Saturday, September 25, 2021

Movie

करण अर्जुन (Karan Arjun) 90 के दशक की सबसे आइकॉनिक फिल्‍मों में से एक मानी जाती है। इसमें शाहरुख खान, काजोल, सलमान खान और ममता कुलकर्णी जैसे ऐक्‍टर्स नजर आए थे। यह फिल्‍म थी जिसने काजोल और शाहरुख की ऑन-स्‍क्रीन इमेज को मजबूत किया था। हालांकि, शाहरुख और काजोल की केमिस्‍ट्री भले ही पर्दे पर बेहतरीन लगी हो लेकिन यह उनके लिए आसान नहीं था। पुराने इंटरव्‍यू में दोनों ने फिल्‍म के गाने 'जाती हूं जल्‍दी है क्‍या' की बिहाइंड द शूटिंग के बारे में काफी बात की थी। गाने को हॉट बनाने का इरादा था और इसे असामान्‍य डांस मूव्‍स के लिए याद किया जाता है। सिखाए जा रहे थे सेमी-वल्‍गर मोमेंट्स एक पुराने इंटरव्‍यू में करण जौहर ने याद करते हुए बताया था कि सेट पर काजोल कैसे 'व्‍याकुल' थीं। उन्‍होंने कहा, 'चिन्‍नी प्रकाश और रेखा प्रकाश उन्‍हें ऐक्रोबेटिक और सेमी-वल्‍गर मोमेंट्स सिखा रहे थे।' इस दौरान शाहरुख ने मजकार में कहा कि वह डांस के साथ ओके थे। इसके बाद करण ने आगे कहा, 'लेकिन काजोल गुस्‍सा थीं। वह बैठी थीं और ग्‍लासेस के साथ सेट पर बुक पढ़ रही थीं, खर्राटे ले रही थीं।' अजीब से देने थे एक्‍सप्रेशन शाहरुख ने आगे कहा, 'घास के पास शूट हो रहा था और कुछ अजीब से एक्‍सप्रेशन देने थे। काजोल को मुश्‍किल हो रही थी, मुझे नहीं मालूम कि क्‍यों, यह तो आसान था। यह बहुत फनी था क्‍योंकि काजोल लगातार कह रही थीं कि वह फील नहीं कर पा रही हैं। यह बहुत अजीब था। मैं मददगार होने की कोशिश कर रहा था लेकिन यह सच में अजीब था।' कभी नहीं किया ऐसा गाना वहीं, फिल्‍म 'दिलवाले' के प्रमोशन्‍स के दौरान भी शाहरुख खान और काजोल ने उस गाने पर फिर बात की थी। काजोल ने कहा था, 'हमने कभी ऐसा गाना नहीं किया। हम दोनों सबसे अजीब स्थिति में थे। मैं बता नहीं सकती कि हम कितना हंसे हैं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XPztgj
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment