Friday, April 2, 2021

Movie

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर () और साउथ इंडियन एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी () का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। और फैन्स अनुमान लगाने लगे कि मीका सिंह (Mika Singh) ने एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) से सगाई कर ली है लेकिन अब अकांक्षा (Akanksha Puri) ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए हमारे सहयोगी ETimes से खास बातचीत की है और इस वीडियो का पूरा सच सबके सामने रखा है। अकांक्षा और मीका सिंह के वायरल हो रहे वीडियो का सच अकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने बताया कि सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने अपने घर पर 'अखंड पाठ' रखवाया था जिसके लिए वह उनके घर गई थी। जिसके बाद अकांक्षा ने साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। फैन्स को लगा दोनों ने सगाई कर ली है, जबकि यह सिर्फ भविष्य में शांति और समृद्दि के लिए की गई एक पूजा थी। 'मीका सिंह और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं' अकांक्षा (Akanksha Puri) आगे कहती हैं, 'मैं सिर्फ आशीर्वाद लेने के लिए वहां गई थी लेकिन ऐसा लग रहा है कि लोग कुछ और मान रहे हैं। और संयोग से यह अप्रैल फूल का दिन था इसलिए लोगों को लगा रहा है कि यह कुछ शरारत है लेकिन ये उनके घर से वास्तविक तस्वीरें और वीडियो हैं । मीका और मैं एक दूसरे को 12 साल से अधिक समय से जानते हैं, वह एक परिवार की तरह है, वह हमेशा मेरे लिए खड़े रहे है और हमदोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।' मीका सिंह के साथ सगाई की बात पर अकांक्षा बोलीं- सॉरी आकांक्षा (Akanksha Puri) ने कहा, 'मैं और मीका (Mika Singh) इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैन्स के कमेंट पर हंसे और कहा, 'शुरू में हम दोनों इन कमेंट पर हंस रहे थे, लेकिन जब हमारे फैन्स ने गिफ्ट, फूल और केक भेजना शुरू कर दिया है तो मुझे लगता है कि यह बेहतर है कि मैं इस बात को साफ कर दूं। मुझे पता है, हमारे फैन्स हमें एक साथ देखना बहुत पसंद करते है, लेकिन अफसोस कि यह नहीं हो रहा है। सॉरी यह किसी भी गाने की शूटिंग नहीं है और न ही किसी तरह की शरारत की गई है।' गौरतलब, मीका सिंह (Mika Singh) और अकांक्षा पुरी (Akshara puri) का वायरल वीडियो में घर में पूजा हो रही है और दोनों साथ में बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही दोनों का ट्रेडिशनल अवतार देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों के लिए यह पूजा बेहद खास है । वहीं दूसरी तरफ अफवाहों का बाजार तब गर्म हो गया जब अकांक्षा (Akanksha Puri) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फ्यूचर प्लानिंग साथ ही फैन्स से दुआएं देने की अपील भी की थी।' फिर क्या था अकांक्षा की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं की बाढ़ ला दी और दोनों के फैन्स उन्हें सगाई की खूब बधाइयां देने लगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ujwTtY
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment