Saturday, May 29, 2021

Movie

ऐक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) हाल ही बनाए अपने एक वीडियो के कारण मुसीबत में फंस गई हैं और उनके खिलाफ एफआईआर (FIR against Yuvika Chaudhary) दर्ज की गई है। कुछ दिन पहले युविका चौधरी का एक वीडियो ब्लॉग वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने दलित समुदाय के लिए एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके कारण अब युविका के खिलाफ हरियाणा में SC/ST ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हांसी शहर के पुलिस स्टेशन के एसएचओ के अनुसार, युविका चौधरी के खिलाफ (FIR under SC/ST Act against Yuvika Chaudhary) SC/ST ऐक्ट (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम ) की धारा 3 (1)(यू) के तहत एफआईआर दर्ज की है जोकि गैर जमानती है। यह एफआईआर 28 मई की शाम को एफआईआर दर्ज की गई। इसे हांसी के वकील और दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कल्सन की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। पढ़ें: SC/ST ऐक्ट के तहत युविका पर केस दर्ज वकील ने 26 मई को ऐक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में रजत कल्सन ने कहा कि ऐक्ट्रेस युविका चौधरी ने अपने वीडियो में अनुसूचित जाति समुदाय के बारे में आपत्तिजनक कॉमेंट किया। इसकी एक कॉपी उन्होंने पुलिस को भी सौंपी। साइबर सेल ने एक औपचारिक जांच के बाद ऐक्ट्रेस के खिलाफ हांसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की। इस वीडियो पर हुआ था विवाद बता दें कि वायरल वीडियो ब्लॉग में (Yuvika Chaudhary viral video blog) युविका चौधरी के अलावा उनके पति प्रिंस नरूला () भी नजर आ रहे थे। प्रिंस का ग्रूमिंग सेशन चल रहा था और युविका उनका वीडियो बनाते हुए कह रही थीं, 'मैं जब भी व्लॉग बनाती हूं तो हमेशा भं**** की तरह खड़ी रहती हूं आके। मुझे इतना टाइम मिलता ही नहीं है कि अपने आप को ढंग से निखार सकूं। मुझे इतना बुरा लग रहा है और ये मुझे व्लॉग बनाने के लिए टाइम नहीं दे रहा है।' पढ़ें: लोग करने लगे थे गिरफ्तारी की मांग इस वीडियो को देख लोग भड़के गए थे और सोशल मीडिया पर ऐक्ट्रेस (arrest Yuvika Chaudhary) की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे। हालांकि बाद में युविका चौधरी ने माफी मांग ली थी और इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 'बबीता जी' के खिलाफ भी हरियाणा, इंदौर और मुंबई में FIR दर्ज युविका चौधरी से पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' () की 'बबीता जी' () यानी मुनमुन दत्ता () ने भी अपने यूट्यूब वीडियो में दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ हरियाणा और इंदौर में SC/ST ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। हाल ही ऐक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3i3FVsc
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment