वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में सिलेब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट भी सुर्खियों में रहीं। वीना ने अपना करियर 3 दशक पहले शुरू किया था। उन्हें बॉलिवुड की मेहंदी क्वीन के नाम से जाना जाता है। कम लोग जानते हैं कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में वह मेहंदी लगाने इटली गई थीं। मेहंदी लगाते वक्त रणवीर ने दिया था कॉम्प्लिमेंट दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 15 नवंबर 2018 में शादी की थी। इटली के लेक कोमो में उन्होंने कोंकणी और सिंधी दो तरह से शादी की थी। Zoom Tv Digital के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वीना ने बताया था कि दीपिका को मेहंदी लगाते वक्त रणवीर ने उन्हें क्या कॉम्प्लिमेंट दिया था। दीपिका ने पूरा किया वीना को किया प्रॉमिस वीना ने बताया था, जब वह दीपिका के हाथों पर मेहंदी लगा रही थीं तो रणवीर बोले थे, एक क्वीन को दूसरी क्वीन मेहंदी लगा रही है, वो भी इटली में। वाह क्या बात है। उन्होंने यह भी बताया था कि एक दिन घूमने की व्यवस्था रखी गई थी। वीना बताती हैं, 'ये जवानी है दीवानी' के बाद मैंने दीपिका जी से कहा था किक आपकी शादी में मेहंदी मैं लगाऊंगी। जब वह इटली में थीं, उन्होंने मुझे फोन करके कहा कि मैंने आपसे प्रॉमिस किया था और आपको बुला रही हूं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pxW7TA
https://ift.tt/2FLzuri
No comments:
Post a Comment