Saturday, April 3, 2021

Movie

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) को बिग बॉस के घर में प्यार (Asim Riaz Himanshi Khurana love story) हुआ था और तब से दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में नजर आए आसिम और हिमांशी के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए, पर आज भी उनका रिलेशन काफी स्ट्रॉन्ग है।

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) के फैन्स काफी वक्त से जानने को बेताब हैं कि आखिर दोनों कब शादी (Himanshi-Asim wedding) कर रहे हैं? हिमांशी ने अब इसका जवाब दे दिया है और बताया कि उनकी और आसिम की क्या प्लानिंग चल रही है। (All pics: Instagram@asimriaz77.official)


आसिम रियाज संग शादी पर हिमांशी खुराना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जल्दबाजी नहीं, कहीं कल फिर मजाक बने

हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) को बिग बॉस के घर में प्यार (Asim Riaz Himanshi Khurana love story) हुआ था और तब से दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में नजर आए आसिम और हिमांशी के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव आए, पर आज भी उनका रिलेशन काफी स्ट्रॉन्ग है।



'अभी आसिम का तरक्की करने का वक्त'
'अभी आसिम का तरक्की करने का वक्त'

ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में हिमांशी खुराना ने आसिम संग अपनी शादी के प्लान के बारे में बताते हुए कहा, 'आसिम ने फुल स्विंग बस अभी काम करना शुरू किया है और यही वक्त है जब वह आगे बढ़ सकता है, तरक्की कर सकता है। इसलिए अभी हम शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। मैं भी लगातार काम कर रही हूं और कई बढ़िया ऑफर भी हैं।'



'जल्दबाजी में चीजें बिगाड़ना नहीं चाहते'
'जल्दबाजी में चीजें बिगाड़ना नहीं चाहते'

हिमांशी ने आगे कहा, 'शादी करने का मतलब है कि हमें एक-दूसरे को वक्त देना होगा। फिलहाल हम दोनों अलग-अलग इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और वहां के तौर-तरीके, माइंडसेट एकदम अलग है। हमारा धर्म, हमारी परवरिश भी एकदम अलग है। वह मुंबई में है और मैं यहां हूं। तो हम जल्दबाजी करके चीजें बिगाड़ना नहीं चाहते।'



'नहीं चाहते जल्दबाजी में शादी, कल फिर मजाक बने'
'नहीं चाहते जल्दबाजी में शादी, कल फिर मजाक बने'

हिमांशी ने कहा कि वह और आसिम शादी के लिए पूरी तरह से तैयार होना चाहते हैं ताकि कल को उनके रिश्ते का मजाक न बने। वह बोलीं, 'हम नहीं चाहते कि जल्दबाजी में शादी करें और कल को हमारा रिश्ता सबके लिए मजाक बन जाए। हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार होना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि शादी एकदम सही वक्त पर हो। यह एकदम मैच्योर फैसला होगा।'



इस कारण आसिम से होती है जलन
इस कारण आसिम से होती है जलन

बीच-बीच में कई बार ऐसी खबरें आईं कि हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। यहां तक कहा गया कि उनका ब्रेकअप हो गया है। पर जब-जब ऐसी खबरें आईं तब-तब आसिम और हिमांशी और भी मजबूती से सामने आए। हिमांशी ने बताया कि आसिम उनकी मां के बहुत करीब हैं। रिश्ता ऐसा है जिसे देख कभी-कभी उन्हें भी जलन महसूस होने लगती है। हिमांशी बोलीं, 'मुझे कभी-कभी बहुत जलन महसूस होती है क्योंकि आसिम और मेरी मां का बहुत करीबी का रिश्ता है। मां मुझे मेसेज करना भूल जाती हैं, लेकिन वह और आसिम रोजाना बातें करते हैं। आसिम की भतीजी मुझे बहुत पसंद करती है। आसिम की भांजी को मैं बहुत पसंद हूं। वह मुझे वॉइस नोट्स भेजती रहती है। उसे मेरा स्टाइल बहुत पसंद है और मुझे गाउन, लहंगा के बारे में मेसेज करती रहती है। वह मेरे साथ हमेशा टच में रहती है।'



एक-दूसरे से मिलने के लिए ऐसे निकालते हैं वक्त
एक-दूसरे से मिलने के लिए ऐसे निकालते हैं वक्त

हिमांशी से जब यह पूछा गया कि वह पंजाब में हैं और आसिम मुंबई में, तो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मैनेज करने में कोई दिक्कत? वह बोलीं, 'लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मैनेज करना कोई मुश्किल काम नहीं है। हम दोनों एक ही प्रफेशन में हैं और एक-दूसरे के काम को समझते हैं। हम दोनों ही काम कर रहे हैं और जब वक्त मिलता है तो हम फ्लाइट पकड़कर एक-दूसरे से मिलने चले जाते हैं।'

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dC7ANj
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment