सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में काफी चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। इस केस की जांच इस वक्त सीबीआई कर रही है। अब इसमें ड्रग ऐंगल सामने आया है। बीते दिनों रिया की ड्रग चैट रिलीज हुई थी। इसके बाद इस केस में ड्रग्स के ऐंगल पर भी जांच शुरू हो गई है। चैट में कई सनसनीखेज खुलासे टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सामने आ रहा है कि रिया ड्रग डीलिंग में इनवॉल्व थीं। चैनल के पास सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत के बीच रिया की बातचीत के चैट्स की कॉपी है। खुलासा किया गया है कि रिया और जया के बीच भी इसी तरह की बातचीत है। चैट देखकर लग रहा है कि रिया सुशांत को ड्रग्स दे रही थीं। रिपोर्ट से यह भी सामने आया था कि दीपेश रिया को ड्रग लाकर देता था। रिया के जया से चैट्स रिया: बहुत खुश हूं कि तुमने ये भेजा। जया: क्या इससे मदद मिली? रिया: हां कुछ शांति मिली है उसे, दिन में एक बार देना है? जया: नहीं, दो या तीन बार ले सकती हो। रिया के सैमुअल मिरांडा से चैट्स मिरांडा से रिया: क्या आप स्माल कार्ड का पिन बदल सकते हैं और क्या हम नेटबैंकिंग का पिन भी बदल सकते हैं ना? रिया की दीपेश से बातचीत अप्रैल 2020 में रिया की दीपेश से 5000 रुपये का एक ग्रीन बैग लाने की बात हुई थी। NCB ने दर्ज किया केस बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती और उनसे जुड़े बाकी लोगों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया है। सुशांत की फैमिली के वकील ने कहा था, उन्होंने एफआईआर में ड्रग ओवरडोज की बात लिखवाई थी पर उन्हें लग रहा था कि डॉक्टर की दवा का ओवरडोज दिया होगा। वकील विकास सिंह ने ये भी कहा था कि पता लगाना जरूरी है कि सुशांत को पता था कि नहीं कि उन्हें क्या दिया जा रहा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aYCCwQ
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment