'बिग बॉस ओटीटी' () से बाहर आने के बाद जिस तरह प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत से जोर का झटका लगा, उसी तरह दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) भी शॉक में रह गईं। दिव्या अग्रवाल को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है। दिव्या ने हाल ही सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ एक लाइव सेशन रखा, जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में भी बात की। दिव्या ने बताया कि उन्हें फिनाले से चंद पल पहले ही सिद्धार्थ की मौत की खबर मिली थी, जिसे सुनकर उनका गहरा धक्का लगा। फिनाले से चंद मिनट पहले मिली खबर वह एकदम सुन्न हो गई थीं। दिव्या ने बताया कि वह अभी भी सिद्धार्थ की मौत को कबूल नहीं कर पा रही हैं। सबकुछ सपने जैसा लग रहा है। दिव्या ने फैन्स के साथ किए लाइव सेशन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें एक फैन के सवाल के जवाब में वह कह रही हैं, 'फिनाले पर मेरी डांस परफॉर्मेंस से थोड़ा पहले ही मुझे सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में पता चला। वह मेरे फेवरिट थे। ऐसा होता ही नहीं है कि मैं उन्हें मिस ना करूं। सपने जैसा लगता है। अभी भी यकीन नहीं होता है। इंस्टाग्राम पर भी देखती हूं तो लगता है कुछ गलत ही सुना है।' सिद्धार्थ से यह बात सुनना चाहती थीं दिव्या दिव्या अग्रवाल ने आगे कहा, 'मैं सिद्धार्थ शुक्ला के अप्रूवल का इंतजार कर रही थी कि अब मैं 'बिग बॉस' से बाहर आई हूं तो हो सकता है सिद्धार्थ शुक्ला मुझे बोले 'वैरी वेल प्लेड' (very well played)...उम्मीद करती हूं कि उन्हें मुझ पर गर्व होगा।' पढ़ें: 'जिन्हें हम प्यार करते हैं वो दूर नहीं जाते' दिव्या अग्रवाल ने अपनी इंस्टाग्राम (Divya Agarwal Instagram) स्टोरी पर सिदार्थ शुक्ला की एक तस्वीर शेयर कर न सिर्फ उनको शुक्रिया अदा किया, बल्कि एक भावुक पोस्ट भी लिखा। दिव्या ने सिद्धार्थ को याद करते हुए लिखा, 'किसी ने सच ही कहा था कि जिन्हें हम प्यार करते हैं और जिन्हें हम खो देते हैं वो ताउम्र दिलों से जुड़े रहते हैं। मैंने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में अपनी फिनाले परफॉर्मेंस से कुछ देर पहले सुना। मैं शॉक में थी और सुन्न हो गई। उनकी प्रफेशनल जर्नी ने न सिर्फ मुझे बल्कि इंडस्ट्री में और भी लोगों को बहुत कुछ सिखाया, इंस्पायर किया। वह एक चमकती पर्सनैलिटी थे। एक प्यारे बेटे और एक खूबसूरत दोस्त- सिद्धार्थ शुक्ला। जिन्हें हम प्यार करते हैं, वो कभी दूर नहीं जाते। वो हमारी यादों में और बातों में हमेशा जिंदा रहते हैं।' सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। फैन्स अभी तक उनकी मौत के सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं और सोशल मीडिया पर रोज ऐक्टर की याद में पोस्ट करते रहते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CuSBzk
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment