Monday, May 31, 2021

Movie

कोरोना संक्रमित लोगों में वीकनेस यानी कमजोरी की श‍िकायत के मामले बढ़ रहे हैं। खासकर संक्रमण ठीक होने के बाद पीड़‍ितों की श‍िकायत है कि वह बहुत ज्‍यादा कमजोरी का अनुभव करते हैं। इस ओर डॉक्‍टरी दवाइयां और खानपान समय के सुधार भी लाती हैं। लेकिन इसी बीच बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस श‍िल्‍पा शेट्टी () ने योग के जरिए कमजोरी की समस्‍या से निदान पाने का तरीका बताया है। टीवी पर इन दिनों डांस रियलिटी शो की जज बनकर नजर आने वाली श‍िल्‍पा उन सिलेब्रिटीज में शुमार हैं, जिन्‍होंने देश में योग को खूब बढ़ावा दिया है। इसी कड़ी में ऐक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर नया योग वीडियो शेयर किया है। श‍िल्‍पा ने 'मंडूकासन' करने का तरीका बताया है। शिल्पा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। फैन्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर में शिल्पा शेट्टी को छोड़कर उनकी पूरी फैमिली और घर के सभी स्टॉफ कोरोनावायरस संक्रमण के चपेट में आ गए थे। शिल्पा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। फिलहाल अभी सब ठीक है। शिल्पा कहती हैं, 'इस महामारी के दौरान सबसे ज्यादा जो जरूरी चीज है वह है खुद का ख्याल रखना।' वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने 'मंडूकासन' करने के फायदे भी बताए हैं। उन्होंने लिखा, 'यह आसन बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि नाभि आपके शरीर का सेंटर है जो कि आपके जीवन शक्ति का केंद्र भी है। और तो और इसे दूसरा दिमाग भी कहा जाता है। यह आपको सभी कमजोरियों का मुकाबला करने की शक्ति भी देता है। महामारी के इस दौर में सबसे ज्यादा जरूरी है खुद को पॉजिटिव कैसे रखें और पॉजिटिव रहने के लिए यह आसान बेहद जरूरी है।' शिल्पा ने आगे बताया कि आसन को सही तरीके से कैसे करें। 'मंडूकासन' दो शब्द से मिलकर बना है। 'मंडूक' जिसका अर्थ होता है मेंढक। इस आसन के करते समय शरीर मेंढक के जैसा दिखता है इसलिय इसको 'मंडूकासन' कहा जाता है। यह 'Frog Pose' के नाम से भी जाना जाता है। यह आसन पेट से संबंधित कई रोगों के समाधान में भी लाभदायक है। शिल्पा आगे कहती हैं, 'इसे करने के लिए सबसे पहले आप वज्रासन में बैठ जाएं। फिर मुट्ठी बांधकर इसे आपने नाभि के पास लेकर आएं। मुट्ठी को नाभि एवं जांघ के पास ऐसे रखें कि मुट्ठी खड़ी हो और उंगलियां आपके पेट की तरफ हो। सांस छोड़ते हुए आगे झुकें, चेस्ट को इस तरह से नीचे लाएं कि वह जांघों पर टिकी रहे।आप इस तरह से आगे झुकें कि नाभि पर ज्यादा से ज्यादा दबाब आए। सिर और गर्दन उठाए रखें, आंखे सामने की ओर रखें। धीरे धीरे सांस लें और धीरे धीरे सांस छोड़े और जितना हो सके उसी पोजीशन में बैठे रहें। फिर सांस लेते हुए अपनी नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yU4vC3
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

इस यूजर ने सोचा भी नहीं होगा कि उसके द्वारा ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) से पूछे गए 'अजीब और बेहूदा' सवाल का ऐसा जवाब मिलेगा। दिव्यांका त्रिपाठी ने कुछ वक्त पहले क्राइम टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' () होस्ट किया था, जिसके कुछ एपिसोड्स में वह बिना दुपट्टे वाले सूट पहने नजर आईं। यूजर का सवाल- क्राइम पेट्रोल में सूट पर दुपट्टा क्यों नहीं? ट्रोलर्स को तो जैसे सिलेब्रिटीज को ट्रोल करने और उन पर सवाल उठाने के लिए कोई न कोई बहाना चाहिए। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक यूजर या यूं कहें ट्रोलर ने जब दिव्यांका त्रिपाठी द्वारा होस्ट किए गए 'क्राइम पेट्रोल' (Crime Patrol) के एपिसोड देखे तो उसने ट्विटर पर ऐक्ट्रेस से सवाल किया, 'क्राइम पेट्रोल एपिसोड में आप दुपट्टा क्यों नहीं पहनती हैं?' दिव्यांका ने यूं की बोलती बंद यूजर के ऐसे सवाल पर दिव्यांका त्रिपाठी हैरान रह गईं और उन्होंने उसे सबक सिखाते हुए ऐसा करारा जवाब दिया कि वह ताउम्र याद रखेगा। दिव्यांका त्रिपाठी ने जवाब में ट्विटर पर लिखा, 'ताकि आप जैसे बिन दुपट्टे की लड़कियों को इज्जत से देखने की आदत डालें। कृप्या खुद की और अपने आस-पास के लड़कों की नीयत सुधारें ना कि औरत जात के पहनावे का बीड़ा उठाएं। मेरा शरीर, मेरी आबरू, मेरी मर्जी। आपकी शराफत आपकी मर्जी।' एक और ट्रोलर बोला-मैडम जी घनश्याम जी की आपने बैंड बजा दी लगता है जैसे ट्रोलर्स तो इसके इंतजार में ही बैठे थे। दिव्यांका त्रिपाठी के जवाब देने के बाद एक ट्रोलर ने ऐक्ट्रेस पर ही पलटवार कर दिया और लिखा, 'अरे मैडम जी घनश्याम जी की आपने बैंड बजा दी सीधा नियत पर सवाल उठा दिया उनकी क्या मालूम आपके फैन हों आप उनको दुपट्टे में अच्छी लगती हो।' दिव्यांका ने भी दिया तगड़ा जवाब दिव्यांका त्रिपाठी भी कहां रुकने वाली थीं। उन्होंने इस ट्रोलर को भी तगड़ा जवाब दिया और लिखा, 'जी संभव है! यदि वह फैन हैं तो उस प्रेम को सलाम। पर महिलाओं के परिधान पर सवाल करना अब पुरातन काल कि बात हो गई है। हम अभिनय, विज्ञान, राजनीति, इतिहास, भूगोल कई विषयों पर चर्चा कर सकते हैं ! दुपट्टा अत्यंत तुच्छ विषय है उस मुकाबले।' 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रहीं दिव्यांका दिव्यांका त्रिपाठी फिलहाल केप टाउन में हैं, जहां वह 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रही हैं। रोहित शेट्टी का यह जुलाई में टेलिकास्ट किया जाएगा। दिव्यांका के अलावा इस शो में राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी, आस्था गिल, महक चहल, निक्की तंबोली, अभिनव शुक्ला, वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह जैसे सिलेब्रिटीज नजर आएंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SOIofO
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

छवि मित्तल दो बच्चों की मां हैं। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद छवि मित्तल ने अपनी फिटनस और स्लिम लुक को लेकर खूब चर्चा बटोरी थीं। डिलीवरी के कुछ ही वक्त बाद छवि मित्तल काम पर वापस लौट आई थीं।

पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस और यूट्यूबर छवि मित्तल (Chhavi Mittal) इस वक्त अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। छवि मित्तल ने अपने (Chhavi Mittal Instagram) इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पोस्टपार्टम वेट लॉस (Chhavi Mittal Postpartum weight loss) की जर्नी दिखाई है।


छवि मित्तल का Postpartum वेट लॉस देख फैन्स हैरान, पूछा- स्ट्रेच मार्क्स कहां गए?

छवि मित्तल दो बच्चों की मां हैं। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद छवि मित्तल ने अपनी फिटनस और स्लिम लुक को लेकर खूब चर्चा बटोरी थीं। डिलीवरी के कुछ ही वक्त बाद छवि मित्तल काम पर वापस लौट आई थीं।



ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाए होश
ट्रांसफॉर्मेशन ने उड़ाए होश

अब छवि मित्तल ने अपनी सेकंड डिलीवरी और उसके बाद के पोस्टपार्टम वेट लॉस (Chhavi Mittal Postpartum weight loss) का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैन्स हैरान हैं।



फैन्स ने पूछा-स्ट्रेच मार्क्स कहां गए?
फैन्स ने पूछा-स्ट्रेच मार्क्स कहां गए?

खास बात तो यह है कि डिलीवरी के बाद वजन घटाने के बाद छवि मित्तल के स्ट्रेच मार्क्स भी गायब हैं। उनके इस वीडियो पर कॉमेंट करके हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिर उनके स्ट्रेच मार्क्स कहां गए? उन्होंने उनसे कैसे निजात पाई? वहीं कोई उनसे उनका डायट पूछ रहा है।



'पोस्टपार्टम वेट लॉस एक साइड इफेक्ट'
'पोस्टपार्टम वेट लॉस एक साइड इफेक्ट'

इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर छवि मित्तल ने लिखा है, 'फिटनस मेरा पैशन है। पोस्टपार्टम वेट लॉस सिर्फ एक साइड इफेक्ट था। मेरी बॉडी भी अच्छे और बुरे दिनों से गुजरती है, लेकिन जैसी भी है मुझे अपनी बॉडी से प्यार है। और हो भी क्यूं ना? आखिर इसने मुझे इतने प्यारे दो बेबी जो दिए।'



2019 में दिया बेटे अरहान को जन्म
2019 में दिया बेटे अरहान को जन्म

छवि मित्तल ने डायरेक्टर मोहित हुसैन से शादी की है। उनके दो बच्चे-बेटा अरहान और बेटी अरीजा हैं। छवि ने मई 2019 में अरहान को जन्म दिया था। वह फिलहाल पति के साथ मिलकर 'शिटी आइडियाज ट्रेंडिंग' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं।



इन टीवी शोज में दिखीं छवि
इन टीवी शोज में दिखीं छवि

छवि शोज कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं, जिनमें 'तीन बहुरानियां', 'तुम्हारी दिशा', 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'बंदिनी', 'नागिन' और 'एक चुटकी आसमान', 'कृष्णदासी' और 'विरासत' जैसे टीवी शोज शामिल हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vRkzCJ
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

The Pagalpanti actress says this having faced the tough times through the pandemic

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3c5pisg

Every Knowladge

Stylish outfits to steal from Shanaya Kapoor’s closet

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2TnHd74

Every Knowladge

Coldplay and K-Pop stars BTS may just be giving us all the collaboration we never knew we needed. Rumours are rife that the boy bands will soon drop a song titled 'My Universe'.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3p8OnYO

Every Knowladge

Today, on the occasion of his 51st birthday, we take a look at his traditional and classy home in Mumbai where he lives with his family through his pictures and videos on Instagram. An amalgamation of tradition and contemporary, the actor’s house is simply classy!

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3i8vF1N

Movie

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अभी तक अपनी फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि वह अभी तक अपनी ऐक्टिंग से ज्यादा फिल्मों में दिए न्यूड सीन्स को लेकर चर्चा में रही हैं। राधिका ने लीना यादव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पार्च्ड' में आदिल हुसैन के साथ न्यूड सीन दिया था। इस सीन के कारण राधिका काफी सुर्खियों में रही थीं। राधिका का इस बारे में कहना है कि यह सब करना इतना आसान नहीं था।

राधिका आप्टे और आदिल हुसैन ने फिल्म 'पार्च्ड' में एक न्यूड सीन दिया था जिसकी आज भी चर्चा की जाती है। अब आदिल हुसैन ने बताया है कि इस सीन को फिल्माए जाने से पहले उनकी राधिका आप्टे के साथ क्या बात हुई थी।


Parched में न्यूड सीन देने से पहले क्या हुई थी राधिका आप्टे से बात? आदिल हुसैन ने अब किया है खुलासा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अभी तक अपनी फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि वह अभी तक अपनी ऐक्टिंग से ज्यादा फिल्मों में दिए न्यूड सीन्स को लेकर चर्चा में रही हैं। राधिका ने लीना यादव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पार्च्ड' में आदिल हुसैन के साथ न्यूड सीन दिया था। इस सीन के कारण राधिका काफी सुर्खियों में रही थीं। राधिका का इस बारे में कहना है कि यह सब करना इतना आसान नहीं था।



राधिका ने कहा- आसान नहीं था न्यूड सीन देना
राधिका ने कहा- आसान नहीं था न्यूड सीन देना

राधिका ने न्यूड सीन दिए जाने के बारे में कहा, 'यह बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि उस समय पर मैं अपनी बॉडी इमेज को लेकर काफी परेशान थी। ऐसे में स्क्रीन पर न्यूड सीन देना काफी भयावह अनुभव था। अब मुझे अपनी बॉडी शेप और साइज पर गर्व है और मैं कहीं भी न्यूड सीन दे सकती हूं।'



आदिल बोले- राधिका बेहतरीन ऐक्टर
आदिल बोले- राधिका बेहतरीन ऐक्टर

राधिका के साथ यह सीन आदिल हुसैन ने दिया था। इस बारे में हमारे सहयोगी ETimes से बात करने हुए उन्होंने कहा, 'राधिका एक बेहतरीन ऐक्टर हैं। राधिका ने खुद को कला के लिए समर्पित कर दिया है और लोगों को यह बात समझनी चाहिए। मेरे और उनके जैसे लोगों के लिए कला मायने रखती है, यह नहीं कि लोग क्या कहेंगे।'



'मैं उस सीन में लगभग न्यूड था'
'मैं उस सीन में लगभग न्यूड था'

आदिल ने आगे कहा, 'मैं उस सीन में लगभग न्यूड था। मुझे ऐसे सीन्स से कोई परेशानी नहीं है जबतक कि उन्हें भद्दे तरीके से न दिखाया जाए। ऐसे सीन मानव जीवन की उलझनों को दिखाने के लिए फिल्माए जाते हैं।'



आदिल के न्यूड सीन पर क्या था पत्नी का रिऐक्शन?
आदिल के न्यूड सीन पर क्या था पत्नी का रिऐक्शन?

जब आदिल से पूछा गया कि ऐसे सीन से उनकी पत्नी को कोई ऐतराज नहीं था, तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं, बल्कि वह पहली शख्स थीं जिन्हें मैंने सबसे पहले इस सीन के बारे में बताया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मैंने यह सीन अच्छे तरीके से निभाया होगा। मेरी पत्नी मेरे प्रफेशन का सम्मान करती हैं और उन्हें मुझ पर पूरा विश्वास है। हम एक-दूसरे को अपने थिअटर के शुरूआती दिनों से जानते हैं और उन्हें पता है कि मैं क्यों एक ऐक्टर हूं।'



लवमेकिंग सीन देने में कैसी शर्म?
लवमेकिंग सीन देने में कैसी शर्म?

आदिल ने आगे कहा, 'एक ऐक्टर के तौर पर हम एक दुर्दांत हत्यारे का किरदार निभाने में नहीं शर्माते हैं तो हमें लवमेकिंग सीन करने में क्यों शर्म आनी चाहिए? शर्माने का कारण क्या है? क्या हम 130 करोड़ लोगों के देश नहीं हैं? क्या यह वही धरती नहीं है जहां कामसूत्र लिखा गया?'



सीन से पहले क्या हुई थी राधिका और आदिल के बीच बात?
सीन से पहले क्या हुई थी राधिका और आदिल के बीच बात?

इस सीन को फिल्माए जाने से पहले राधिका और आदिल के बीच क्या बात हुई थी? इस बारे में आदिल ने कहा, 'मैंने राधिका से पूछा कि तुम्हारे बॉयफ्रेंड का क्या रिऐक्शन होगा? तो इसके जवाब में राधिका ने बताया कि उनकी शादी हो चुकी है। इसके बाद राधिका ने मेरी पत्नी के बारे में पूछा तो मैंने कहा कि कोई समस्या नहीं है।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3p6nHYJ
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Today, as the actor celebrates his birthday, Etimes got in touch with his friend and co-star Sharman Joshi, who, in an exclusive interview, opened up about his friendship with the actor, and shared some lesser-known anecdotes from the sets of the Rajkumar Hirani directorial.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2RQ4ApH

Every Knowladge

Actor Ankita Lokhande is an avid social media user who recently took to her Instagram story to share what’s on her mind. Resharing thoughtful quotes on love and relationship, her story read, “When it comes to LOVE and relationships, you can think of it like a mirror…”

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3c9MfLb

Every Knowladge

Late actor Sushant Singh Rajput passed away on June 14 last year. Since then, the CBI and NCB have been investigating his death case. Recently, Sushant’s roommate, Siddharth Pithani was arrested by the NCB from Hyderabad in connection with the drug case related to the actor’s death.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3fImwf7

Every Knowladge

Irrfan Khan’s son Babil Khan, who is all set to make his acting debut with OTT, has shared throwback pictures that were clicked by his father days before he passed away. The pictures were clicked on 15 April, 2020 and Irrfan passed away on April 29, 2020.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/34ymIa2

Every Knowladge

Actor Sonam Kapoor is known for her strong on-screen presence and future-forward style file. Being an avid social media user, she recently shared a couple of her stylish pictures from a photoshoot where she is shelling out major fashion goals in a vintage-inspired noir blue flared skirt paired with a peplum styled shirt.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3wGcaSm

Movie

कई टीवी सीरियलों में काम कर चुके ऐक्टर को ने गिरफ्तार कर लिया है। करण के खिलाफ उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। करण मेहरा और निशा रावल की शादीशुदा जिंदगी पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है। विवाद बढ़ने के बाद निशा रावल ने करण के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने एएनआई को बताया कि निशा रावल ने करण के खिलाफ सोमवार 31 मई की रात गोरेगांव इलाके में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। निशा रावल ने करण मेहरा पर मारपीट किए जाने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और करण मेहरा को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि करण मेहरा और निशा रावल की शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं। पिछले काफी दिनों से दोनों के बीच विवाद की खबरें सामने आ रही थीं। हालांकि कुछ दिनों पहले निशा रावल ने करण के साथ विवाद की ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया था। करण मेहरा टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीड रोल में नजर आए थे। इस सीरियल में करण के साथ हिना खान लीड रोल में थीं। करण इसके अलावा 'बिग बॉस 10' और 'नच बलिये 5' में भी नजर आ चुके हैं। निशा रावल की बात करें तो वह अभी टीवी शो 'शादी मुबारक' में नजर आ रही हैं। करण और निशा ने साल 2012 में शादी की थी और उनका एक 4 साल का बेटा कवीश है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c7vkss
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' पर इस वीकेंड बॉलिवुड ऐक्टर गोविंदा () और ऐक्ट्रेस नीलम कोठारी ( kothari) बतौर गेस्ट आने वाले हैं। शो का प्रोमो वीडियो काफी वायरल रहा है, जिसमें दोनों जबरदस्त अंदाज में 90s के सुपरहिट गानों पर डांस करते दिखेंगे। शो के दौरान कंटेस्टेंट्स भी उनके गानों पर परफॉर्म कर उन्हें ट्रिब्यूट देंगे। आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब नीलम और गोविंदा की जोड़ी सुपरहिट जोड़ियों में शुमार थीं। 20 साल बाद दोनों को साथ में स्टेज पर सुपरहिट गाना 'आप के आ जाने से' पर शानदर परफॉर्मेंस करता देख वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स और शो के जज शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु, गीता कपूर की खुशी देखने लायक थीं। नीलम कोठारी के पति समीर सोनी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नीलम और गोविंदा का एक वीडियो शेयर किया है और लिखा,'और ये 20 साल का इंतजार हुआ खत्म।' आपको बता दें कि 80-90 के दशक में यह जोड़ी काफी सुपरहिट रहीं थीं। दोनों साथ में अब तक कुल 14 फिल्मों में काम कर चुके हैं। 'घराना', 'खुदगर्ज', 'सिंदूर', 'हत्या', 'लव 86', 'दो कैदी', 'इल्जाम', 'फर्ज की जंग', 'बिल्लू बादशाह', 'ताकतवर', 'घर में राम गली में श्याम', 'दोस्त गरीबों का' जैसी शानदार फिल्में की है। 'सुपर डांसर' के स्टेज पर गोविंदा और नीलम ग्रैंड एंट्री करते हुए नज़र आएंगे। दोनों का शानदार अंदाज में स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद दोनों 'पहले पहले प्यार की' गाने पर डांस भी करेंगे।' इस खास मौके पर सुपर डांसर के कंटेस्टेंट्स भी गोविंदा और नीलम के मशहूर गानों पर परफॉर्म करते हुए दिखेंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34xpixl
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

फिल्म इंडस्ट्री में सेक्शुअल हैरसमेंट की बातें सामने आना कोई नई बात नहीं है। अब एक 28 साल की मॉडल, आर्टिस्ट और सॉन्ग राइटर ने के 9 बड़े लोगों के खिलाफ सेक्शुअल हैरसमेंट और मारपीट के आरोप लगाए हैं। मॉडल का आरोप है कि गुजरे सालों में दर्जनों लोगों ने उनका किया है। महिला ने अपनी शिकायत डेप्युटी पुलिस कमिश्नर जोन 10, डॉक्टर महेश्वर रेड्डी के पास दर्ज कराई है इसके बाद उन्होंने अंधेरी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को बयान दर्ज करने के निर्देश दिए। मॉडल ने 18 मई को अपने बयान दर्ज कराए हैं और आरोप लगाया है कि यौन शोषण की घटनाएं 2013-2019 के बीच हुई हैं। शिकायत में इन लोगों के नाम हैं शामिलमॉडल द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में 9 हाई प्रोफाइल लोगों के नाम शामिल हैं। एफआईआर में मशहूर फटॉग्रफर कोल्टन जूलियन, क्वॉन एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर रहे अनिर्बान ब्लाह, प्रड्यूसर , टी-सीरीज के , एएचए के सीईओ अजित ठाकुर, जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत, प्रड्यूसर विष्णु इंदुरी, शील गुप्ता और गुरजोत सिंह के नाम शामिल हैं। मॉडल ने सोशल मीडिया पर लगाया था आरोपमॉडल ने इससे पहले 12 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट डालते हुए लिखा था कि पिछले कई सालों में उनके साथ यौन शोषण हुआ। हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए कहा, 'ये सभी घटनाएं 2013 से 2019 के 4 सालों में हुईं। मैंने 11 लोगों पर आरोप लगाए हैं मगर पुलिस ने केवल 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है क्योंकि पुलिस का कहना है कि मुंबई से बाहर हुई घटनाओं पर वे शिकायत दर्ज नहीं कर सकते। मैं डीसीपी महेश्वर रेड्डी से 1 अप्रैल को मिली थी मगर एफआईआर 26 मई को दर्ज की गई है।' मॉडल का आरोप- कोलस्टन ने किया रेप और मारपीटफटॉग्रफर कोलस्टन पर आरोप लगाते हुए मॉडल ने कहा, 'मैं 2014 से 2015 के दौरान कुछ समय उनके साथ रही। उस समय उन्होंने मेरे साथ रेप करने के साथ ही मारपीट भी की। मैंने उनसे सभी संबंध तोड़ लिए और हर जगह से ब्लॉक कर दिया। हालांकि वह 2017 में ईमेल के जरिए दोबारा मेरे संपर्क में आए। उन्होंने मुझे अपने घर पर एक फोटोशूट के लिए बुलाया। वहां पर उन्होंने मुझे किस करने और दोबारा मेरे साथ संबंध बनाने की कोशिश की। मैंने इससे इनकार किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। मैं किसी तरह वहां से निकल कर भाग गई।' 'अजित ठाकुर ने पार्टी के दौरान किया यौन शोषण'मॉडल ने आरोप लगाया, 'अजित ठाकुर ने एक पार्टी के दौरान मेरा यौन शोषण करने की कोशिश की। उन्हें नहीं लगा था कि मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगी। वे चाहते थे कि मैं अपनी सोशल मीडिया पोस्ट भी हटा लूं। अप्रैल में अजित ने मुझसे कहा कि मेरा बॉलिवुड करियर खत्म हो जाएगा और कोई भी मेरे साथ काम नहीं करेगा।' 'कृष्ण कुमार ने जबरन किया था किस'एफआईआर में शामिल अन्य नामों पर बात करते हुए मॉडल ने कहा, 'मैं कृष्ण कुमार को पहले से जानती थी। मैं सबसे पहले उनके ऑफिस में मिली थी। इसके बाद उन्होंने कमला मिल्स के एक रेस्तरां में मुझे मिलने के लिए बुलाया। रेस्तरां के बाहर उन्होंने मुझे किस करने की कोशिश की मगर मैंने उन्हें दूर हटा दिया। उन्होंने मुझे घर छोड़ने की बात कही और मेरे घर के पास जबरन मुझे किस किया।' जैकी भगनानी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'साल 2018 में, मैं जैकी के घर पर हुई एक पार्टी में शामिल हुई। वहां पर उन्होंने मुझे अपना घर दिखाने की बात कही और दूसरे फ्लोर पर ले गए। वहां अंधेरा था और उन्होंने मुझसे भद्दी बातें कहीं जिसके बाद मैं तुरंत वहां से निकल गई।' कोलस्टन ने किया आरोपों से इनकारहालांकि पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपियों ने मॉडल के आरोपों को झूठा बताया है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। फटॉग्रफर कोलस्टन जूलियन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर सभी आरोपों से इनकार किया है। उनके वकील ने कहा है कि वे पुलिस जांच में पूरा साथ देंगे और कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं। अनिर्बान और अजित ठाकुर पर पहले भी लगे हैं यौन शोषण के आरोपक्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के को-फाउंडर रहे अनिर्बान ब्लाह पर साल 2018 में कई महिलाओं ने यौन शोषण किए जाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। हालिया शिकायत पर अनिर्बान ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है। अजित ठाकुर ने भी यौन शोषण के आरोपों के बाद 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कॉन्टेंट स्टूडियो हेड के पद से इस्तीफा दे दिया था। अभी वह एएचए के सीईओ हैं। हालिया आरोपों पर उन्होंनने कहा कि वह मामले में अपने वकील से सलाह ले रहे हैं और ये आरोप उनकी इमेज खराब करने और ब्लैकमेल करने के लिए लगाए गए हैं। कृष्ण कुमार बोले- मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा हैटी-सीरीज के कृष्ण कुमार ने आरोपों पर कहा, 'सारे आरोप बेबुनियाद हैं। यह महिला एक साल से ज्यादा समय से मुझे धमकियां दे रही है और ब्लैकमेल करके पैसा मां रही है। मेरे पास पहले दिन से लेकर अप्रैल 2021 तक के सारे चैट्स मौजूद हैं। मैंने कई बार इसकी आवाज भी फोन पर रिकॉर्ड की है। जब मेरे पास पुलिस का कॉल आया तो मैंने सारे सबूत उनके सामने रखे। मैं सही समय पर इन्हें मीडिया के सामने भी लेकर आऊंगा। मैं चाहता हूं कि लोग जानें कि कुछ लोग कैसे गलत तरीके से फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। मैं एक दोस्त की पार्टी में इस महिला से मिला था। उसके बाद शायद एक-दो बार और मैं उनसे मिला हूं।' इन सभी आरोपों पर अभी जैकी भगनानी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3p6brY0
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Know what left the Race 3 actress’ parents concerned about her

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/34wPgB3

Every Knowladge

Rishi Kapoor and Neetu Kapoor’s daughter Riddhima Kapoor Sahni is quite active on social media. She is often seen sharing updates about her daily routine and throwback pictures with her parents on Instagram. Recently, she took to her Instagram story and shared a throwback picture with her late father.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3i7Olic

Every Knowladge

After reuniting with her husband Nick Jonas in Los Angeles, actress Priyanka Chopra Jonas has returned back to London. She took to social media and shared a fresh picture from London with her pooch, Panda.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2S0qlTx

Every Knowladge

Actor Abhishek Bachchan has called his father, Bollywood icon Amitabh Bachchan, good company to have, sharing that when the father-son duo was hospitalised due to Covid last year, it was wonderful to wake up and go see his father, a 78-year-old back then with severe comorbidities, have the fighting spirit to battle the virus.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3p5QcFQ

Every Knowladge

Tollywood actress Pragya Jaiswal looks absolutely divine even in casuals and we have proof. Take a look at her laid-back chic sense of style.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2R7MfE2

Sunday, May 30, 2021

Movie

नब्‍बे के दशक में टीवी पर 'टार्जन' (Tarzan) का किरदार निभाकर मशहूर हुए ऐक्‍टर विलियम जोसेफ लारा उर्फ जो लारा (Joe Lara) की प्‍लेन क्रैश (Plane Crash) में मौत हो गई है। 58 साल के जो शनिवार को अपनी पत्‍नी ग्‍वेन लारा और 5 अन्‍य लोगों साथ जेट विमान पर सवार थे। यह विमान क्रैश होकर नैशविल (Nashville) के पास पर्सी प्रीस्ट झील में जा गिरा। मौके पर तत्‍काल फायर बिग्रेड टीम पहुंची। जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पश्‍च‍िमी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस जोसेफ लारा समेत छह अन्‍य लोगों की लाश ढूढ़ रही है। यह विमान दुर्घटना इतना भयानक है कि किसी के बचने की संभावना नहीं है। रविवार को ही रदरफोर्ड काउंटी फायर रेस्‍क्‍यू के कैप्‍टन ने इस ओर एक बयान भी जारी किया। अपने बयान में उन्‍होंने कहा, 'स्मिर्ना (Smyrna) के पास झील में तलाश और बचाव अभियान का काम जारी है। विमान में सवार सात लोगों की पहचान ब्रैंडन हन्ना, ग्वेन एस लारा, विलियम जोसेफ लारा, डेविड एल मार्टिन, जेनिफर जे मार्टिन, जेसिका वॉल्टर्स और जॉनाथन वाल्टर्स के रूप में हुई है। ये सभी टेनेसी के ब्रेंटवुड के रहने थे। परिवार वालों से पुष्टि के बाद ही इनके नाम सार्वजनिक किए गए हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fBYZMQ
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

सुशांत सिंह राजपूत ( ) की पहली बरसी से ठीक पहले एक बार फिर उनकी मौत का मामला सुर्ख‍ियों में हैं। सुशांत केस में ड्रग्‍स के तार (Drugs Case ) खंगाल रही (NCB) ने दिवंगत ऐक्‍टर के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को 28 मई को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। जबकि रविवार को सुशांत के हाउस हेल्‍प रहे केशव और नीरज से भी एनसीबी अध‍िकारियों ने पूछताछ की गई। रविवार देर रात तक चली पूछताछ'द इंडियन एक्‍सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को ही नीरज और केशव को बलार्ड एस्‍टेट स्‍थ‍ित एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दोनों को इससे पहले पूछताछ के लिए समन भी जारी किया गया था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है क‍ि एनसीबी अध‍िकारियों ने रविवार देर रात तक दोनों से लंबी पूछताछ की है। हालांकि, जब अध‍िकारियों से पूछा गया कि नीरज और केशव का ड्रग्‍स केस से क्‍या कनेक्‍शन है, तो अध‍िकारी ने सिर्फ इतना कहा कि पूछताछ अभी जारी है। 1 जून तक एनसीबी की रिमांड पर पिठानीशुक्रवार को एनसीबी ने हैदराबाद से सुशांत के पूर्व फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था। पिठानी पर आरोप है कि वह सुशांत को ड्रग्‍स सप्‍लाई करने वालों में शुमार हैं। शुक्रवार को ही पिठानी को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्‍हें 1 जून तक के लिए एनसीबी की रिमांड में भेज दिया गया। 14 जून को घर पर ही थे सिद्धार्थ, केशव और नीरजसिद्धार्थ पिठानी, केशव और नीरज, ये तीनों ही 14 जून 2020 को उस वक्‍त सुशांत के घर में थे, जब ऐक्‍टर की लाश उनके बेडरूम में पंखे से लटकी मिली। सिद्धार्थ पिठानी ने ही कमरे की चाबी नहीं मिलने पर चाबी वाले को फोन किया था और उन्‍होंने ही लाश को पंखे से उतारकर ब‍िस्‍तर पर भी रखा था। सुशांत की बहन मीतू सिंह को भी घटना के बाद पहला फोन सिद्धार्थ पिठानी ने ही किया था। एनसीबी ने 33 लोगों को बनाया है आरोपीसुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है, लिहाजा सिद्धार्थ पिठानी से लेकर केशव और नीरज तक सभी से सीबीआई भी इससे पहले कई बार पूछताछ कर चुकी है।सिद्धार्थ पिठानी करीब एक साल से सुशांत के साथ रह रहे थे। मौत से पहले सुशांत से बात करने वाले लोगों में भी सिद्धार्थ शामिल हैं। सुशांत केस में ड्रग्‍स के तार खंगाल रही एनसीबी ने अपनी चार्जशीट में इस मामले में 33 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं। अब तक 35 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारीनारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्‍स केस में अब तक पेडलर्स सहित 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और अब सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी भी शामिल है। रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती दोनों ही मामले में जमानत पर र‍िहा हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3z0azce
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच सिलेब्रिटीज अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्हें अस्तपालों में बेड, ऑक्सिजन और दवाइयों से लेकर प्लाज्मा तक मुहैया करवा रहे हैं। बावजूद इसके कुछ लोगों का मानना है कि सेलेब्स फिर भी उतनी मदद नहीं कर रहे हैं, जितनी उन्हें करनी चाहिए। इस पर अब ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया () का रिऐक्शन आया है। तमन्ना भाटिया ने कहा है कि अगर आप किसी की मदद करना चाहते हैं तो उसके बारे में नहीं बताना चाहिए और न ही उसे शोकेस करना चाहिए। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया ने कहा कि यह धारणा गलत है कि सिलेब्रिटीज वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं, क्योंकि जरूरी नहीं सभी लोग अपने द्वारा किए गए नेक और अच्छे काम को सबके साथ शेयर करना चाहें। 'मैं किसी की मदद कर रही हूं तो दिखावा क्यों करूं?' तमन्ना भाटिया ने यह भी कहा कि वह दुनिया को दान के लिए किए गए अपने कामों को दिखाने में विश्वास नहीं करतीं। अगर वह किसी की मदद कर रही हैं तो फिर भला इसे जगजाहिर करने की जरूरत क्या है? उन्होंने कहा, 'मेरी इस मामले में अलग ही सोच है। मैं कॉन्ट्रिब्यूशन जैसी चीजों के बारे में बात करना पसंद नहीं करती। इसका कोई मतलब भी नहीं बनता क्योंकि अगर मैं किसी की मदद कर रही हूं तो फिर मैं इसका दिखावा क्यों करूं? मुझे यह समझ नहीं आता।' 'वाकई मदद करनी है तो जगजाहिर मत करिए' हालांकि तमन्ना भाटिया मानती हैं कि आजकल सिलेब्रिटीज पर इस बात का बहुत ज्यादा प्रेशर है कि वो जो भी चैरिटी या डोनेशन करें, किसी की मदद करें तो उसे जगजाहिर जरूर करें। तमन्ना ने कहा कि अगर वाकई कोई किसी की मदद करना चाहता है तो उसके बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए। पर कई ऐसे लोग हैं जो अपने द्वारा की गई मदद के बारे में सबको बताकर यह सोचते हैं कि इससे वो मेसेज फैला रहे हैं, लोगों को अवेयर कर रहे हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया के पास इस वक्त पांच फिल्में हैं, जिनमें 4 तेलुगु और एक बॉलिवुड फिल्म 'बोलें चूड़ियां' है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3uCP3qi
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मालूम है कि हर किसी को इंस्‍टाग्राम पर कैसे एंटरटेन करना है। वह अक्‍सर मजेदार वीडियोज के जरिए फैंस को ट्रीट देते रहते हैं और अब एक बार फिर उन्‍होंने नया वीडियो शेयर किया है। इस बार राज ने खुद को और पत्‍नी शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को 'पंजाबी कपल ऑन टाइटैनिक' के रूप में इमैजिन किया। राज ने रविवार को यह मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें 1997 में आई फिल्‍म 'टाइटैनिक' का सीन दिखाई दे रहा है। ऑरिजनल फिल्‍म में जैक और रोज के रोल में हॉलिवुड ऐक्‍टर्स लियोनार्डो डीकैप्रियो और केट विंसलेट नजर आए थे। राज ने चेहरे को किया रिप्‍लेसराज ने एडिटिंग स्‍किल्‍स का यूज करते हुए जैक और रोज के चेहरे को अपने और शिल्‍पा के फेस से रिप्‍लेस कर दिया। शिल्‍पा अब सीन में रोज के रूप में राज की तरफ बढ़ रही हैं। दोनों एक-दूसरे की कंपनी को इंजॉय कर रहे हैं। मजेदार यह तब और बन जाता है जब राज ने इसमें पंजाबी गाना 'लौंग लाची' जोड़ दिया। राज ने दिया मजेदार कैप्‍शनवीडियो पर राज ने मजेदार कैप्‍शन भी दिया। उन्‍होंने लिखा, 'फाइनली... सबूत कि टाइटैनिक पर पंजाबी कपल भी था। आई रेस्‍ट माइ केस। हैपी संडे।' राज की साली शमिता शेट्टी ने पोस्‍ट के कॉमेंट सेक्‍शन में हंसने वाला इमोजी बनाया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Rc899m
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

All seven passengers aboard a plane, including Tarzan actor Joe Lara and his diet guru wife, are presumed dead after it crashed in a lake near the US city of Nashville, authorities said.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/34yZ5y8

Every Knowladge

If the world is meant to be known, perceived, and observed in its rawest form, Chaitanya Tamhane’s craft of storytelling surely makes a mark allowing you to fall in love with it. The filmmaker who has earned rave reviews with the 2014 courtroom drama ‘Court’, is currently basking in the success with his latest creation ‘The Disciple’.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3vwjpw5

Every Knowladge

Shah Rukh Khan and Deepika Padukone last shot for the film on April 12 after which the team went for a two-day schedule break. Now, it has been reported that the team has begun groundwork and will most probably resume shooting from mid-June.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3pgXaIp

Every Knowladge

Ayan Mukerji’s ‘Yeh Jawaani Hai Deewani’ has received a cult status over the years. The Deepika Padukone and Ranbir Kapoor starrer are one of the most loved films of their fans. Today, as the film clocks eight glorious years, we got our hands on a deleted scene from the movie and it is sure to make you re-watch the movie!

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3wK7QS5

Every Knowladge

Actress Song Hye-kyo recently splurged on a lavish building in Seoul with a hefty price of 19.5 billion Won or USD 17.5 million approximately.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3c0FE5F

Every Knowladge

It’s been 8 years since we first met Bunny, Naina, Avi and Aditi, who allowed us to be a part of their journey, as they went on the explore the snow-capped mountains, played pranks, fell in love, celebrated life, only to gift us a package full of memories to revisit, cherish and embrace life to the fullest.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3fUSlju

Every Knowladge

The much-hyped horror thriller 'A Quiet Place Part II' seems to have breathed life back into the North American box office. The film opened across 3,726 venues and, with Monday being Memorial Day, is expected to end up with a four-day collection of around $58 million.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3fAjNEl

Every Knowladge

10 times Prajakta Mali made a stunning style statement

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3uCINPB

Every Knowladge

Sanjay Kapoor and Maheep Kapoor’s daughter Shanaya Kapoor is all set to make her Bollywood debut soon with Karan Johar’s production house. The star kid is already popular on social media as she always manages to leave her fans in awe with her stunning pictures. Recently, she posted a series of throwback pictures on Instagram and set the internet on fire, quite literally!

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3vFBwzJ

Movie

() ने जब से कमाल आर. खान (Kamaal R Khan) के ख‍िलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका है, सोशल मीडिया पर केआरके (KRK) लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। कोर्ट में मामले की पहली सुनवाई के बाद जहां एक ओर सलमान खान के वकीलों से साफ किया है कि केआरके पर 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' के नेगेटिव रिव्‍यू के कारण यह केस नहीं किया गया है, वहीं ट्विटर पर केआरके का बड़बोलापन जारी है। वह लगातार अर्नगल दावे कर रहे हैं। () से भी उनकी जुबानी जंग शुरू हो गई है और इस कारण केआरके कई बार ट्रोल भी हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच केआरके ने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है। यानी अब उनके ट्वीट्स सिर्फ वही यूजर्स देख पाएंगे जो उन्‍हें फॉलो करते हैं। केआरके पर इस कारण हुआ है मानहानि का केसखुद को 'नंबर-1 क्रिटिक' बताने वाले केआरके अभी भी यह दावा कर रहे हैं कि उन पर 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' के नेगेटिव रिव्‍यू के कारण ही यह केस किया गया है। जबकि सलमान खान के वकीलों ने बयान जारी कर कहा कि केआरके ने सलमान खान और उनकी कंपनी 'बीइंग ह्यूमन' को फर्जी, भ्रष्‍टाचारी और मनी लॉन्‍ड्र‍िंग में शामिल बताया, जिस कारण उनके ख‍िलाफ मानहानि का केस किया गया है। कोर्ट में वादा करने के बाद भी नहीं सुधरे केआरकेकेआरके बीते कई दिनों से सलमान खान के ख‍िलाफ लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं। केआरके ने अपने ट्वीट्स में यहां तक कहा कि यदि सलमान खान उनके पैर भी पकड़ लें, तब भी वह उनकी फिल्‍मों के रिव्‍यू करना नहीं छोड़ेंगे। जबकि इसके उलट बीते गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान केआरके के वकील ने अदालत से कहा था कि केआरके मामले की सुनवाई तक सलमान के बारे में कोई भी नकारात्‍मक या आलोचनात्‍मक बातें नहीं करेंगे। मीका बोले- मैं उसका बाप हूं, मुझे अनब्‍लॉक तो करेइस बीच बॉलिवुड सिंगर मीका सिंह भी केआरके पर भड़क गए हैं। सलमान खान का सपोर्ट करते हुए मीका सिंह (Mika Singh) ने कहा कि केआरके जैसे लोगों पर पहले ही कार्रवाई की जानी चाहिए थी। पंजाबी में लिखे अपने एक ट्वीट में मीका ने लिखा, 'वह सिर्फ बॉलिवुड के सॉफ्ट लोगों को टारगेट करता है। वह कभी अपने बाप से पंगा नहीं लेगा। मेरे बेटे से कहो कि मुझे अनब्‍लॉक करे। मैं करण जौहर या अनुराग कश्‍यप नहीं हूं, मैं उसका बाप हूं।' 'मेरी तरफ से केस नहीं, सीधा झापड़ होगा'शनिवार को जब मीका सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्‍होंने कहा कि सलमान खान ने मानहानि का केस कर के बिल्‍कुल सही किया है। मीका ने कहा, 'मेरी तरफ से कोई केस-वेस नहीं होगा। सीधा झापड़ होगा। केआरके इतना बड़ा चूहा है कि वह अपनी बिल से बाहर नहीं निकलेगा, क्‍योंकि उसे पता है जैसे ही वो बाहर निकलेगा उसे झापड़ पड़ने वाले हैं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TlGt2k
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

टीवी ऐक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने पिता की मौत के कुछ दिन बाद ही उस अस्पताल के खिलाफ (Sambhavna Seth legal action against hospital) लीगल ऐक्शन लिया है, जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव पिता भर्ती थे। संभावना सेठ के पिता का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था, लेकिन 8 मई को उनका कार्डियक () अरेस्ट के चलते निधन हो गया। संभावना सेठ ने तब एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने पिता के 'मेडिकल मर्डर' के लिए उस अस्पताल को जिम्मेदार ठहराया था। अब संभावना सेठ ने उसी अस्पताल के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने इलाज में लापरवाही, मरीज की सही तरह से देखभाल न करने और कुछ भी पूछने पर सही ढंग से जवाब ने देने जैसे आरोप लगाए हैं। पढ़ें: 'सैचुरेशन ठीक फिर भी ऑक्सिजन सपॉर्ट पर डाला' हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में संभावना सेठ ने बताया, 'मेरे पिता को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के 4 दिन बाद 30 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मेडिकल स्टाफ ने उनके कुछ ब्लड टेस्ट किए और बताया कि वह कुछ दिनों में ही रिकवर हो जाएंगे। हमने चैन की सांस ली। उसी दिन जब मेरा भाई अस्पताल गया तो उसने देखा कि पापा के हाथ बांध रखे थे। जैसे ही मेरे भाई ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने तुरंत ही पापा के हाथ खोल दिए। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हाथ इसलिए बांधे गए हैं ताकि वह खुद से अपना सैलाइन न हटा दें। 7 मई को मेरे घबराए भाई ने फोन करके बताया कि पापा को ऑक्सिजन सपॉर्ट पर डाल दिया गया है, जबकि उनका सैचुरेशन 90 से 95 के बीच है। मुझे कुछ गड़बड़ लगी और मैं तुरंत मुंबई से दिल्ली आ गई।' 'पापा के हाथ-पैर बांध रखे थे' संभावना सेठ ने आगे कहा, 'यह देखकर मेरे होश उड़ गए कि उन्होंने मेरे पिता के हाथों और पैरों को बेड से बांध रखा था। मुझे बताया गया कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि वह अपना ऑक्सिजन सप्लाई न रोकें। मेरे पिता को अटेंड करने के लिए वहां कोई भी स्टाफ मेंबर नहीं था। मेडिकल सुविधाएं भी बेकार थीं। मैंने इस समस्या को हाइलाइट करने के लिए वीडियो शूट किया तो स्टाफ मुझसे झगड़ने लगा और डिलीट करवाने के लिए भिड़ गया।' 'बताया गया पापा की सेहत ठीक हो रही है, फिर कार्डियक अरेस्ट' संभावना सेठ ने आगे बताया कि उनके पापा को जब कार्डियक अरेस्ट आया तो मिलने से रोक दिया गया। उससे चंद पल पहले डॉक्टर ने उनसे कहा था कि उनके पापा की सेहत सुधर रही है। संभावना सेठ बोलीं, 'पापा की बिगड़ती हालत देख मैं इधर-उधर भाग-दौड़ करती रही। तब एक सीनियर डॉक्टर ने मेरे पापा की हालत के बारे में बताया। उन्होंने मुझे बताया कि पापा की हालत सुधर रही है और उन्हें अटेंड करने के लिए वह एक अटेंडेंट दे रहे हैं। लेकिन कुछ ही पलों बाद पापा को कार्डियक अरेस्ट आ गया। मैं उन्हें देखना चाहती थी, पर उस डॉक्टर ने मुझे रोक दिया और कहा कि वह उन्हें रिवाइव करने की कोशिश कर रहे हैं। बाद में मुझे बताया गया कि उनका निधन हो गया। मुझे लगता है कि डॉक्टरों को पहले ही पता था कि मेरे पिता नहीं रहे हैं।' इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए करें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c6BjxF
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3yR0eir