इस बात में कोई शक नहीं कि मौनी रॉय (Mouni Roy) बॉलिवुड की सबसे स्टनिंग ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनके साथ हर ऐक्टर ऑनस्क्रीन रोमांस करना चाहता है लेकिन इस बात में पूरी सच्चाई नहीं है। हाल ही में सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने ऐक्ट्रेस को किस करने से इनकार कर दिया जब वे अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे। जुबिन रोमांस के पार्ट पर ठीक थे लेकिन किसिंग को लेकर अडिग थे कि नहीं करना है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नौटियाल और रॉय पहली बार सिंगल 'दिल गलती कर बैठा है' के लिए एकसाथ आए हैं। जुबिन को लगा मजाक जुबिन को शूटिंग के दौरान बताया गया कि उनका अगला शॉट मौनी को किस करने का होगा। पहले सिंगर को लगपा कि क्रू उनके साथ मजाक कर रहा है लेकिन कुछ मिनट के बाद जब सभी ने उनसे कहा कि यह कोई प्रैंक नहीं है और ऐसा होना है तो उन्होंने ना कर दिया। मौनी ने क्या कहा? जुबिन के इस रिऐक्शन के बाद मौनी ने भी कहा कि वह उन्हें किस नहीं करना चाहती हैं। जुबिन इसके तुरंत बाद मौनी के पास गए और कहा कि वह इसे पर्सनली न लें। हालांकि, असल में यह प्रैंक ही था। इस जोक के टार्गेट जुबिन थे और मौनी ने बखूबी अपना रोल प्ले किया। अब 'ब्रहास्त्र' में दिखेंगी मौनी वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी अब अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रहास्त्र' में नजर आएंगी। फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाड़ियां जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CKkN1f
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment