Saturday, September 25, 2021

Movie

फिल्‍म 'लगान' (Lagaan) में आमिर खान (Aamir Khan) की को-स्‍टार रहीं परवीना (Parveena) ने केसरिया का रोल निभाया था। उन्‍होंने हाल ही में सुपरस्‍टार से काम को लेकर मदद मांगी है। वह चाहती हैं कि उन्‍हें ऐक्‍टर के ऑफिस में कास्टिंग डायरेक्‍टर के रूप में ही काम मिल जाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परवीना को 2020 में ब्रेन स्‍ट्रोक हुआ और वह स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी दिक्‍कतों से जूझ रही हैं। उन्‍होंने हमारे सहयोगी ईटाइम्‍स से बातचीत में कहा, 'मेरे परिवार ने हमेशा मदद की है और कुछ दोस्‍त हैं जो मेरे करीबी हैं। मैं बस इतना चाहती हूं कि मुझे आर्थिक रूप से कुछ मदद मिल जाए जब तक कि मेरा स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है। मैं कास्टिंग डायरेक्‍टर के रूप में काम चाहती हूं और प्रॉडक्‍शन हाउसेस से रिक्‍वेस्‍ट करती हूं कि मुझे काम दे दें।' आमिर भाई को तबीयत के बारे में नहीं मालूम आमिर खान से मदद मांगते हुए परवीना ने कहा, 'मैं काम करना चाहती हूं और मैंने आमिर से काम देने की अपील की है। आमिर भाई को मेरी खराब तबीयत के बारे में नहीं मालूम है। अगर उन्‍हें पता होता तो वह जरूर मेरी मदद करते। जैसा कि हम सभी को मालूम है कि उन्‍होंने अपने वल्‍लभ व्‍यास समेत 'लगान' के को-स्‍टार्स की मदद की है। मैं उनसे बस यही कहना चाहती हूं कि मुझे अपने ऑफिस में काम दे दो।' कास्टिंग डायरेक्‍टर के रूप में किया काम ऐक्‍टर से अब कास्टिंग डायरेक्‍टर के रूप में काम करने के बारे में परवीना कहती हैं, 'मुझे 2012 से ऑर्थराइटिस है और मेरे हाथों की हालत ऐसी है कि मैं ऐक्‍टर के रूप में काम नहीं कर सकती हूं। जब मेरी हेल्थ में कुछ वक्‍त पहले थोड़ा सुधार हुआ था तो मैंने कास्टिंग डायरेक्‍टर के रूप में काम शुरू किया था। मैं उसी काम को आगे बढ़ाना चाहती हूं और इतना करना चाहती हूं कि खुद का ख्‍याल रख सकूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XMKWgK
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment