पॉप्युलर कॉमिडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Show) ने नए सीजन के साथ हाल ही टीवी पर वापसी की। लेकिन वापसी के कुछ वक्त बाद ही यह शो मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है। इस शो के एपिसोड के खिलाफ मध्य प्रदेश की शिवपुरी जिला अदालत में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। कोर्ट रूम सीन में शराब वाला सीन बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' के जिस एपिसोड के खिलाफ यह शिकायत दर्ज की गई है, वह 19 जनवरी 2020 को टेलिकास्ट किया गया था। बाद में 24 अप्रैल 2021 को इसका रिपीट टेलिकास्ट किया गया था। वकील ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि शो में कलाकारों को नशे में कोर्टरूम सेट पर ऐक्ट करते हुए दिखाया गया था जिसमें अदालत की तौहीन की गई है। इस एपिसोड में कलाकार एक कोर्टरूम सीन करते हुए स्टेज पर शराब पीते हुए दिखाए गए। पढ़ें: राम रहीम की नकल कीकू शारदा को पड़ी भारी साल 2016-17 में कमीडियन कीकू शारदा ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख रहे राम रहीम सिंह की नकल की थी, जिसके कारण वह भक्तों के निशाने पर आ गए थे। उस वक्त राम रहीम के भक्तों ने कीकू शारदा के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवा दिया था। बाद में कीकू शारदा को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। हालांकि फिर कीकू शारदा को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया था। प्रेगनेंट महिलाओं के लिए बोले आपत्तिजनक शब्द कपिल शर्मा उस वक्त कानूनी पचड़े में फंस गए थे जब उन्होंने अपने शो 'कॉमिडी नाइट्स विद कपिल' में प्रेगनेंट महिलाओं पर एक आपत्तिजन जोक सुनाया था। तब उनके खिलाफ महाराष्ट्र के एक महिला संगठन ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में महिला संगठन ने कहा था कि कपिल शर्मा ने अपने कॉमिडी शो में प्रेगनेंट महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। नर्सों का उड़ाया मजाक, फेडरेशन ने दिया धरना साल 2016 में कपिल शर्मा का कॉमिडी शो उस वक्त मुश्किल में आ गया था जब एक एपिसोड में कमीडियन ने नर्सों का मजाक उड़ाया था। उस एपिसोड में अक्षय कुमार ने नर्स बने एक कलाकार के चेहरे पर पानी फेंका, जिसके बाद कीकू शारदा ने उस नर्स की पिटाई की थी। उस एपिसोड में नर्सों को छोटे कपड़ों में भी दिखाय गया था, जिसे कारण नर्सों ने धरना दे दिया था। तब ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन की अगुवाई में नर्सों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था और कपिल शर्मा से माफी मांगने की मांग की थी। चित्रगुप्त पर टिप्पणी, कायस्थ समाज से मांगी माफी साल 2020 में कपिल शर्मा ने अपने कॉमिडी शो के एक एपिसोड में चित्रगुप्त पर टिप्पणी कर दी थी, जिस पर कायस्थ समाज ने नाराजगी जाहिर की थी। कायस्थ समाज ने कपिल शर्मा की उस टिप्पणी पर खूब विरोध जताया। तब मामला गरमाते देख कपिल शर्मा को पब्लिकली कायस्थ समाज से माफी मांगनी पड़ी थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZtNbqf
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment