Thursday, September 23, 2021

Movie

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस वक्त मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं, जहां से वह रोजाना दिलकश तस्वीरें शेयर कर रही हैं। हाल ही उन्होंने पति सैफ अली खान () के साथ अपना बर्थडे मनाया, जिसकी तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर छाई हैं। इसी बीच करीना ने अपनी एक स्टनिंग (Kareena Kapoor mirror selie Maldives) तस्वीर शेयर की है, जो खूब चर्चा बटोर रही है। इस तस्वीर में करीना ब्लैक कलर की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। करीना ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, 'चलो अब गर्मियां खत्म।' करीना की यह मिरर सेल्फी इंटरनेट पर छाई हुई है। इसमें वह बिकिनी के ऊपर एक शर्ट पहने दिख रही हैं। पढ़ें: बता दें कि करीना कपूर का 21 सितंबर को बर्थडे था, जिसे उन्होंने बहुत ही यादगार तरीके से मनाया। पति सैफ अली खान ने भी उन्हें सरप्राइज दिए। बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद करीना ने फैन्स के लिए स्पेशल नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने सभी को थैंक्यू कहा था। इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए गए पोस्ट में करीना कपूर ने लिखा था, 'आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैंने हर किसी के मेसेज का जवाब देने की कोशिश की। सॉरी अगर कोई छूट गया हो तो। बहुत ही गजब का दिन रहा आज।' पढ़ें: प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha) में नजर आएंगी। पिछले कुछ दिनों से वह 'सीता: द इन्कार्नेशन' (Sita- The Incarnation) फिल्म में सीता के रोल को लेकर चर्चा में रहीं। कहा जा रहा था कि उन्होंने सीता के रोल के लिए 12 करोड़ रुपये मांगे थे। लेकिन हाल ही मेकर्स ने कन्फर्म किया कि सीता के रोल के लिए करीना को कभी अप्रोच नहीं किया गया। उनकी पहली पसंद हमेशा से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) रहीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XKefkD
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment