बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के अपने हिरोइनों के साथ अफेयर की काफी अफवाहें उड़ती रही हैं। एक समय पर शाहरुख और काजोल के अफेयर की भी खूब खबरें चर्चे में रही थीं तब खुद उन्होंने इस पर तीखा रिऐक्शन दिया था।
बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। एक समय ऐसा भी आया था जब शाहरुख खान और काजोल के बीच अफेयर की चर्चा उड़ी थी। ऐसी अफवाहों पर शाहरुख खान ने खुलकर जवाब दिया था। वैसे केवल काजोल ही नहीं बल्कि जूही चावला और प्रियंका चोपड़ा के साथ भी शाहरुख के अफेयर की खूब अफवाहें फैली थीं।
काजोल के बारे में बोले थे शाहरुख- वह एक बच्ची है
एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने मीडिया में उनके और काजोल के अफेयर के बारे में बोलते हुए कहा, 'क्या काजोल और मैं? वह एक बच्ची है और तनूजा आंटी की बेटी है। वह मेरी बहन जैसी है और गौरी भी उसे पसंद करती हैं।'
'मैं अपनी किसी हिरोइन के साथ नहीं सोया'
एक अन्य इंटरव्यू में शाहरुख हिरोइनों के साथ अपने अफेयर की चर्चा में कहा था, 'मैंने जूही, माधुरी, मनीषा, शिल्पा, सोनाली, नगमा, सुचित्रा कृष्णमूर्ती, उर्मिला जैसी हिरोइनों के साथ काम किया। मैं इनके साथ सोया नहीं हूं और न ही मैं काजोल के साथ सोया हूं।'
'मैं और लड़कियों के पीछे क्यों भागूंगा?'
शाहरुख ने कहा कि वह GAY नहीं हैं लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि वह किसी भी साथ में काम करने वाली लड़की के साथ सो जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी महिला का कैरेक्टर, बुद्धिमानी और सुंदरता उन्हें अट्रैक्ट करती है। शाहरुख ने इस पर आगे कहा, 'मेरी पत्नी गौरी के पास ये सारी खूबियां हैं तो मैं और लड़कियों के पीछे क्यों भागूंगा?'
'तो काजोल के साथ काम करना बंद कर दूंगा'
शाहरुख ने अपने अफेयर की चर्चाओं पर आगे कहा, 'अगर वास्तव में मेरा किसी से अफेयर होता भी तो मैं इतना स्मार्ट हूं कि कभी किसी को पता नहीं चलेगा।' शाहरुख ने यह भी कहा कि जब ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं तो उन्होंने जूही चावला के साथ फिल्में करनी बंद कर दीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके और काजोल के बारे में अगर आगे अफवाएं उड़ती रहीं तो वह काजोल के साथ भी काम करना बंद कर देंगे।
इन फिल्मों में नजर आई शाहरुख-काजोल की जोड़ी
बता दें कि शाहरुख खान और काजोल ने एक साथ बेहतरीन हिट फिल्में दी हैं। अभी तक इन दोनों की जोड़ी बाजीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, माय नेम इज खान, दिलवाले जैसी फिल्मों में काम किया है। इनमें से ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XHDtj1
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment