Friday, April 2, 2021

Movie

कोरोना () के बढ़ते मामलों के बीच अब ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगवा रहे हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' () में जेठालाल () का रोल प्ले करने वाले ऐक्टर दिलीप जोशी ( corona vaccine) ने भी हाल ही कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। वह हाल ही वाइफ के साथ कोरोना वैक्सीन का पहला डोज (Covid-19 vaccine) लगवाने मुंबई के होली स्पिरिट हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Dilip Joshi Instagram)पर तस्वीरें शेयर कीं और फैन्स से रिक्वेस्ट की वो वैक्सीन लगवाने की इस प्रक्रिया में अन्य लोगों की मदद करें। दिलीप जोशी ने लिखा, 'असली मजा JAB के साथ आता है। मैंने और मेरी वाइफ ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया। अगर वैक्सीन लगवाने के लिए आपकी उम्र सही है या आप किसी ऐसे को जानते हैं जिसकी उम्र वैक्सीन के लिए सही है तो उसकी मदद करें। कोशिश करें कि ऐसे ऐसे व्यक्तियों को वैक्सीन लग जाए और इस प्रोसेस में दूसरों की मदद करें।' पढ़ें: दिलीप जोशी इस पोस्ट पर फैन्स के खूब कॉमेंट आ रहे हैं और सब उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं। वहीं कुछ फैन्स ऐसे भी थे जो उनसे मजे लेने लगे। एक फैन ने कॉमेंट किया, 'बापूजी को वैक्सीन दिया कि नहीं? ए जेठिया।' वहीं एक अन्य फैन ने दिलीप जोशी के 'जेठालाल' किरदार की नकल करते हुए लिखा, 'अब आपको कोई तकलीफ नहीं होगी।' बता दें कि हाल ही 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'भिड़े' यानी मंदार चंदवादकर और 'सुंदरलाल' यानी मयुर वकानी को कोरोना हो गया था, जिसके बाद सेट पर हड़कंप मच गया। हालांकि अब दोनों ठीक हैं। वहीं कई और टीवी सिलेब्रिटीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, रुपाली गांगुली और कांची सिंह का नाम शामिल है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fAlzWf
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment