() ने जब से कमाल आर. खान (Kamaal R Khan) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका है, सोशल मीडिया पर केआरके (KRK) लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। कोर्ट में मामले की पहली सुनवाई के बाद जहां एक ओर सलमान खान के वकीलों से साफ किया है कि केआरके पर 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के नेगेटिव रिव्यू के कारण यह केस नहीं किया गया है, वहीं ट्विटर पर केआरके का बड़बोलापन जारी है। वह लगातार अर्नगल दावे कर रहे हैं। () से भी उनकी जुबानी जंग शुरू हो गई है और इस कारण केआरके कई बार ट्रोल भी हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच केआरके ने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है। यानी अब उनके ट्वीट्स सिर्फ वही यूजर्स देख पाएंगे जो उन्हें फॉलो करते हैं। केआरके पर इस कारण हुआ है मानहानि का केसखुद को 'नंबर-1 क्रिटिक' बताने वाले केआरके अभी भी यह दावा कर रहे हैं कि उन पर 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के नेगेटिव रिव्यू के कारण ही यह केस किया गया है। जबकि सलमान खान के वकीलों ने बयान जारी कर कहा कि केआरके ने सलमान खान और उनकी कंपनी 'बीइंग ह्यूमन' को फर्जी, भ्रष्टाचारी और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल बताया, जिस कारण उनके खिलाफ मानहानि का केस किया गया है। कोर्ट में वादा करने के बाद भी नहीं सुधरे केआरकेकेआरके बीते कई दिनों से सलमान खान के खिलाफ लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं। केआरके ने अपने ट्वीट्स में यहां तक कहा कि यदि सलमान खान उनके पैर भी पकड़ लें, तब भी वह उनकी फिल्मों के रिव्यू करना नहीं छोड़ेंगे। जबकि इसके उलट बीते गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान केआरके के वकील ने अदालत से कहा था कि केआरके मामले की सुनवाई तक सलमान के बारे में कोई भी नकारात्मक या आलोचनात्मक बातें नहीं करेंगे। मीका बोले- मैं उसका बाप हूं, मुझे अनब्लॉक तो करेइस बीच बॉलिवुड सिंगर मीका सिंह भी केआरके पर भड़क गए हैं। सलमान खान का सपोर्ट करते हुए मीका सिंह (Mika Singh) ने कहा कि केआरके जैसे लोगों पर पहले ही कार्रवाई की जानी चाहिए थी। पंजाबी में लिखे अपने एक ट्वीट में मीका ने लिखा, 'वह सिर्फ बॉलिवुड के सॉफ्ट लोगों को टारगेट करता है। वह कभी अपने बाप से पंगा नहीं लेगा। मेरे बेटे से कहो कि मुझे अनब्लॉक करे। मैं करण जौहर या अनुराग कश्यप नहीं हूं, मैं उसका बाप हूं।' 'मेरी तरफ से केस नहीं, सीधा झापड़ होगा'शनिवार को जब मीका सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि सलमान खान ने मानहानि का केस कर के बिल्कुल सही किया है। मीका ने कहा, 'मेरी तरफ से कोई केस-वेस नहीं होगा। सीधा झापड़ होगा। केआरके इतना बड़ा चूहा है कि वह अपनी बिल से बाहर नहीं निकलेगा, क्योंकि उसे पता है जैसे ही वो बाहर निकलेगा उसे झापड़ पड़ने वाले हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TlGt2k
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment