फिल्म इंडस्ट्री में सेक्शुअल हैरसमेंट की बातें सामने आना कोई नई बात नहीं है। अब एक 28 साल की मॉडल, आर्टिस्ट और सॉन्ग राइटर ने के 9 बड़े लोगों के खिलाफ सेक्शुअल हैरसमेंट और मारपीट के आरोप लगाए हैं। मॉडल का आरोप है कि गुजरे सालों में दर्जनों लोगों ने उनका किया है। महिला ने अपनी शिकायत डेप्युटी पुलिस कमिश्नर जोन 10, डॉक्टर महेश्वर रेड्डी के पास दर्ज कराई है इसके बाद उन्होंने अंधेरी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को बयान दर्ज करने के निर्देश दिए। मॉडल ने 18 मई को अपने बयान दर्ज कराए हैं और आरोप लगाया है कि यौन शोषण की घटनाएं 2013-2019 के बीच हुई हैं। शिकायत में इन लोगों के नाम हैं शामिलमॉडल द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में 9 हाई प्रोफाइल लोगों के नाम शामिल हैं। एफआईआर में मशहूर फटॉग्रफर कोल्टन जूलियन, क्वॉन एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर रहे अनिर्बान ब्लाह, प्रड्यूसर , टी-सीरीज के , एएचए के सीईओ अजित ठाकुर, जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत, प्रड्यूसर विष्णु इंदुरी, शील गुप्ता और गुरजोत सिंह के नाम शामिल हैं। मॉडल ने सोशल मीडिया पर लगाया था आरोपमॉडल ने इससे पहले 12 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट डालते हुए लिखा था कि पिछले कई सालों में उनके साथ यौन शोषण हुआ। हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए कहा, 'ये सभी घटनाएं 2013 से 2019 के 4 सालों में हुईं। मैंने 11 लोगों पर आरोप लगाए हैं मगर पुलिस ने केवल 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है क्योंकि पुलिस का कहना है कि मुंबई से बाहर हुई घटनाओं पर वे शिकायत दर्ज नहीं कर सकते। मैं डीसीपी महेश्वर रेड्डी से 1 अप्रैल को मिली थी मगर एफआईआर 26 मई को दर्ज की गई है।' मॉडल का आरोप- कोलस्टन ने किया रेप और मारपीटफटॉग्रफर कोलस्टन पर आरोप लगाते हुए मॉडल ने कहा, 'मैं 2014 से 2015 के दौरान कुछ समय उनके साथ रही। उस समय उन्होंने मेरे साथ रेप करने के साथ ही मारपीट भी की। मैंने उनसे सभी संबंध तोड़ लिए और हर जगह से ब्लॉक कर दिया। हालांकि वह 2017 में ईमेल के जरिए दोबारा मेरे संपर्क में आए। उन्होंने मुझे अपने घर पर एक फोटोशूट के लिए बुलाया। वहां पर उन्होंने मुझे किस करने और दोबारा मेरे साथ संबंध बनाने की कोशिश की। मैंने इससे इनकार किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। मैं किसी तरह वहां से निकल कर भाग गई।' 'अजित ठाकुर ने पार्टी के दौरान किया यौन शोषण'मॉडल ने आरोप लगाया, 'अजित ठाकुर ने एक पार्टी के दौरान मेरा यौन शोषण करने की कोशिश की। उन्हें नहीं लगा था कि मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगी। वे चाहते थे कि मैं अपनी सोशल मीडिया पोस्ट भी हटा लूं। अप्रैल में अजित ने मुझसे कहा कि मेरा बॉलिवुड करियर खत्म हो जाएगा और कोई भी मेरे साथ काम नहीं करेगा।' 'कृष्ण कुमार ने जबरन किया था किस'एफआईआर में शामिल अन्य नामों पर बात करते हुए मॉडल ने कहा, 'मैं कृष्ण कुमार को पहले से जानती थी। मैं सबसे पहले उनके ऑफिस में मिली थी। इसके बाद उन्होंने कमला मिल्स के एक रेस्तरां में मुझे मिलने के लिए बुलाया। रेस्तरां के बाहर उन्होंने मुझे किस करने की कोशिश की मगर मैंने उन्हें दूर हटा दिया। उन्होंने मुझे घर छोड़ने की बात कही और मेरे घर के पास जबरन मुझे किस किया।' जैकी भगनानी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'साल 2018 में, मैं जैकी के घर पर हुई एक पार्टी में शामिल हुई। वहां पर उन्होंने मुझे अपना घर दिखाने की बात कही और दूसरे फ्लोर पर ले गए। वहां अंधेरा था और उन्होंने मुझसे भद्दी बातें कहीं जिसके बाद मैं तुरंत वहां से निकल गई।' कोलस्टन ने किया आरोपों से इनकारहालांकि पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपियों ने मॉडल के आरोपों को झूठा बताया है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। फटॉग्रफर कोलस्टन जूलियन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर सभी आरोपों से इनकार किया है। उनके वकील ने कहा है कि वे पुलिस जांच में पूरा साथ देंगे और कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं। अनिर्बान और अजित ठाकुर पर पहले भी लगे हैं यौन शोषण के आरोपक्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के को-फाउंडर रहे अनिर्बान ब्लाह पर साल 2018 में कई महिलाओं ने यौन शोषण किए जाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। हालिया शिकायत पर अनिर्बान ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है। अजित ठाकुर ने भी यौन शोषण के आरोपों के बाद 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कॉन्टेंट स्टूडियो हेड के पद से इस्तीफा दे दिया था। अभी वह एएचए के सीईओ हैं। हालिया आरोपों पर उन्होंनने कहा कि वह मामले में अपने वकील से सलाह ले रहे हैं और ये आरोप उनकी इमेज खराब करने और ब्लैकमेल करने के लिए लगाए गए हैं। कृष्ण कुमार बोले- मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा हैटी-सीरीज के कृष्ण कुमार ने आरोपों पर कहा, 'सारे आरोप बेबुनियाद हैं। यह महिला एक साल से ज्यादा समय से मुझे धमकियां दे रही है और ब्लैकमेल करके पैसा मां रही है। मेरे पास पहले दिन से लेकर अप्रैल 2021 तक के सारे चैट्स मौजूद हैं। मैंने कई बार इसकी आवाज भी फोन पर रिकॉर्ड की है। जब मेरे पास पुलिस का कॉल आया तो मैंने सारे सबूत उनके सामने रखे। मैं सही समय पर इन्हें मीडिया के सामने भी लेकर आऊंगा। मैं चाहता हूं कि लोग जानें कि कुछ लोग कैसे गलत तरीके से फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। मैं एक दोस्त की पार्टी में इस महिला से मिला था। उसके बाद शायद एक-दो बार और मैं उनसे मिला हूं।' इन सभी आरोपों पर अभी जैकी भगनानी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3p6brY0
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment