इंडियन टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के शुरू होने में बस चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। इस सीजन को सलमान खान () होस्ट करेंगे। 'बिग बॉस 15' की थीम जंगल पर आधारित होगी। शो में कंटेस्टेंट्स का सफर बेहद मुश्किल रहने वाला है। इसका इशारा सलमान 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15 theme and promo) के प्रोमोज में दे चुके हैं। मेकर्स शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को रिवील करना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच खबर है कि मेकर्स ने सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan in Bigg Boss 15) को 'बिग बॉस 15' के लिए कन्फर्म कर लिया है। 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आए प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) 'बिग बॉस 15' के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। अब उनके बाद अफसाना खान का नाम सामने आया है। 'द खबरी' ने एक ट्वीट में इसका दावा किया है। कौन हैं अफसाना खान? अफसाना खान एक पॉप्युलर पंजाबी सिंगर, ऐक्ट्रेस और सॉन्ग राइटर हैं। उन्होंने साल 2012 में सिंगिंग रियलिटी शो 'वॉइस ऑफ पंजाब 3' से अपने करियर की शुरुआत की थी। अफसाना खान कई हिट पंजाबी गाने दे चुकी हैं। अफसाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर किए हैं और एक पोस्ट में बताया है कि उनके पास फैन्स के लिए सरप्राइज है। फैन्स इस पोस्ट पर कॉमेंट कर रहे हैं कि वह 'बिग बॉस 15' में नजर आने वाली हैं। रति पांडे और तेजस्वी प्रकाश को भी किया अप्रोच वहीं 'बिग बॉस 15' के लिए रति पांडे और तेजस्वी प्रकाश का नाम भी सामने आया है। 'स्पॉटबॉय' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी प्रकाश 'कॉमिडी शो' में नजर आ रही थीं, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उन्होंने शूट पर आना छोड़ दिया है। सोर्स के मुताबिक, तेजस्वी प्रकाश पिछले 3 हफ्तों से 'कॉमिडी शो' की शूटिंग नहीं कर रही हैं और 'बिग बॉस 15' में जाने की प्लानिंग कर रही हैं। हालांकि तेजस्वी प्रकाश या मेकर्स ने इस पर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है। ऐक्ट्रेस रति पांडे को लेकर भी ऐसी ही चर्चा है। कहा जा रहा है कि रति पांडे को भी मेकर्स ने 'बिग बॉस 15' के लिए अप्रोच किया है। लेकिन इसे लेकर भी कुछ पुष्टि नहीं की गई है। रति पांडे हाल ही टीवी शो 'शादी मुबारक' में नजर आई थीं। इस शो में वह मानव गोहिल के ऑपोजिट थीं। 'बिग बॉस 15' के लिए मानव गोहिल के नाम की भी चर्चा हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3AvGnWM
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment