Friday, January 29, 2021

Movie

'वीर', 'रेडी', 'हाउसफुल' और 'हेट स्टोरी 3' सहित दर्जन भर फिल्मों में काम कर चुकीं, बला की खूबसूरत बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के फेसबुक पेज पर Exclusive लाइव चैट के दौरान चिढ़ गईं। चिढ़ने की वजह थी एक सवाल, जिसमें बॉलिवुड में 11 साल पूरे कर चुकीं ज़रीन खान के सफर... पहली फिल्म वीर के मिलने और उस समय कटरीना कैफ के जैसी दिखने की खबर पर उनका अपना रिऐक्शन पूछा गया था। बॉलिवुड में कटरीना की लुक-अलाइक कहा गया, पहले लोग कहते थे अपनी मां की तरह दिखती हो सवाल सुनकर झल्लाई ज़रीन ने अपने गुस्से को छुपाते - मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं कटरीना कैफ की लुक-अलाइक हूं, यह तो मुझे फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद पता चला, उससे पहले तो लोग मुझे कहते थे कि मैं अपनी मां के जैसी दिखती हूं। ये बात कुछ अलग ही हो गई लाइफ में, कि लोग कहने लगे ज़रीन खान, कटरीना कैफ की लुक-लाइफ हैं। मुझे लगता है, यह जो मेरी कटरीना की लुक-अलाइक वाली पहचान बनीं थी, यह मीडिया वालों ने ही बना दी थी। उस वक्त मुझे मीडिया से बात करने का मौका नहीं मिला था, क्योंकि फिल्म के जो मेकर्स थे, वह मेरा लॉन्च अलग ढंग से करने वाले थे।' मीडिया ने मुझे कटरीना कैफ का लुक-अलाइक बना, सारा काम खराब कर दिया 'अब मीडिया तो मीडिया है। मीडिया को सबकुछ वक्त से पहले जानना होता है और उनके इस समय से जानने की वजह से मेरा सब कुछ काम खराब हो गया। मीडिया ने न्यूज़ में दे दिया कि फिल्म वीर में जो लड़की है वह कटरीना कैफ जैसी दिखती है और मेरा सारा काम खराब कर दिया। इस खबर से हुआ यह की दर्शकों में यह फीड कर दिया गया कि वीर में जो लड़की है, वह कटरीना जैसी दिखती है और इस तरह लोगों को मेरे बारे में अपनी खुद की ऑपिनियन बनाने का मौका ही नहीं दिया गया।' कटरीना कैफ के लुक-अलाइक होने की बात मेरे फेवर में नहीं हुई 'कटरीना कैफ की लुक-अलाइक की खबर ने मेरे फेवर में कोई काम नहीं किया। इस फिल्म इंडस्ट्री में जो भी लोग आते हैं, वह खुद की पहचान बनाने आते हैं, न कि किसी के शैडो के अंदर रहना चाहते हैं। अगर मैं इस बॉलिवुड इंडस्ट्री के बाहर की होती तो कटरीना कैफ के जैसी दिखने की बात सुनकर बहुत ज्यादा खुश होती क्योंकि वह बहुत ही खूबसूरत हैं और इतनी सुंदर महिला से खुद की तुलना लगता बहुत अच्छा भी लगता है। 11 साल से कटरीना कैफ लुक-अलाइक की इमेज से निकलने की कोशिश कर रही हूं 'मैं तो इन इंडस्ट्री की बन गई और मुझे अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी और अब जाकर 11 साल के बाद मैं जब मुझे यह लगा कि मैंने अपनी पहचान बना दी है, सबसे पहले आपने ही यह सवाल पूछ लिया कि अच्छा आप तो कटरीना की लुक-लाइक थीं जब आई थीं। मुझे लगता है यह मीडिया इस खबर से मेरा पीछा नहीं छूटने देगी, बाकी क्या ही बोलें।' कुछ लोग कहते हैं, मैं सनी लियोनी के जैसी दिखती हूं ज़रीन, चिढ़ और गुस्से के साथ जोर से हंसते हुए आगे कहती हैं, 'मुझे तो ऐसा लगता है कि मेरा तो यूनिवर्सल फेस हैं, मैं कई लोगों की तरह दिखती हूं। कोई बोलता है पूजा भट्ट की छवि है, कोई कहता है प्रीती जिंटा के जैसी है, कोई मुझे अमेंडा की तरह कहता है तो कोई सनी लियोनी के जैसे दिखती हो। अब मुझे यह समझ नहीं आता कि मैं कभी खुद की तरह क्यों नहीं दिखती हूं, बाकी लोगों की तरह क्यों दिख रही हूं सभी को।' कटरीना कैफ संग हुई मेरी तुलना नेगेटिव हो गई 'किस तरह के नुकसान हुए कटरीना के लुक-अलाइक कहने की वजह से ? इस सवाल के जवाब में जवाब में जरीन ने कहा, 'देखिए यही नुकसान हुए की इस फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी फिल्म मेकर किसी की लुक-लाइक के साथ बिल्कुल भी काम नहीं करना चाहता है। अब ऐसा भी तो नहीं था न कि कटरीना कैफ फिल्म इंडस्ट्री में वर्किंग टाइम पूरा हो चूका था। कटरीना तो आज भी सुपरस्टार हैं। स्नेहा उल्लाल को का लुक-अलाइक कह उस बेचारी का करियर बर्बाद किया गया 'उस समय कटरीना कैफ के साथ हुई मेरी तुलना काफी नेगेटिव हो गई। आप तो जानते हैं कि मुझसे पहले सलमान खान ने स्नेहा उल्लाल को भी लॉन्च किया था, उस बेचारी के टाइम पर उसको भी ऐश्वर्या राय बच्चन दिखती है, कहकर उसका काम भी खराब कर दिया था। जब मैं आई तो कटरीना दिखती है कहकर मेरा काम भी खराब कर दिया।' बॉलिवुड में कोई भी किसी का लुक-अलाइक होना पसंद नहीं करता 'इस तरह हमको हमारी खुद की छवि बनाने का मौका ही नहीं दिया गया। हमको, खुद को लोगो के सामने रखकर उन दर्शकों को हमें जज करने का मौका नहीं दिया गया, मौका मिलता तो लोग तय कर लेते कि यह लड़की कटरीना कैफ जैसी दिखती है या नहीं दिखती है। फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी लुक-अलाइक नहीं रहना चाहता है। जब मीडिया आपकी लुक-लाइक की इमेज बना देती है तो फिल्म मेकर्स के दिमाग में भी सवाल खड़े होते हैं।' भले टॉप की हिरोइन नहीं, लेकिन जहां भी हूं, अपने दम पर हूं 'मेरे जैसी लड़की के लिए कितना मुश्किल था यह सफर, एक तो मैं फिल्म इंडस्ट्री के बाहर से थी, कोई फ़िल्मी परिवार से थी नहीं कि इस लुक-अलाइक की इमेज के बाद भी मुझे फिल्म में काम मिलता रहता। इस वजह से इन 11 सालों में काफी स्ट्रगल रही है। अब मैं यह भी नहीं कह सकती कि मैं एकदम टॉप पर पहुंच गई हूं, लेकिन मैं जहां भी हूं खुद के दम पर हूं। अभी भी स्ट्रगल चल ही रहा है।' अमीषा पटेल आईं तो उनको नीलम जैसी कहा गया 'आप मीडिया वाले ऐसा बोलो न की कोई और मेरी तरह दिखती है, मैं ही क्यों सबकी तरह दिखती हूं। हमारी जो फिल्म इंडस्ट्री है उसमें लोगों को जब भी कोई नई लड़की या लड़का आता है, उसमें वह पहले से मौजूद सितारों की छवि देखने की कोशिश करते हैं। अब देखिए न अमीषा पटेल आई तो लोगों ने कहा कि वह नीलम की तरह दिखती हैं, लेकिन जब अमीषा आई थीं, तब तक नीलम ने फिल्मों से दूरी बना ली थी।' प्रीती जिंटा को अमृता सिंह के साथ कम्पेयर किया गया था 'जब प्रीती जिंटा आईं तो उनके बारे में कहा गया कि वह अमृता सिंह की तरह दिखती हैं, प्रीती जिंटा के करियर के साथ गलत नहीं हुआ क्योंकि जब प्रीती आईं तब तक अमृता सिंह ने ऐक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। मेरे समय में कटरीना बहुत ही ऐक्टिव होकर काम कर रही थीं, आज भी खूब काम कर रही हैं। हरमन बवेजा को भी रितीक रोशन का डुब्लिकेट कह काम खराब किया गया 'हरमन बवेजा के साथ भी ऐसा हुआ, उनको सभी ने रितीक रोशन का लुक-अलाइक कहा, हरमन बहुत ऐक्टिव होकर काम कर रहे थे, लेकिन बाद में काम खराब हुआ। अब ऐसा तो है नहीं कि मैं कटरीना कैफ की तरह दिखने की कोशिश या उनकी तरह बात करने की कोशिश कर रही हूं। मैं पूरी तरह से डिफरेंट अलग हूं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YyVQUl
https://ift.tt/2FLzuri

No comments:

Post a Comment