Thursday, May 27, 2021

Movie

बॉलिवुड ऐक्टर टाइगर श्राफ () अपने अलग तरह के डांस स्टाइल और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। टाइगर अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वर्कआउट, किक बॉक्सिंग, स्टंट वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं। अब टाइगर का एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टाइगर 'एरियल किक' से चार टारगेट्स को ढेर करते नजर आ रहे हैं। 'बागी' ऐक्टर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। टाइगर के इस वीडियो पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने भी कॉमेंट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। खुशबू ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'गोकू सयान लुक।' खुशबू का यह कॉमेंट कई लोगों को समझ में नहीं आया होगा, लेकिन अगर आप 'ड्रैगन बॉल फैन' हैं तो आप समझ जाएंगे कि खुशबू ने आखिर क्यों टाइगर श्राफ के वीडियो पर ऐसा कॉमेंट किया है। खुशबू के अलावा रोनित रॉय, विंदू दारा सिंह, एली अवराम जैसे सिलेब्स ने भी वीडियो पर रिएक्शन दिया है और टाइगर की तारीफ की है। आपको बता दें कि टाइगर और दिशा की फैमिली एक दूसरे के काफी करीब हैं। टाइगर की मां आयशा और बहन कृष्णा अक्सर दिशा की फोटोज पर कॉमेंट कर उनकी तारीफ करती नजर आती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो को आखिरी बार रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर के साथ 'बागी 3' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' और 'गणपत' हैं। 'बागी' ऐक्टर ने हाल ही में बॉलिवुड में 7 साल पूरे किए हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vtylex
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment