बॉलिवुड ऐक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में बताया कि कोरोना (Coronavirus) होने के बाद अपने क्वारंटीन पीरियड में उन्होंने पॉप्युलर टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) देखा। इसका खुलासा उन्होंने तब किया जब शो की प्रड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। कार्तिक ने अपनी हैंडस्टैंड करते हुए एक पिक्चर शेयर की। तस्वीर के बैकग्राउंड में कंस्ट्रक्शन साइट नजर आ रही है। फोटो पर उन्होंने कैप्शन दिया, 'कोविड के बाद से सब उल्टा दिख रहा है!! गुड मॉर्निंग।' एकता कपूर को कार्तिक का जवाब इस पर एकता कपूर ने कॉमेंट किया, 'जल्दी से ठीक हो जाओ।' इसके जवाब में कार्तिक ने लिखा, 'घर बैठकर कुमकुम भाग्य देख रहा हूं और बेहतर हो रहा हूं।' आप भी देखें, दोनों की बातचीत का स्क्रीनशॉट: यूजर्स के आए ऐसे कॉमेंट्सअब फैंस कार्तिक के खुलासे पर इंट्रेस्टिंग कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पुराने एपिसोड्स देखा करो अभिज्ञा के, क्यूट फाइट या रोमांटिक सीन्स देखो जल्दी ठीक हो जाओगे।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'उससे डबल कोरोना भी हो सकता है, सुरक्षित रहिए।' 'कुमकुम भाग्य' में इन ऐक्टर्स का अहम रोल बता दें, 'कुमकुम भाग्य' में शब्बीर अहलूवालिया, सृष्टि झा, पूजा बनर्जी, कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर जैसे ऐक्टर्स अहम किरदारों में हैं। बात करें कार्तिक की तो वह अब 'भूल भुलैया 2', 'धमाका' और 'दोस्ताना 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ugOUJq
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment