर ले गया हो।' पढ़ें: शहनाज की 'जान' थे सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ और शहनाज की पहली मुलाकात 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में हुई थी और उसी के दौरान उनका मजबूत रिश्ता बन गया था। सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। फैन्स ने तो सिद्धार्थ और शहनाज को 'सिडनाज' नाम तक दे दिया था। शहनाज सिद्धार्थ को बहुत पसंद करती थीं और वह उनके लिए अपने प्यार का इजहार भी कर चुकी थीं। लेकिन क्या पता था कि सिद्धार्थ एक दिन उनसे यूं दूर चले जाएंगे। आज शहनाज को वो बातें याद आ रही होंगी, जो सिद्धार्थ ने कभी उनसे 'बिग बॉस' के घर में कही थीं। सिद्धार्थ ने शहनाज को समझाया था कि लाइफ में कैसी भी परेशानी आए पर वह खुद को कमजोर न पड़ने दें। सिद्धार्थ ने यह भी कहा था कि जब भी कोई प्रॉब्लम आए तो शहनाज उन्हें फोन करें। उस टाइम का सिद्धार्थ और शहनाज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें: 'लाइफ में जब भी प्रॉब्लम आए, मुझे फोन करना' वीडियो में सिद्धार्थ, शहनाज गिल से कह रहे हैं, 'कभी भी ना खुद को हार्म (नुकसान) मत करना। चाहे कितनी भी बड़ी प्रॉब्लम आ जाए। तुम सब सही कर सकती हो और वो सब सही हो सकता है। तू कमजोर नहीं पड़ेगी ना कभी? जरूरी नहीं है कि लाइफ में एक करोड़ लोग तुम्हें पसंद करें। कोई एक भी पसंद करेगा तो काफी होता है। लाइफ में तुझे कभी भी कोई प्रॉब्लम आए तो मुझे कॉल कर देना। कोई भी प्रॉब्लम आए, तू मुझे फोन करना।' यहां देखिए शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला के वायरल वीडियो:
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WMDxxF
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment