नब्बे के दशक में टीवी पर 'टार्जन' (Tarzan) का किरदार निभाकर मशहूर हुए ऐक्टर विलियम जोसेफ लारा उर्फ जो लारा (Joe Lara) की प्लेन क्रैश (Plane Crash) में मौत हो गई है। 58 साल के जो शनिवार को अपनी पत्नी ग्वेन लारा और 5 अन्य लोगों साथ जेट विमान पर सवार थे। यह विमान क्रैश होकर नैशविल (Nashville) के पास पर्सी प्रीस्ट झील में जा गिरा। मौके पर तत्काल फायर बिग्रेड टीम पहुंची। जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पश्चिमी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस जोसेफ लारा समेत छह अन्य लोगों की लाश ढूढ़ रही है। यह विमान दुर्घटना इतना भयानक है कि किसी के बचने की संभावना नहीं है। रविवार को ही रदरफोर्ड काउंटी फायर रेस्क्यू के कैप्टन ने इस ओर एक बयान भी जारी किया। अपने बयान में उन्होंने कहा, 'स्मिर्ना (Smyrna) के पास झील में तलाश और बचाव अभियान का काम जारी है। विमान में सवार सात लोगों की पहचान ब्रैंडन हन्ना, ग्वेन एस लारा, विलियम जोसेफ लारा, डेविड एल मार्टिन, जेनिफर जे मार्टिन, जेसिका वॉल्टर्स और जॉनाथन वाल्टर्स के रूप में हुई है। ये सभी टेनेसी के ब्रेंटवुड के रहने थे। परिवार वालों से पुष्टि के बाद ही इनके नाम सार्वजनिक किए गए हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fBYZMQ
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment