पिछले साल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद करके सुर्खियों में आए ऐक्टर के घर पर हाल में आयकर विभाग ने छापेमारी की। सोनू सूद पर आरोप है कि उन्होंने अपने फाउंडेशन को मिले फंड के जरिए 20 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है। अब सोनू सूद ने इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखी है और कहा है कि उनके काम से तो जांच करने वाले टैक्स अधिकारी भी खुश थे। हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए सोनू ने कहा, 'मैंने टैक्स अधिकारियों को सारे डॉक्यूमेंट्स दिए हैं। यहां तक कि उनको जो चाहिए थे उससे ज्यादा दिए हैं। मेरे पास लखनऊ या जयपुर में एक इंच भी जमीन नहीं है जिसके आरोप लगाए गए हैं। जहां तक विदेशी चंदे में हेराफेरी की बात है तो कोई भी कंपनी जो 3 साल या ज्यादा सालों से रजिस्टर्ड है, उसे फंड पाने के लिए FCRA में रजिस्टर कराना होता है। मेरा फाउंडेशन रजिस्टर ही नहीं है तो मैं ऐसे फंड्स ले ही नहीं सकता हूं। ये विदेशी चंदा नहीं बल्कि क्राउडफंडिंग से इकट्ठा हुआ पैसा है। इसमें जमा सारा पैसा हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज को जाना है। यह आरोप ही गलत है क्योंकि पैसा न तो इंडिया में आया है और न ही मेरे फाउंडेशन में। मेरे अकाउंट में एक डॉलर तक नहीं आया है।' सोनू सूद पर आरोप है कि उन्होंने दान में मिले पैसे का पूरा इस्तेमाल नहीं किया है। इस पर उन्होंने कहा, 'किसी भी फाउंडेशन को मिले फंड को इस्तेमाल करने के लिए एक साल का वक्त होता है। अगर फंड्स इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं तो आप एक साल और इन्हें इस्तेमाल करने के लिए बढ़ोतरी कर सकती है। यही नियम है। मैंने अपनी फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन कुछ महीने पहले ही कराया है। इससे पहले हम पैसा इकट्ठा ही नहीं कर रहे थे। मैंने पिछले 4-5 महीने से ही पैसा इकट्ठा किया है। नियम के हिसाब से मैं इस पैसे को 7-8 महीने में कहीं भी इस्तेमाल कर सकता हूं। मैं लोगों की मेहनत की कमाई को बेकार नहीं जाने दूंगा। इस फंड में मेरा खुद का कमाया पैसा भी पड़ा हुआ है जो मैंने दान किया है।' सोनू सूद ने अपने घर पर पड़े छापे के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया, 'यह चौंकाने वाला था कि अचानक एक सुबह आपके घर पर टैक्स अधिकारी आ जाएं। मेरा छोटा बेटा कई दिनों तक घर में ही फंस गया था क्योंकि जब तक टैक्स अधिकारी जांच करते हैं तब तक कोई भी बाहर नहीं जा सकता है। मैं एक बहुत अच्छा होस्ट हूं और मैंने टैक्स अधिकारियों का बहुत ख्याल रखा। 4 दिनों के बाद टैक्स अधिकारियों ने भी माना कि यह उनका अभी तक का सबसे अच्छा एक्सपीरियंस था। और मैंने कहा कि मैं भी आप लोगों को मिस करूंगा। टैक्स अधिकारियों ने मेरे काम की भी खूब तारीफ की थी।' पॉलिटिक्स जॉइन करने के सवाल पर सोनू सूद ने कहा, 'मैं राजनीति की बहुत इज्जत करता हूं। हमारे पास पहले ही अच्छे पॉलिटिशंस हैं। जहां तक मेरी बात है तो मैं इसके लिए अभी मानसिक तौर पर तैयार नहीं हूं। मुझे नहीं पता 2 साल या 4 साल के बाद क्या होगा। मैं कभी किसी चीज से इनकार नहीं करता लेकिन अभी मैं पॉलिटिक्स जॉइन करने के मूड में नहीं हूं। मैं अभी हाल ही में राज्यसभा सांसद को 2 ऑफर्स को ठुकरा चुका हूं। मुझे लगता है कि अभी यह राजनीति में आने का सही समय नहीं हैं। जब मैं इसके लिए तैयार होऊंगा तो ऑफर्स भी स्वीकार कर लूंगा।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XPoZ0J
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment