Sunday, April 4, 2021

Movie

यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भारत के सबसे अमीर ऐक्‍टर्स में से एक हैं। हाल ही में खबर आई थी कि उन्‍होंने अपनी अगली फिल्‍म 'पठान' (Pathan) के लिए फीस के रूप में 100 करोड़ रुपये की डिमांड की है। किंग खान के साथ-साथ उनकी पत्‍नी गौरी खान (Gauri Khan) जो कि फिल्‍म प्रड्यूसर और डिजाइनर हैं, भी कमाई के मामले में पति से कम नहीं हैं। आइए आज हम आपको कपल की नेट वर्थ के बारे में बताते हैं...

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सबसे अमीर कपल्‍स में से एक हैं। दोनों की नेट वर्थ के बारे में जान आप भी हैरान रह जाएंगे।


शाहरुख खान या गौरी खान, कौन है ज्‍यादा अमीर? दोनों की नेट वर्थ है इतनी ज्‍यादा

यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भारत के सबसे अमीर ऐक्‍टर्स में से एक हैं। हाल ही में खबर आई थी कि उन्‍होंने अपनी अगली फिल्‍म 'पठान' (Pathan) के लिए फीस के रूप में 100 करोड़ रुपये की डिमांड की है। किंग खान के साथ-साथ उनकी पत्‍नी गौरी खान (Gauri Khan) जो कि फिल्‍म प्रड्यूसर और डिजाइनर हैं, भी कमाई के मामले में पति से कम नहीं हैं। आइए आज हम आपको कपल की नेट वर्थ के बारे में बताते हैं...



1991 में हुई थी शादी
1991 में हुई थी शादी

शाहरुख और गौरी बॉलिवुड के पावर कपल्‍स माने जाते हैं। दोनों की 1991 में शादी हुई थी। कपल के तीन बच्‍चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं और सभी ग्रैंड लाइफस्‍टाइल जीते हैं।



गौरी ने डिजाइन किए बड़ी हस्तियों के घर
गौरी ने डिजाइन किए बड़ी हस्तियों के घर

जहां शाहरुख इंडिया के सबसे महंगे ऐक्‍टर्स में से एक हैं तो उनकी पत्‍नी गौरी बड़ी इंटिरियर डिजाइनर हैं। उन्‍होंने मुकेश अंबानी, Roberto Cavalli और Ralph Lauren जैसी हस्तियों के घर डिजाइन किए हैं।



'पावरफुल वुमन' की लिस्‍ट में गौरी
'पावरफुल वुमन' की लिस्‍ट में गौरी

गौरी का अपना प्रॉडक्‍शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भी है। 2018 में फॉर्च्‍यून मैगजीन ने उन्‍हें '50 मोस्‍ट पावरफुल वुमन' की लिस्‍ट में शामिल किया था।



कपल की सालाना इनकम 256 करोड़
कपल की सालाना इनकम 256 करोड़

रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी और शाहरुख की सालाना इनकम 256 करोड़ के करीब है। जहां शाहरुख की नेट वर्थ 5100 करोड़ है तो गौरी की नेट वर्थ 1600 करोड़ है।



26,328 स्‍क्‍वॉयर फुट में फैला किंग खान का घर
26,328 स्‍क्‍वॉयर फुट में फैला किंग खान का घर

शाहरुख खान का मुंबई स्थित बंगला 'मन्‍नत' 6 मंजिला है और यह 26,328 स्‍क्‍वॉयर फुट में फैला है। इसके अलावा दुबई में Palm Jumeirah नाम से उनका विला है। ऐक्‍टर के मुंबई स्‍थित घर की कीमत 200 करोड़ तो दुबई वाले घर की कीमत 24 करोड़ बताई जाती है।



लंदन में भी घर, IPL टीम के मालिक
लंदन में भी घर, IPL टीम के मालिक

यही नहीं, शाहरुख खान लंदन के पार्क लेन में स्थित 172 करोड़ के घर के भी मालिक हैं। उनकी अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है जिसकी वर्थ 600 करोड़ रुपये से ऊपर है। इसमें उनकी पार्टनर जूही चावला हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dBMwWT
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment