Saturday, September 25, 2021

Movie

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () अपनी फिल्मों के अलावा बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। कंगना किसी भी मुद्दे पर खुलकर किसी की भी आलोचना कर देती हैं। इसी तरह कंगना तारीफ करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ती हैं। अब कंगना रनौत ने दिल खोलकर बॉलिवुड के सबसे बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक माने जाने वाले () की भी तारीफ की है। कंगना ने नवाज के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल हाल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्म '' () को () में बेस्ट ऐक्टर कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। इस पर कंगना ने उन्हें बधाई देते हुए एक उनकी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'बधाई हो सर, आप निश्चित तौर पर दुनिया के सबसे बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक हैं।' एमी अवॉर्ड्स में खुद के नॉमिनेशन की खबर को खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने लिखा, 'वाह, सीरियस मेन के लिए मुझे प्रतिष्ठित इंटरनैशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ऐक्टर कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया है। टीम सीरियस मेन और डायरेक्टर सुधीर मिश्रा को बधाई।' वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभी टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ फिल्म 'हीरोपंती 2' की शूटिंग लंदन में कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही 'बोले चूड़ियां', 'जोगीरा सारा रा रा' और 'नो लैंड्स मैन' में भी नजर आने वाले हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3i5zgNE
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment