from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yU4vC3
https://ift.tt/2FLzuri
छवि मित्तल दो बच्चों की मां हैं। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद छवि मित्तल ने अपनी फिटनस और स्लिम लुक को लेकर खूब चर्चा बटोरी थीं। डिलीवरी के कुछ ही वक्त बाद छवि मित्तल काम पर वापस लौट आई थीं।
अब छवि मित्तल ने अपनी सेकंड डिलीवरी और उसके बाद के पोस्टपार्टम वेट लॉस (Chhavi Mittal Postpartum weight loss) का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स हैरान हैं।
खास बात तो यह है कि डिलीवरी के बाद वजन घटाने के बाद छवि मित्तल के स्ट्रेच मार्क्स भी गायब हैं। उनके इस वीडियो पर कॉमेंट करके हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिर उनके स्ट्रेच मार्क्स कहां गए? उन्होंने उनसे कैसे निजात पाई? वहीं कोई उनसे उनका डायट पूछ रहा है।
'पोस्टपार्टम वेट लॉस एक साइड इफेक्ट'
इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर छवि मित्तल ने लिखा है, 'फिटनस मेरा पैशन है। पोस्टपार्टम वेट लॉस सिर्फ एक साइड इफेक्ट था। मेरी बॉडी भी अच्छे और बुरे दिनों से गुजरती है, लेकिन जैसी भी है मुझे अपनी बॉडी से प्यार है। और हो भी क्यूं ना? आखिर इसने मुझे इतने प्यारे दो बेबी जो दिए।'
छवि मित्तल ने डायरेक्टर मोहित हुसैन से शादी की है। उनके दो बच्चे-बेटा अरहान और बेटी अरीजा हैं। छवि ने मई 2019 में अरहान को जन्म दिया था। वह फिलहाल पति के साथ मिलकर 'शिटी आइडियाज ट्रेंडिंग' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं।
छवि शोज कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं, जिनमें 'तीन बहुरानियां', 'तुम्हारी दिशा', 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'बंदिनी', 'नागिन' और 'एक चुटकी आसमान', 'कृष्णदासी' और 'विरासत' जैसे टीवी शोज शामिल हैं।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अभी तक अपनी फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि वह अभी तक अपनी ऐक्टिंग से ज्यादा फिल्मों में दिए न्यूड सीन्स को लेकर चर्चा में रही हैं। राधिका ने लीना यादव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पार्च्ड' में आदिल हुसैन के साथ न्यूड सीन दिया था। इस सीन के कारण राधिका काफी सुर्खियों में रही थीं। राधिका का इस बारे में कहना है कि यह सब करना इतना आसान नहीं था।
राधिका ने न्यूड सीन दिए जाने के बारे में कहा, 'यह बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि उस समय पर मैं अपनी बॉडी इमेज को लेकर काफी परेशान थी। ऐसे में स्क्रीन पर न्यूड सीन देना काफी भयावह अनुभव था। अब मुझे अपनी बॉडी शेप और साइज पर गर्व है और मैं कहीं भी न्यूड सीन दे सकती हूं।'
राधिका के साथ यह सीन आदिल हुसैन ने दिया था। इस बारे में हमारे सहयोगी ETimes से बात करने हुए उन्होंने कहा, 'राधिका एक बेहतरीन ऐक्टर हैं। राधिका ने खुद को कला के लिए समर्पित कर दिया है और लोगों को यह बात समझनी चाहिए। मेरे और उनके जैसे लोगों के लिए कला मायने रखती है, यह नहीं कि लोग क्या कहेंगे।'
आदिल ने आगे कहा, 'मैं उस सीन में लगभग न्यूड था। मुझे ऐसे सीन्स से कोई परेशानी नहीं है जबतक कि उन्हें भद्दे तरीके से न दिखाया जाए। ऐसे सीन मानव जीवन की उलझनों को दिखाने के लिए फिल्माए जाते हैं।'
जब आदिल से पूछा गया कि ऐसे सीन से उनकी पत्नी को कोई ऐतराज नहीं था, तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं, बल्कि वह पहली शख्स थीं जिन्हें मैंने सबसे पहले इस सीन के बारे में बताया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मैंने यह सीन अच्छे तरीके से निभाया होगा। मेरी पत्नी मेरे प्रफेशन का सम्मान करती हैं और उन्हें मुझ पर पूरा विश्वास है। हम एक-दूसरे को अपने थिअटर के शुरूआती दिनों से जानते हैं और उन्हें पता है कि मैं क्यों एक ऐक्टर हूं।'
आदिल ने आगे कहा, 'एक ऐक्टर के तौर पर हम एक दुर्दांत हत्यारे का किरदार निभाने में नहीं शर्माते हैं तो हमें लवमेकिंग सीन करने में क्यों शर्म आनी चाहिए? शर्माने का कारण क्या है? क्या हम 130 करोड़ लोगों के देश नहीं हैं? क्या यह वही धरती नहीं है जहां कामसूत्र लिखा गया?'
इस सीन को फिल्माए जाने से पहले राधिका और आदिल के बीच क्या बात हुई थी? इस बारे में आदिल ने कहा, 'मैंने राधिका से पूछा कि तुम्हारे बॉयफ्रेंड का क्या रिऐक्शन होगा? तो इसके जवाब में राधिका ने बताया कि उनकी शादी हो चुकी है। इसके बाद राधिका ने मेरी पत्नी के बारे में पूछा तो मैंने कहा कि कोई समस्या नहीं है।'