शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) के इस वीडियो को देख फैन्स जानने को बेचैन हैं कि क्या उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ दी है? क्या वह सचमुच शोबिज की दुनिया छोड़कर कंस्ट्रक्शन (Shilpa Shinde in construction field) फील्ड में घुस गई हैं? (Photos/video: Instagram@shilpa_shinde_official)
'भाबीजी घर पर हैं!' (Bhabiji Ghar Par Hain!) में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) के किरदार से जबरदस्त पॉप्युलैरिटी बटोरने वालीं शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) इस वक्त अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जो फैन्स को भी हैरान कर रहा है। वीडियो में शिल्पा शिंदे एक कंस्ट्रक्शन साइट (Shilpa Shinde working at construction site) पर काम करती दिखाई दे रही हैं। कोरोना महामारी के कारण जहां लाखों लोग जान गंवा चुके हैं तो लाखों के रोजगार भी छिन चुके हैं। कई सेलेब्स तो फल-सब्जी बेचने के अलावा अन्य काम कर गुजारा कर रहे हैं। शिल्पा शिंदे भी अब लॉकडाउन में कंस्ट्रक्शन फील्ड में काम कर रही हैं।
शिल्पा की वापसी के इंतजार में थे फैन्स
'भाबीजी घर पर हैं!' से निकलने के बाद शिल्पा शिंदे बीते साल 'पौरषपुर' वेब सीरीज और सुनील ग्रोवर के शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' में नजर आई थीं। हालांकि 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' के मेकर्स के साथ कुछ मतभेद होने के कारण शिल्पा शिंदे ने वह शो भी चंद दिन बाद ही छोड़ दिया था। तब से फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि शिल्पा शिंदे कब स्क्रीन पर वापसी करेंगी। अब शिल्पा स्क्रीन पर कब आएंगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, पर फिलहाल वह कंस्ट्रक्शन के काम में खूब इंजॉय कर रही हैं।
अब कंस्ट्रक्शन में शिल्पा शिंदे, दीवार काटती दिखीं
शिल्पा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम (Shilpa Shinde Instagram) अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हाथ में ड्रिलिंग मशीन लिए काम करती नजर आ रही हैं। सिर पर कैप लगाए और कुर्ता पहने शिल्पा शिंदे पूरे जी-जान से पत्थरों और दीवारों को काटती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर कर शिल्पा शिंदे ने लिखा है, 'लॉकडाउन हो गया तो मैं कंस्ट्रक्शन फील्ड में घुस गई। जिसके पास अभी भी काम नहीं है, वो लोग अपना फील्ड चेंज कर सकते हैं। वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा। बस पॉजिटिव रहिए।'
फैन्स बोले- कोई काम छोटा नहीं
शिल्पा शिंदे के इस वीडियो को देख फैन्स हैरान तो हैं पर उनकी हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं। कोई उन्हें 'सुपर वुमन' कह रहा है तो कोई 'ऑलराउंडर'। एक फैन ने लिखा, 'आप ऑलराउंडर हो। भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे।' एक अन्य फैन का कॉमेंट था, 'कोई काम छोटा नहीं होता।' वहीं एक और फैन ने लिखा, 'ये हैं असली शिल्पा शिंदे, एकदम रियल। जैसी हैं, वैसी ही।'
1999 में किया था करियर शुरू
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शिंदे ने 1999 में टीवी की दुनिया में कदम रखे थे, लेकिन उन्हें पहचान टीवी शो 'भाभी' से मिली। इसके बाद वह 'कभी आए ना जुदाई', 'संजीवनी', 'मिस इंडिया', 'मेहर-कहानी हक और हकीकत की', 'रब्बा इश्क ना होवे', 'बेटियां अपना या पराया धन', 'हरी मिर्ची लाल मिर्ची' और 'वारिस' जैसे टीवी शोज में दिखीं। उन्होंने 2017 में आई फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' में एक आइटम सॉन्ग भी किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vBt3xp
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment