बॉलिवुड में लगातार कोरोना () के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लेटेस्ट केस () का है जिन्होंने पिछले गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को बताया था कि वह कोविड-19 () से संक्रमित हो गई हैं। अब आलिया की मां () ने बताया है कि उनकी बेटी की तबीयत कैसी है और आलिया कैसे अपना ख्याल रख रही हैं। सोनी राजदान ने हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' को बताया है कि सेल्फ क्वॉरेंटीन में आलिया अपना बेहतर तरीके से ख्याल रख रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं आलिया से लगातार कॉन्टैक्ट में हूं। मैं जरूरत से ज्यादा उसे कॉल नहीं कर रही हूं। पिछले दिनों में मैंने सुबह आलिया की तबीयत जानने के लिए उन्हें कॉल किया है। मैं लगातार कॉल करके उनके ऊपर बोझ नहीं बनना चाहती हूं क्योंकि अगर मैं लगातार कॉल करूंगी तो वह तनाव में आ जाएंगी।' सोनी ने आगे बताया कि वह लगातार आलिया को मेसेज भेजकर बताती रहती हैं कि उन्हें क्या खाना है। उन्होंने कहा, 'मैं आलिया को मेसेज भेजकर बताती हूं कि क्या खाना है जो उनकी सेहत के लिए बेहतर हो सकता है। अभी आलिया अपने खाने का पूरा ख्याल रख रही हैं।' सोनी ने कहा, 'आलिया पिछले दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और लगातार अपना कोविड टेस्ट करा रही थीं। वह इसके लिए बहुत सावधानी बरत रही थीं और जैसे ही उनका टेस्ट पॉजिटिव आया उन्होंने खुद को बाकी लोगों से तुरंत अलग कर लिया।' सोनी ने बताया कि उन्होंने भी पिछले अक्टूबर में शूटिंग शुरू कर दी थी और तब उन्हें भी बहुत डर लगा था लेकिन सेट पर कुछ सीमित लोगों का ही आने दिया जाता था। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया अभी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग कर रही थीं। इसके अलावा वह रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया तेलुगू फिल्म 'RRR' में भी नजर आएंगी जिसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर और अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wywLJl
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment