देशभर में एक बार फिर () ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। () भी इससे अछूता नहीं है और हाल में कई बड़े स्टार कोरोना वायरस (Covid-19) की चपेट में आ गए हैं। जहां कोरोना के फैलने के कारण मुंबई में एक बार फिर () लगाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं बॉलिवुड के लोग फिर भी किसी तरह के लॉकडाउन नहीं लगाए जाने की अपील कर रहे हैं। बॉलिवुड के संगठन फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लॉयीज (FWICE) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह लॉकडाउन न लगाएं। FWICE का कहना है कि पिछले साल में लॉकडाउन के कारण पहले ही फिल्म इंडस्ट्री और उसमें काम करने वाले लोगों ने बहुत नुकसान उठाया है। ऐसे में दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने की स्थिति में वे बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएंगे। FWICE ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर कहा है कि पहले लॉकडाउन के घाटे से अभी तक फिल्म इंडस्ट्री उबर नहीं पाई है। अगर दूसरा लॉकडाउन होता है तो ऐसी स्थिति में हालात और बिगड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे एक साल तक बिना काम और इनकम के फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लाखों लोगों के हालात बदतर हो गए हैं और लॉकडाउन के दौरान राज्य या केंद्र सरकार से उन्हें कोई मदद नहीं मिली है। बता दें कि हाल के दिनों में अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, आमिर खान, परेश रावल, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, कार्तिक आर्यन जैसे बड़े कलाकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि उसके बावजूद फिल्मों की शूटिंग लगातार की जा रही है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण पिछले साल से '83', 'सूर्यवंशी' और 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' जैसी कई बड़ी फिल्में अभी तक रिलीज नहीं हो पाई हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uilx9G
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment