बॉलिवुड के 'किंग खान' शाहरुख () अपनी हाजिर जवाबी के लिए खासे मशहूर हैं। वह अक्सर अपने फैन्स से महिलाओं और लड़कियों की इज्जत करने की बात करते हैं। शाहरुख खुद भी यह कहते हैं कि जो महिलाओं का सम्मान नहीं करता, वह उनके लिए सबसे बुरा इंसान है। बुधवार को ट्विटर पर AskSRK सेशन के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब शाहरुख ने अपने एक फैन की क्लास लगा दी। इस फैन ने शाहरुख से 'लड़की पटाने के टिप्स' (Tips to woo a girl) मांगे थे। 'शाहरुख लड़की पटाने के एक दो टिप्स दो'सिनेमाई पर्दे पर 'रोमांस किंग' कहे जाने वाले शाहरुख से AskSRK सेशन के दौरान कई फैन्स से मजेदार सवाल किए। ऐक्टर ने अपनी हाजिरजवाबी से सबको इम्प्रेस भी किया। लेकिन एक पल ऐसा भी आया, जब शाहरुख का पारा थोड़ा चढ़ गया। एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहरुख से पूछा, 'शाहरुख खन लड़की पटाने के लिए एक दो टिप्स दो।' शाहरुख ने लगा दी यूजर की क्लास शाहरुख खान ने तत्काल उस फैन को जवाब देते हुए कहा, 'एक लड़की के लिए 'पटाना' शब्द की बजाय किसी ज्यादा सम्मानजनक और सौम्यता के पास पेश आइए।' 'हर लड़की होती है खूबसूरत' एक अन्य यूजर को जवाब देते हुए शाहरुख ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर सलाह दी। उन्होंने कहा, 'हर लड़की खूबसूरत होती है और वह हर दूसरे से अलग होती है। किसी की तुलना न करें... और याद रखें कि आप सबसे अलग हैं।' जब पूछा अंडरवियर के रंग को लेकर सवाल ट्विटर सेशन के दौरान शाहरुख खान से उनके फैन्स ने कई मजेदार सवाल किए। किसी ने उनकी अगली फिल्म के बारे में सवाल किया तो किसी ने उनकी अंडरवियर का कलर (Fan Asks Shahrukh's Underwear's color) भी पूछ लिया। वैसे जिस यूजर ने शाहरुख से उनक अंडरवियर का रंग पूछा था, किंग खान ने उसे जवाब दिया, 'मैं ये #asksrk सेशन सिर्फ ऐसे ही क्लासी और एजुकेटेड सवालों के लिए करता हूं।' मजेदार बात यह रही कि शाहरुख के जवाब के बाद उस यूजर ने अपना सवाल ही डिलीट कर दिया। नई फिल्म के बारे में ये मिला जवाब अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में एक अन्य फैन के सवाल (Shahrukh's New Film) का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'अरे कई फिल्में रिलीज के इंतजार में हैं... हमारी बारी उनके बाद आएगी। चिंता ना करें।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wjY35K
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment