Saturday, January 30, 2021

Movie

उन्हें तब और ज्यादा गुस्सा आया जब सलमान ने 'वीकेंड का वार' पर राखी की इस हरकत को एंटरटेनमेंट बताया और निक्की तंबोली को बदतमीज। ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में ज्योतिका दिलैक ने राखी की इस हरकत और मेकर्स के सपॉर्ट पर गुस्सा निकाला और खुलकर बात की। (Pics: Twitter/Instagram)

Rubina Dilaik's sister Jyotika slams Rakhi Sawant and Salman Khan: 'बिग बॉस 14' के हाल की के एपिसोड में राखी सावंत ने एक टास्क के दौरान अभिनव शुक्ला के निकर का नाड़ा खींच दिया था, जिससे अभिनव और रुबीना को तो गुस्सा आया ही, अभिनव की साली यानी रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक भी भड़क गई हैं।


Bigg Boss 14: सलमान खान पर भड़कीं अभिनव की साली ज्योतिका दिलैक, यूं निकाला गुस्सा

उन्हें तब और ज्यादा गुस्सा आया जब सलमान ने 'वीकेंड का वार' पर राखी की इस हरकत को एंटरटेनमेंट बताया और निक्की तंबोली को बदतमीज। ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में ज्योतिका दिलैक ने राखी की इस हरकत और मेकर्स के सपॉर्ट पर गुस्सा निकाला और खुलकर बात की। (Pics: Twitter/Instagram)



'राखी को लगता है नाड़ा खींचना एंटरटेनमेंट'
'राखी को लगता है नाड़ा खींचना एंटरटेनमेंट'

ज्योतिका दिलैक ने कहा, 'राखी सावंत को लगता है कि किसी के ट्राउजर का नाड़ा खींचना बहुत ही कैजुअल है और यह उनके लिए एंटरटेनिंग है। लेकिन हर व्यक्ति अलग होता है। जो चीज किसी एक व्यक्ति को नॉर्मल लग रही है, वही चीज़, जरूरी नहीं कि दूसरे व्यक्ति को भी नॉर्मल लगे। कुछ लोगों को यह एंटरटेनिंग लगेगा, पर कुछ को नहीं। हम जिस बैकग्राउंड से आते हैं, वहां किसी के ट्राउजर या पैंट का नाड़ा खींचना बहुत बड़ी बात मानी जाती है। यह एक व्यक्ति की पर्सनल स्पेस है और किसी को वह क्रॉस नहीं करनी चाहिए।'



'राखी को अभिनव जीजू का नाड़ा खींचा, अच्छा नहीं किया'
'राखी को अभिनव जीजू का नाड़ा खींचा, अच्छा नहीं किया'

ज्योतिका ने आगे कहा, 'मेरे हिसाब से राखी को अभिनव जीजू के निकर या ट्राउजर का नाड़ा नहीं खींचना चाहिए था। वह बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। एंटरटेनमेंट को लेकर हर किसी का ओपिनियन और परिभाषा एकदम अलग है। लेकिन यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं था और मुझे लगता है कि दर्शक भी यही मानते होंगे।'



'लगा था राखी अभिनव-रुबीना को पसंद करती हैं, पर...'
'लगा था राखी अभिनव-रुबीना को पसंद करती हैं, पर...'

ज्योतिका ने आगे बताया कि बिग बॉस के घर में किस तरह से दोस्ती और आपसी रिश्तों के मायने बदल रहे हैं। उन्होंने कहा, 'वीकेंड का वार में जो कुछ भी होता है, उसके आधार पर बिग बॉस के घर में आपसी रिश्ते बदलते रहते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अब तक निक्की तंबोली ही रुबीना और अभिनव के प्रति वफादार रही है। मुझे लगता था कि राखी सच्ची हैं और उन्हें सच में अभिनव और रुबीना पसंद हैं, पर जिस तरह से उन्होंने फ्लिप मारा है, मैं अब इस घर में किसी भी रिश्ते पर विश्वास नहीं कर सकती। चूंकि हर कोई गेम खेल रहा है, इसलिए घर में सच्चे रिश्ते बन ही नहीं सकते।'



ज्योतिका का सलमान पर गुस्सा-निक्की करे तो बदतमीजी और राखी...
ज्योतिका का सलमान पर गुस्सा-निक्की करे तो बदतमीजी और राखी...

वहीं ज्योतिका दिलैक ने ट्विटर पर सलमान के खिलाफ गुस्सा निकाला और नाराजगी जताई कि वह राखी की हरकतों को एंटरटेनमेंट बता रहे हैं। ज्योतिका ने लिखा-अगर राखी एंटरटेनर है, उसका सबसे ज्यादा फायदा किसे है? यह कल के एपिसोड का सवाल था। अब मेरा सवाल है-क्या रुबीना एंटरटेनिंग नहीं है? उसका सबसे ज्यादा फायदा किसे है? किस तरह का एंटरटेनमेंट देखना चाहते हैं आप? निक्की करे तो बदतमीजी और राखी कुछ भी करे तो वो एंटरटेनमेंट?'



टीवी स्टार्स ने भी सलमान पर निकाला गुस्सा
टीवी स्टार्स ने भी सलमान पर निकाला गुस्सा

ज्योतिका के अलावा सृष्टि रोडे, राहुल महाजन और एकता कौल ने भी 'बिग बॉस ' मेकर्स और होस्ट सलमान खान पर राखी को सपॉर्ट करने को लेकर गुस्सा निकाला और राखी की हरकतों को घटिया बताया।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oygz5v
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment