Sunday, January 31, 2021

Movie

साउथ की फिल्मों में अगर कोई सबसे पॉप्युलर चेहरा है तो वह हैं कमीडियन ब्रह्मानंदम। साउथ की इंडस्ट्री में ब्रह्मानंदम एकमात्र ऐसे कलाकार है जिन्हें नॉर्थ इंडिया की ऑडियंस भी उतना ही पसंद करती है जितना साउथ इंडिया की। 1 फरवरी 2021 को ब्रह्मानंदम अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए, उनके बारे में जानते हैं कुछ रोचक बातें। (All Pics: actorbrahmanandam Instagram)

साउथ की फिल्मों के सबसे पॉप्युलर कलाकार ब्रह्मानंदम नॉर्थ इंडिया में भी काफी पसंद हैं। कमीडियन होते हुए भी सुपरस्टार का दर्जा रखने वाले ब्रह्मानंदम के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।


Brahmanandam Birthday: साउथ के सुपरस्टार्स से ज्यादा फीस लेने वाला कमीडियन, गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम

साउथ की फिल्मों में अगर कोई सबसे पॉप्युलर चेहरा है तो वह हैं कमीडियन ब्रह्मानंदम। साउथ की इंडस्ट्री में ब्रह्मानंदम एकमात्र ऐसे कलाकार है जिन्हें नॉर्थ इंडिया की ऑडियंस भी उतना ही पसंद करती है जितना साउथ इंडिया की। 1 फरवरी 2021 को ब्रह्मानंदम अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए, उनके बारे में जानते हैं कुछ रोचक बातें। (All Pics: actorbrahmanandam Instagram)



टीचर से कमीडियन बन गए ब्रह्मानंदम
टीचर से कमीडियन बन गए ब्रह्मानंदम

कम ही लोगों को पता है कि ब्रह्मानंदम पहले स्कूल टीचर थे लेकिन ऐक्टिंग में रुचि के चलते उन्होंने अपनी टीचर की नौकरी छोड़ दी। साल 1985 में ब्रह्मानंदम ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। उसके बाद आज वह साउथ के सबसे ज्यादा पॉप्युलर कलाकारों में से एक हैं।



गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज है नाम

ब्रह्मानंदम की सफलता और पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अभी तक 1000 हजार से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनका नाम सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने के लिए गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में भी दर्ज है।



सुपरस्टार्स से ज्यादा लेते हैं फीस
सुपरस्टार्स से ज्यादा लेते हैं फीस

ब्रह्मानंदम भले ही कमीडियन हों लेकिन उनकी फीस किसी भी सुपरस्टार से कम नहीं है। पिछले काफी सालों से ब्रह्मानंदम साउथ इंडिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों की लिस्ट में बने हुए हैं। बताते हैं कि ब्रह्मानंदम कई सुपरस्टार्स से ज्यादा फीस लेते हैं।



नॉर्थ इंडिया में भी जोरदार है डिमांड
नॉर्थ इंडिया में भी जोरदार है डिमांड

पिछले कुछ सालों में नॉर्थ इंडिया में साउथ की फिल्में काफी पॉप्युलर हो रही हैं। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि साउथ की जो भी फिल्में हिंदी में डब होती हैं उनमें सबसे ज्यादा डिमांड ब्रह्मानंदम की फिल्मों की रहती है। नॉर्थ इंडिया के लोग भी ब्रह्मानंदम की कॉमिडी के जबरदस्त फैन हैं।



पद्म श्री सहित लंबी है अवॉर्ड्स की लिस्ट
पद्म श्री सहित लंबी है अवॉर्ड्स की लिस्ट

साल 2009 में भारत सरकार ने ब्रह्मानंदम को पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा था। इसके अलावा साउथ के लगभग सभी तरह के अवॉर्ड ब्रह्मानंदम अपने नाम कर चुके हैं। इनमें फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ, नंदी अवॉर्ड, 6 सिनेमा अवॉर्ड्स और बेस्ट कॉमेडी के लिए साउथ इंडियन इंटरनैशनल मूवी अवॉर्ड तक शामिल है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pCdUZS
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने सोमवार को अपनी बेटी और पति विराट कोहली के साथ तस्‍वीर शेयर की। इसमें अनुष्‍का बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं। हालांकि, उसका चेहरा तस्‍वीर में नहीं दिख रहा है। तस्‍वीर शेयर करने के साथ उन्‍होंने जो ट्वीट किया, उसमें बताया कि बेटी का नाम वामिका रखा है। वामिका से साफ है कि यह नाम विराट के नाम के शुरुआती अक्षर 'व' और अनुष्‍का के नाम के आखिरी अक्षर 'क' को जोड़कर रखा गया है। अनुष्‍का ने पहला ट्वीट किया, 'हम साथ में प्‍यार के साथ रहते हैं, जिंदगी का यही तरीका है लेकिन यह छोटी सी वामिका इसे नए लेवल पर ले गई है! कई बार कुछ मिनट में ही आंसू, हंसी, चिंता, आनंद, सारे इमोशंस का अनुभव एकसाथ हो जाता है।' अनुष्‍का ने सभी को कहा थैंक्‍सवहीं, दूसरे ट्वीट में अनुष्‍का ने लिखा, 'नींद नहीं है लेकिन हमारे दिल भरे हुए हैं। बधाइयों, प्रार्थनाओं और अच्‍छी एनर्जी के लिए सभी को थैंक्‍स।' बता दें, 11 जनवरी को विराट और अनुष्‍का ने बेबी गर्ल का वेलकम किया था। विराट ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की थी। विराट ने जाहिर की थी खुशी विराट ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए बेहद भावुक लफ्जों में लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया था। बता दें, उस वक्‍त विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे लेकिन बीच में ही भारत लौट आए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MKqSG9
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Anushka Sharma and Virat Kohli welcomed a baby girl on January 11, this year. The cricketer took to his social media handle to make an announcement that they were blessed with a daughter. Recently, Anushka Sharma took to her Instagram handle to reveal the name of her little angel.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36rRnaI

Every Knowladge

K-Pop megastars BTS have taken their place among music history’s greats. The boy-band, that is on their way to global domination, has been listed among the 10 Best Pop Bands of all time, alongside legendary groups like The Beatles, Queen, Supremes, Abba, Dream Girls and even Destiny’s Child.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/39x1BIG

Every Knowladge

Janhvi Kapoor is one of the most popular and promising star kids we have on the block. The young diva recently opened up about wanting to do a variety of roles in the films as she doesn’t want to be just a pretty face in the industry.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36sr6J2

Every Knowladge

Actress Alia Bhatt, who is quite active on social media, was spotted at the airport on Monday morning while returning from Delhi. She was seen spending quality time with her beau Ranbir Kapoor and his family in the capital.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36rWGa8

Movie

रितिक रोशन भले ही आज बॉलिवुड के सबसे सफल ऐक्‍टर्स में से एक हों और उनकी दुनियाभर में फैन फॉलोइंग हो लेकिन शुरू में ऐसा नहीं था। 2000 में फिल्‍म 'कहो ना प्‍यार है' से शानदार डेब्‍यू करने के बाद रितिक इतना सारा अटेंशन देखकर इतना परेशान हो गए कि वह रो पड़े। उन्‍होंने अपने पिता राकेश रोशन से कहा कि वह काम नहीं कर सकते। हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान बातचीत में राकेश रोशन इस घटना को याद करते हुए बताया कि ब्‍लॉकबस्‍टर डेब्‍यू करने के बाद कैसे उन्‍होंने रितिक को उनके कमरे में 5 दिनों तक रोते हुए देखा। जिस वक्‍त रितिक को एक्‍साइटेड और रातों-रात सेंसेशन बन जाने के लिए खुद पर गर्व होना चाहिए था, उस वक्‍त वह यह सोच रहे थे कि उन्‍होंने बॉलिवुड में आकर सही फैसला किया या नहीं। रितिक ने कहा था- हैंडल नहीं कर सकताराकेश ने बताया, 'मुझे याद है कि फिल्‍म के रिलीज होने के बाद रितिक अपने कमरे में रो रहे थे। वह कह रहे थे कि मैं यह हैंडल नहीं कर सकता। मैं काम नहीं कर सकता, मैं स्‍टूडियो नहीं जा सकता। लड़कियों और लड़कों से भरी बसें मुझसे मिलने आ रही हैं। मुझे सीखने, ऐक्‍ट करने, काम पर ध्‍यान लगाने का मौका नहीं मिल रहा है। हर कोई मुझसे मिलना चाह रहा है।' राकेश ने दी जरूरी सलाहइसके बाद राकेश ने बेटे को सलाह दी कि उन्‍हें जिंदगी में किसी भी बदलाव को भार के रूप में नहीं लेना चाहिए बल्कि उसे खुले दिमाग के साथ स्‍वीकार करना चाहिए। बता दें, 'कहो ना प्‍यार है' ने 2020 में 20 साल पूरे किए। रितिक ने फिल्‍म की ऐनिवर्सरी पर इंस्‍टाग्राम पर एक नोट भी लिखा था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2McDiad
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

पिछले साल दिसंबर में ने के साथ अपनी दूसरी फिल्म '' की घोषणा की थी। इस फिल्म का डायरेक्शन अनुभूति कश्यप करने जा रही हैं। अब खबर है कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के ऑपोजिट लीड रोल के लिए को सिलेक्ट किया गया है। इस फिल्म में पहली बार रकुलप्रीत आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगी। खबर है कि रकुलप्रीत फिल्म में मेडिकल स्टूडेंट डॉक्टर फातिमा का जबकि आयुष्मान खुराना उनके सीनियर डॉक्टर उदय गुप्ता का किरदार निभाने जा रहे हैं। इस किरदार के बारे में बात करते हुए रकुलप्रीत ने कहा, 'मैं डॉक्टर जी में अपने किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हूं। आयुष्मान खुराना के साथ काम करने के अलावा, मेरे लिए इस फिल्म बहुत सी बातें पहली बार होने वाली हैं। हमें साथ लाने के लिए, मैं जंगली पिक्चर्स और डायरेक्टर अनुभूति कश्यप की शुक्रगुजार हूं। जब पहली बार मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तभी मुझे यह पसंद आ गई। यह बेहद दिलचस्प कहानी है जो मेडिकल प्रफेशन और कॉलेज लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। यह लोगों को एक नया नजरिया देगी और मैं फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।' फिल्म की डायरेक्टर अनुभूति कश्यप ने कहा, 'दो बेहद अच्छे कलाकारों का साथ में काम करना हमेशा अच्छा लगता है। हम फिल्म के लिए दिलचस्प स्टारकास्ट चाहते थे और मुझे खुशी है कि हमने इसमें आयुष्मान और रकुलप्रीत को कास्ट किया है। उनकी जोड़ी पर्द पर फ्रेश है ठीक वैसे ही जैसे कि फिल्म में हमारे किरदार हैं। इन दोनों की एनर्जी और केमिस्ट्री वास्तव में दर्शकों को पसंद आएगी।' फिल्म 'डॉक्टर जी' को डायरेक्टर अनुभूति कश्यप के साथ सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत ने लिखा है। माना जा रहा है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ouT0dO
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने अपना बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया और इस मौके पर उन्होंने अपने फेवरेट लोगों को इन्वाइट किया था। मवाइका अरोड़ा ने अपनी बहन के बर्थडे सेलिब्रेशन की शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर इस बर्थडे की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनकी बेस्ट फ्रेंड्स करीना और करिश्मा कपूर भी इस तस्वीर में दिख रही हैं। मलाइका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, चाय, चैट और चाट, बर्थडे गर्ल के साथ।' तस्वीर से साफ है कि उन्होंने इस पार्टी को जमकर सेलिब्रेट किया। इस पार्टी में अमृता ने फेमस ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को भी बुलाया था। बता दें कि अमृता ने 31 जनवरी को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर उन्होंने अपनी गर्ल्स गैंग के अलावा कुछ और करीबियों को इन्वाइट किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2L6UhKt
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

पॉप्युलर कमीडियन और ऐक्टर कपिल शर्मा एक प्यारे से बेटे के पिता बन गए हैं और उन्होंने फैन्स के साथ यह गुड न्यूज ट्विटर पर शेयर की थी। कपिल दूसरी बार पिता बने हैं। इससे पहले 2019 में वह एक बेटी अनायरा के पिता बने। जहां फैन्स खुश हैं और कपिल व गिन्नी चतरथ को जमकर बधाइयां दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग कपिल को 3 साल के अंदर ही दो 2 बार पापा बनने पर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि कपिल शर्मा ने दिसबंर 2018 में गिन्नी चतरथ से शादी की थी और शादी के एक साल बाद यानी 10 दिसंबर 2019 को अनायरा पैदा हुई थीं। लोगों को लग रहा है कि 3 साल में कपिल ने दो बार गुड न्यूज काफी जल्दी दे दी है। लोगों ने कैसे-कैसे ट्वीट किए हैं, यहां पढ़ें: पढ़ें: पढ़ें: बता दें कि कपिल की वाइफ गिन्नी चतरथ ने सोमवार यानी 1 फरवरी को सुबह बेटे को जन्म दिया। ट्विटर पर गुड न्यूज शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, 'नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद से बेटा हुआ है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आप सबके आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।' कपिल और गिन्नी ने प्रेग्नेंसी की खबरों को काफी वक्त से सीक्रेट रखा था। लेकिन चर्चा काफी जोरों पर थी कि गिन्नी दूसरी बार मां बनने वाली हैं। बताया जा रहा है कि इसी वजह से कपिल ने अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' को भी कुछ महीनों के लिए ऑफ-एयर करने का फैसला कर लिया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YAltnK
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड के शॉटगन कहे जाने वाले के संबंध 80 और 90 के दशक में और से कुछ खास अच्छे नहीं थे। हाल में एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने इस बारे में खुलकर बात की है। अपने जुहू स्थित बंगले रामायण में इंटरव्यू देते हुए शत्रुघ्न ने बताया कि 3-4 फिल्में ऐसी थीं जो पहले उन्हें ऑफर की गई थीं और बाद में वही फिल्में अमिताभ बच्चन को मिलीं और वे उनके करियर की बड़ी फिल्में बन गईं। शत्रुघ्न को ऑफर हुई थीं अमिताभ की बड़ी फिल्में शत्रुघ्न ने बताया कि 'दीवार', 'शोले' और 'सत्ते पे सत्ता' जैसी फिल्में पहले उन्हें ऑफर हुई थीं लेकिन इसके कारण कभी उनका अमिताभ से कोई विवाद नहीं रहा। उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा, 'ये सब बातें चलती रहती हैं। कई बार कोई किसी किरदार के लिए पहली पसंद होता है लेकिन बाद में कोई और हो जाता है। शायद मेकर्स को एक समय पर यह अहसास होता है कि कोई और इस किरदार को बेहतर तरीके से निभा सकता है या मैंने कोई फिल्म डेट नहीं होने के कारण साइन नहीं कर सका, जैसाकि 'शोले' के साथ हुआ। मुझे लगता है कि जय के रोल के लिए सबसे आखिर में ऐक्टर को कास्ट किया गया था। रमेश सिप्पी चाहते थे कि मैं वह रोल करूं लेकिन मैं फिल्म नहीं कर सका। ऐसी बातों सो रिश्ते खराब नहीं हुआ करते। आज भी रमेश सिप्पी और मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं।' 'अमिताभ के लिए मन में कुछ नहीं रहा' इस बारे में आगे बात करते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि वह और अमिताभ दोनों एक समय पर बड़े स्टार थे और ऐसे में इस तरह की बातें होती रहती हैं। उन्होंने कहा, 'यही वह कीमत है जो आपको स्टारडम के लिए चुकानी होती है। मेरे मन में अमिताभ के लिए कभी कुछ नहीं रहा। मैंने हमेशा उनके साथ सम्मान से पेश आया हूं और उनके लिए केवल प्यार, स्नेह और आदर है। फिर भी अगर कोई पूछता है तो मैं कहता हूं- छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी।' 'नाराज हो गए थे राजेश खन्ना' राजेश खन्ना के बारे में बात करते हुए शत्रुघ्न ने माना कि पहले वह दोस्त थे लेकिन बाद में दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी। उन्होंने कहा, 'राजेश तब बेहद नाराज थे जब मैं उनके खिलाफ उपचुनाव में खड़ा हुआ था। ईमानदारी से कहूं तो मैं ऐसा करना नहीं चाहता था लेकिन लाल कृष्ण आडवाणी जी को मना नहीं कर सका। मैंने यह राजेश को स्पष्ट करने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें यह बात पसंद नहीं आई थी। हम लोगों के बीच काफी लंबे अर्से तक बातचीत बंद रही, हालांकि काफी सालों बात हमारी बातचीत होने लगी थी।' राजेश खन्ना को गले लगाना चाहते थे शत्रुघ्न, मगर... राजेश खन्ना के साथ अपने संबंधों पर आगे बात करते हुए शत्रुघ्न ने कहा, 'जब राजेश हॉस्पिटल में थे तो मैं उनके पास जाकर उनसे माफी मांगकर उन्हें गले लगाना चाहता था लेकिन अफसोस की बात है मेरे ऐसा करने से पहले ही वह चल बसे।' शत्रुघ्न सिन्हा ने इसके बाद अपनी बेटी सोनाक्षी और अपने परिवार के बारे में भी काफी बातें कीं। उन्होंने यह भी बताया कि वह एक बार फिर फिल्मों में वापसी कर सकते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ajq9nC
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Anil Kapoor took to his Twitter handle to share a sweet birthday post for his friend and co-star Jackie Shroff. Along with the birthday wish, the actor shared some lovely throwback pictures of them together.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3cu5XCo

Every Knowladge

BLACKPINK brought ‘THE SHOW’ to our area over the weekend with an electrifying virtual concert.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36vXtql

Every Knowladge

A few days back, Amitabh Bachchan's granddaughter Navya Naveli Nanda made her Instagram account public. She is an avid social media user. The starkid posts her photos and videos on her social media handle. She even expresses her opinion on every issue. Recently, she shared a major throwback picture with her brother Agastya Nanda.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2MdUQ5S

Movie

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा ने अपना वीकेंड जबरदस्त मनाया और इसकी मजेदार झलक फैन्स को भी दिखाई है। दोनों ने इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के साथ धमाकेदार पार्टी की है जिसमें आशीष चौधरी, शमिता बंगारगी, 'कुमकुम भाग्य' स्टार शब्बीर अहलूवालिया और उनकी वाइफ कांची कौल भी शामिल थीं। रितेश और जेनेलिया ने इस वीकेंड पार्टी का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये सभी 6 दोस्त झूमकर डांस करते दिख रहे हैं। ये सभी मराठी हिट फिल्म 'सैराट' का फेमस सॉन्ग 'झिंगाट' पर तहलका मचाते दिख रहे हैं। शनिवार रात हुई इस पार्टी के वीडियो की शुरुआत जेनेलिया, कांची और शमिता से होती है, जिसमें ये तीनों खूब झूमती दिख रही हैं, इसके बाद एंट्री होती है रितेश देशमुख, शब्बीर अहलूवावलिया की। इसके बाद तो सभी मिलकर खूब तहलका मचाते हैं और डांस करते हुए इनमें से कुछ जमीन पर गिर भी जाते हैं। रितेश ने इस पार्टी का एक और मजेदार वीडियो शेयर किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख की आखिरी फिल्म 'बागी 3' थी जो पिछले साल रिलीज हुई थी। इस वक्त उनके हाथ में कई फिल्में हैं, जिनमें 'बच्चन पांडे', 'हाउसफुल 5' और 'छत्रपति शिवाजी' हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tegkjy
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Jackie Shroff is known as one of the most talented and finest actors of his era. The star often makes headline for his quirky Instagram posts. Jackie is celebrating his 64th birthday today. On a special day, his wifey Ayesha Shroff took to her social media to pen a warm note.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3j28ipk

Every Knowladge

Congratulations are in order as comedian, Kapil Sharma has welcomed his second child with wife Ginni Chatrath. The couple welcomed a baby boy, early Monday morning, the doting dad confirmed in a social media post.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36qCkOk

Every Knowladge

Priyanka Chopra took to her Insta-story to send birthday wishes to friend Preity Zinta on her special day. The actress shared a set of ‘then and now’ pictures with her with a hilarious caption.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2MleJYC

Every Knowladge

The actress talks about her career as a mainstream leading lady and more

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3j2R8YH

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2NKJTc8

Every Knowladge

After becoming parents to their adorable little girl Anayra, Kapil Sharma and his wife Ginni Chatrath have been blessed with their second child, a baby boy. The comedian-turned-actor took to his social media handles to announce the same.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/36v9g8j

Movie

कपिल शर्मा दूसरी बार पापा बन गए हैं। सोमवार सुबह उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया है। कपिल ने दूसरी बार पापा बनने की खुशखबरी अपने फैन्स से सोशल मीडिया पर शेयर की है। कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है, 'नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद से बेटा हुआ है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आप सबके आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।' कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर बधाइयां का सिलसिला शुरू हो चुका है। बता दें कि कपिल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने दूसरी बार पापा बनने की खबर फैन्स के साथ भी शेयर की थी। हालांकि उन्होंने इस प्रेग्नेंसी की खबर को सीक्रेट रखा था, लेकिन पिछले साल नवंबर में गिन्नी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर नडर आआई थी, जिसमें उनके बेबी बम्प नजर आया था और इसी के बाद से उनके दूसरी बच्चे की खबर भी फैन्स को पता लग गई थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3j6cYdN
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge



from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3csyMz8

Every Knowladge

Our cameras managed to capture some exclusive on-set photos of the actress filming with co-star Dhairya Karwa.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3cptEvx

Movie

'बिग बॉस 14' के आने वाले एपिसोड में घर में मौनी रॉय अपने जलवे दिखाती नजर आएंगी, लेकिन इसके साथ ही वह घरवालों के झूठ का पर्दाफाश भी करेंगी। जारी किए गए नए प्रोमो में मौनी रॉय 'एत्थे आ' गाने पर धमाकेदार एंट्री करती दिख रही हैं। मौनी को यूं नाचते देख सलमान खान भी अपने कदम नहीं रोक पाए और खूब कमर मटकाई। मौनी रॉय बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के साथ एक गेम खेलेंगी, जिसके जरिए वह उनके झूठ का पर्दाफाश करेंगी और सजा भी देंगी। सजा बड़े ही मजेदार अंदाज में दी जाएगी। पढ़ें: मौनी रॉय, रुबीना को बुलाती हैं और उनसे पूछती हैं, 'क्या आपको राखी सावंत के एंटरटेनमेंट से जलन होती है। इस पर रुबीना बोलती हैं, 'बिल्कुल भी नहीं।' इस पर रुबीना को मौनी रॉय सजा देती हैं। विकास गुप्ता हुए बेघर? वहीं कहा जा रहा है कि इस हफ्ते विकास गुप्ता बिग बॉस के घर से बेघर हो जाएंगे। विकास के अलावा निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और देवोलीना भट्टाचार्जी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। विकास गुप्ता जब बिग बॉस के घर में आए थे तो उन्हें एक जोकर कार्ड भी दिया गया था। लेकिन बताया जाता रहा है कि विकास ने जोकर कार्ड अपने लिए इस्तेमाल नहीं किया और वह बेघर हो गए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3csqHue
https://ift.tt/2FLzuri

Saturday, January 30, 2021

Every Knowladge

Aamir Khan’s wife Kiran Rao and son Azad were clicked in the city on Sunday morning. ETimes photographers caught the mother-son duo in Bandra during the skateboard practice session.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2L34do8

Every Knowladge

Having made an impact with heavyweight dialogues delivered in his deep baritone and theatrics in films, Shatrughan Sinha hardly needs an introduction. However, it has been a while since he has made an onscreen appearance. So, we caught up with the actor-politician for a tete-a-tete at his Juhu residence, Ramayan. Over cups of hot tea, he dished out on what’s keeping him away from films, his equation with contemporaries Amitabh Bachchan and Rajesh Khanna, why he rejected the films he did, and the advice he gives actress-daughter Sonakshi Sinha.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2MIe1nT

Every Knowladge

Selena Gomez kicked off 2021 by honouring her Latina roots with a Spanish song and will now be releasing her first full-fledged Spanish album, ‘Revelación’. In an exclusive interview with ETimes, Selena opens up about her heritage, singing in Spanish, and exploring the beauty and culture of India.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3rbvzrN

Movie

अभिनेता इन दिनों फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा के साथ उत्तर पूर्वी भारत के गुवाहाटी में अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन आयुष्मान न सिर्फ शूटिंग कर रहे हैं बल्कि वहां की वाइल्ड लाइफ को भी खासा एंजॉय कर रहे हैं। आयुष्मान का कहना है कि वह वाइल्ड लाइफ को लेकर काफी उत्साही रहे हैं। हाल ही में वह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान गए थे जिसके अनुभव उन्होंने साझा किए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा वन्यजीवन को लेकर उत्साही रहा हूं और मुझे सफारी पर जाने का मौका मिला। मैं काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान गया। मैं मानता हूं कि ये मेरी जिंदगी को सबसे बेहतरीन समय था। वहां मुझे गैंडों, हिरणों और हाथियों को देखने का एक अद्भुत मौका मिला।' वह आगे कहते हैं, 'मैं हमेशा से अपने देश की समृद्ध विविधता से प्रेरित रहा हूं। यहां एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ है। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का ये अनुभव हमेशा मेरे दिल में रहेगा। मैं आगे भी वाइल्ड लाइफ को लेकर अपने जुनून को जारी रखूंगा और नई यादों को जोड़ूंगा।' वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान आखिरी बार फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में बिग बी के साथ नजर आए थे। उनकी ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई थी। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग भी पूरी की है। इसके तुरंत बाद वह अनुभव सिन्हा की फिल्म पर काम करने में जुट गए हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39zIBcx
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इस साल कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। हाल ही में वह अपनी फिल्म 'फोन भूत' को लेकर खासी चर्चा में रही हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि वह श्रीराम राघवन की एक फिल्म में भी नजर आ सकती हैं। लेकिन ताजा खबर के अनुसार अगर सब कुछ सही रहा तो आने वाले दिनों में वह अभिनेता के साथ एक फिल्म कर सकती हैं। कार्तिक आर्यन के पास भी इस समय कई फिल्में हैं। इसी में शामिल है शाहरुख खान के प्रॉडक्शन हाउस की फिल्म ''। ताजा अपडेट यह है कि उनके साथ फिल्म में लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर कटरीना कैफ नजर आ सकती हैं। रिपोर्टस के अनुसार औपचारिक तौर पर कटरीना का नाम फाइनल कर लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि कटरीना को 'फ्रेडी' की स्क्रिप्ट अच्छी लगी है और सबसे बड़ी बात यह है कि फिल्म में अपने रोल को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। चर्चा है कि उनका किरदार हीरो की तुलना में काफी बड़ा और अहम होगा। औपचारिक रूप से कटरीना ने इसके लिए हां कह दिया है लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कार्तिक आर्यन की अब तक बॉक्स-ऑफिस पर कई एंटरटेनिंग फिल्में हिट रही हैं। ऐसे में निश्चित रूप से कटरीना के साथ उनकी यह फ्रेश जोड़ी देखना दर्शकों के लिए काफी एक्साइटिंग होगा। वहीं एक इंटरव्यू में कार्तिक पहले कटरीना कैफ के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में हो सकता है कि इस साल उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो जाए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cqNgiX
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

उन्हें तब और ज्यादा गुस्सा आया जब सलमान ने 'वीकेंड का वार' पर राखी की इस हरकत को एंटरटेनमेंट बताया और निक्की तंबोली को बदतमीज। ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में ज्योतिका दिलैक ने राखी की इस हरकत और मेकर्स के सपॉर्ट पर गुस्सा निकाला और खुलकर बात की। (Pics: Twitter/Instagram)

Rubina Dilaik's sister Jyotika slams Rakhi Sawant and Salman Khan: 'बिग बॉस 14' के हाल की के एपिसोड में राखी सावंत ने एक टास्क के दौरान अभिनव शुक्ला के निकर का नाड़ा खींच दिया था, जिससे अभिनव और रुबीना को तो गुस्सा आया ही, अभिनव की साली यानी रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक भी भड़क गई हैं।


Bigg Boss 14: सलमान खान पर भड़कीं अभिनव की साली ज्योतिका दिलैक, यूं निकाला गुस्सा

उन्हें तब और ज्यादा गुस्सा आया जब सलमान ने 'वीकेंड का वार' पर राखी की इस हरकत को एंटरटेनमेंट बताया और निक्की तंबोली को बदतमीज। ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में ज्योतिका दिलैक ने राखी की इस हरकत और मेकर्स के सपॉर्ट पर गुस्सा निकाला और खुलकर बात की। (Pics: Twitter/Instagram)



'राखी को लगता है नाड़ा खींचना एंटरटेनमेंट'
'राखी को लगता है नाड़ा खींचना एंटरटेनमेंट'

ज्योतिका दिलैक ने कहा, 'राखी सावंत को लगता है कि किसी के ट्राउजर का नाड़ा खींचना बहुत ही कैजुअल है और यह उनके लिए एंटरटेनिंग है। लेकिन हर व्यक्ति अलग होता है। जो चीज किसी एक व्यक्ति को नॉर्मल लग रही है, वही चीज़, जरूरी नहीं कि दूसरे व्यक्ति को भी नॉर्मल लगे। कुछ लोगों को यह एंटरटेनिंग लगेगा, पर कुछ को नहीं। हम जिस बैकग्राउंड से आते हैं, वहां किसी के ट्राउजर या पैंट का नाड़ा खींचना बहुत बड़ी बात मानी जाती है। यह एक व्यक्ति की पर्सनल स्पेस है और किसी को वह क्रॉस नहीं करनी चाहिए।'



'राखी को अभिनव जीजू का नाड़ा खींचा, अच्छा नहीं किया'
'राखी को अभिनव जीजू का नाड़ा खींचा, अच्छा नहीं किया'

ज्योतिका ने आगे कहा, 'मेरे हिसाब से राखी को अभिनव जीजू के निकर या ट्राउजर का नाड़ा नहीं खींचना चाहिए था। वह बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। एंटरटेनमेंट को लेकर हर किसी का ओपिनियन और परिभाषा एकदम अलग है। लेकिन यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं था और मुझे लगता है कि दर्शक भी यही मानते होंगे।'



'लगा था राखी अभिनव-रुबीना को पसंद करती हैं, पर...'
'लगा था राखी अभिनव-रुबीना को पसंद करती हैं, पर...'

ज्योतिका ने आगे बताया कि बिग बॉस के घर में किस तरह से दोस्ती और आपसी रिश्तों के मायने बदल रहे हैं। उन्होंने कहा, 'वीकेंड का वार में जो कुछ भी होता है, उसके आधार पर बिग बॉस के घर में आपसी रिश्ते बदलते रहते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अब तक निक्की तंबोली ही रुबीना और अभिनव के प्रति वफादार रही है। मुझे लगता था कि राखी सच्ची हैं और उन्हें सच में अभिनव और रुबीना पसंद हैं, पर जिस तरह से उन्होंने फ्लिप मारा है, मैं अब इस घर में किसी भी रिश्ते पर विश्वास नहीं कर सकती। चूंकि हर कोई गेम खेल रहा है, इसलिए घर में सच्चे रिश्ते बन ही नहीं सकते।'



ज्योतिका का सलमान पर गुस्सा-निक्की करे तो बदतमीजी और राखी...
ज्योतिका का सलमान पर गुस्सा-निक्की करे तो बदतमीजी और राखी...

वहीं ज्योतिका दिलैक ने ट्विटर पर सलमान के खिलाफ गुस्सा निकाला और नाराजगी जताई कि वह राखी की हरकतों को एंटरटेनमेंट बता रहे हैं। ज्योतिका ने लिखा-अगर राखी एंटरटेनर है, उसका सबसे ज्यादा फायदा किसे है? यह कल के एपिसोड का सवाल था। अब मेरा सवाल है-क्या रुबीना एंटरटेनिंग नहीं है? उसका सबसे ज्यादा फायदा किसे है? किस तरह का एंटरटेनमेंट देखना चाहते हैं आप? निक्की करे तो बदतमीजी और राखी कुछ भी करे तो वो एंटरटेनमेंट?'



टीवी स्टार्स ने भी सलमान पर निकाला गुस्सा
टीवी स्टार्स ने भी सलमान पर निकाला गुस्सा

ज्योतिका के अलावा सृष्टि रोडे, राहुल महाजन और एकता कौल ने भी 'बिग बॉस ' मेकर्स और होस्ट सलमान खान पर राखी को सपॉर्ट करने को लेकर गुस्सा निकाला और राखी की हरकतों को घटिया बताया।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oygz5v
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

On Sunday, the Ministry of Information and Broadcasting released revised SOPs for cinemas, allowing them to operate at full capacity. Cinemas have been asked to follow all COVID-19 protocols and focus on staggered shows to avoid overcrowding.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3cyFS4O

Movie

जान्हवी कपूर फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ में हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें पैकअप के बाद वह टीम के लोगों के साथ क्रिकेट खेलती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि किसानों को प्रदर्शन की वजह से इस फिल्म की शूटिंग में बार-बार दिक्कत आ रही है। किसानों ने सेट पर जाकर किया था विरोध बीते दिनों किसानों के प्रदर्शन के चलते फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोगों ने सेट्स पर जाकर जान्हवी वापस जाओ के नारे भी लगाए थे। खबर है कि एक बार फिर से कुछ किसान सेट्स पर पहुंचे और कृषि कानून के विरोध में जान्हवी का स्टेटमेंट मांगने लगे। इसके बाद कुछ देर के लिए फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। किसानों ने कहा, जान्हवी को करना चाहिए सपोर्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोटेस्ट कर रहे किसानों ने कहा कि ऐक्ट्रेस जान्हवी कपूर को उन किसानों के सपोर्ट में बयान देना चाहिए जो नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। फिल्म 'गुड लक जेरी' के डायरेक्टर सिद्धार्थ सेनगुप्ता हैं। जान्हवी के साथ दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MAVrya
https://ift.tt/2FLzuri

Every Knowladge

Mom-to-be Kareena Kapoor Khan is an avid social media user and she always manages to treat her fans with amazing posts on Instagram. Lately, she has been sharing adorable pictures while showing her baby bump and fans just can’t stop gushing over them. Today, she took to her handle to wish her BFF Amrita Arora on her birthday.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/3pzhsfx

Every Knowladge

Actress Kajal Aggarwal is quite active on social media. She is often seen treating her fans with amazing pictures and videos on Instagram. Post her wedding, she has been sharing dreamy and unseen pictures with her husband Gautam Kitchlu and they are all things love. Recently, she shared yet another sweet moment from their wedding reception and it is simply unmissable.

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2YssOGb

Every Knowladge

Amy Jackson and son Andreas' adorable moments together

from Entertainment News, Celebrity News, Latest Movie News, Breaking News | Entertainment - Times of India https://ift.tt/2YryKiy

Movie

इंटरनैशनल स्टार की दुनियाभर में फैन-फॉलोइंग है। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। इस समय प्रियंका अपने पति के साथ लंदन में हैं और वहां से लगातार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। हाल में प्रियंका ने पूल में मस्ती करते हुए वीकेंड पर रेड कलर के में तस्वीरें शेयर की हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में प्रियंका बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। प्रियंका ने यह तस्वीरें वीकेंड इंजॉय करते हुए शेयर की हैं। इन तस्वीरों में प्रियंका रेड स्विमसूट में पूल में इंजॉय करती दिखाई दे रही हैं। देखें, तस्वीरें: वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका की हाल में राजकुमार राव के साथ फिल्म 'द वाइट टाइगर' रिलीज हुई थी। ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब प्रियंका मशहूर हॉलिवुड सीरीज 'मेट्रिक्स' की चौथी फिल्म में कियानू रीव्स के साथ काम करेंगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MD3ryP
https://ift.tt/2FLzuri

Movie

और अलग हो चुके हैं लेकिन दोनों के बीच अभी भी अच्छी दोस्ती है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए कॉमेंट करते रहते हैं। रीसेंटली उन्होंने अपने काम से जुड़े वीडियो क्लिप्स पोस्ट किए हैं। इस पर रितिक का कॉमेंट सबका ध्यान खींच रहा है। रितिक रोशन ने की एक्स-वाइफ की तारीफ सुजैन खान जानी-मानी इंटीरियर डिजायनर हैं। उन्होंने अपने काम से जुड़ी वीडियो क्लिप्स पोस्ट की हैं। इसमें वह डेकोरेशन का काम करती दिखाई दे रही हैं। उनके इस वीडियो की इंडस्ट्री के दोस्तों ने तारीफ की है। इस पर रितिक रोशन का कॉमेंट भी दिखाई दे रहा है। रितिक ने थम्सअप का इमोजी बनाते हुए अमेजिंग लिखा है। बच्चों की परवरिश के लिए साथ हैं रितिक-सुजैन रितिक रोशन और सुजैन खान 2014 में तलाक लेकर अलग हो चुके हैं। हालांकि बच्चों की परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं। रितिक को सुजैन दुनिया का सबसे अच्छा पिता और अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं। दोनों बच्चों के साथ अक्सर आउटिंग पर भी देखे जाते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MJUzre
https://ift.tt/2FLzuri