Thursday, January 28, 2021

Movie

बॉलिवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन और खूबसूरत को पिछले कई मौकों पर साथ देखा गया था। हाल में न्यू इयर के मौके पर दोनों साथ में गोवा में भी देखे गए थे। हालांकि अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। यह देखकर कार्तिक और जान्हवी दोनों के फैन्स हैरत में हैं। इस महीने की शुरुआत में कार्तिक और जान्हवी को साथ में गोवा के बीच पर देखा गया था। ऐसा माना जा रहा था कि दोनों रोमांटिक डेट पर गए हैं। फिर दोनों को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया था। अब इन दोनों को एक-दूसरे को अनफॉलो किए जाने की खबर तब आई है जबकि सुनने में आ रहा है कि '' की शूटिंग में देरी हो चुकी हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम को लंदन जाना था लेकिन एक बार फिर इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कारण लगे सख्त लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया है। 'दोस्ताना 2' कार्तिक और जान्हवी की साथ में पहली फिल्म होगी। इनके साथ फिल्म से लक्ष्य बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म को करण जौहर प्रड्यूस कर रहे हैं। अगर कार्तिक और जान्हवी के बीच कोई अनबन हो गई है तो निश्चित तौर पर इस फिल्म पर इसका फर्क जरूर पड़ेगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी ने हाल में अपनी अगली फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा जान्हवी राजकुमार राव के साथ फिल्म 'रूही अफसाना' में भी नजर आएंगी। कार्तिक भी अपनी अगली फिल्म 'धमाका' की शूटिंग कर रहे हैं। कार्तिक कियारा आडवाणी के साथ 'भूल भुलैया 2' में भी नजर आने वाले हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iYBihr
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment